Breaking News: ओडिशा में सड़क पर दौड़ता मिनी-कॉन्फ्रेंस रूम
सरकार ने Toll Tax किया आधा, जानें किन रास्तों सफर हो गया सस्ता
आरवीएनएल को इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए दक्षिण मध्य रेलवे से 143.3 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला
मिर्जापुर-3 के एक साल पूरे, अली फजल ने किया मजेदार पोस्ट
बिहार की कानून-व्यवस्था पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- राज्यपाल को तुरंत करना चाहिए हस्तक्षेप
बिहार में लोगों को सुरक्षा देने में एनडीए सरकार ने निराश किया: राजेश राम
दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह बोले, 'उनका विभाग हर बीमारी से निपटने के लिए तैयार'
इस एक्ट्रेस के पिता को 2 हमलावरों ने मारी गोली, हालत काफी नाजुक, पोस्ट शेयर कर की ये अपील
'वो जो भी स्कोर बनाएंगे हम चेज कर लेंगे', दूसरे टेस्ट के बीच इंग्लैंड के खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए चयनकर्ताओं की नजरें खलील और उनादकट पर

विश्व कप के लिए अभी दो स्थान ही ऐसे बचे हैं, जिनमें खिलाड़ी तय नहीं किए गए हैं.

विश्व कप के लिए अभी दो स्थान ही ऐसे बचे हैं, जिनमें खिलाड़ी तय नहीं किए गए हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए चयनकर्ताओं की नजरें खलील और उनादकट पर

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए चयनकर्ताओं की नजरें खलील और उनादकट पर

24 फरवरी से भारत औऱ ऑस्ट्रलिया के बीच शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए शुक्रवार को बीसीसीआई चयन समिति की बैठक होगी जिसमें टीम का ऐलान किया जाएगा. ऐसी उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि इसके साथ भारतीय चयनकर्ता विश्व के लिए चयनित टीम के बचे हुए 2 स्थानों को भी भरने की कोशिश करेंगे. विश्व कप के लिए अभी दो स्थान ही ऐसे बचे हैं, जिनमें खिलाड़ी तय नहीं किए गए हैं. इनमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का एक स्थान भी शामिल है, जिसमें चयनकर्ता जयदेव उनादकट और खलील अहमद में से किसी एक पर अंतिम मुहर लगाना चाहेंगे.

Advertisment

भारतीय टीम 24 फरवरी से शुरू होने वाली सीरीज में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय और पांच वनडे खेलेगी. यह 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले विश्व कप से पहले भारतीय टीम की आखिरी सीरीज होगी.

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सीरीज से पता चलेगा कि ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से कौन खिलाड़ी विशेषज्ञ बल्लेबाज और दूसरे विकेटकीपर के रूप में इंग्लैंड जाएगा.

और पढ़ें: जोंटी रोड्स ने बताया कौन है दुनिया के बेस्ट फील्डर्स, यह भारतीय है नं 1 

केएल राहुल भी भारत ए की तरफ से इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो अच्छी पारियां खेलने के बाद तीसरे सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिए दौड़ में शामिल हो गए हैं. वनडे सीरीज से पहले दो टी20 मैच होंगे, जिनमें उपकप्तान रोहित शर्मा को विश्राम दिया जा सकता है ताकि वह वनडे के लिए तरोताजा होकर उतर सकें.

चयनकर्ताओं ने विश्व कप के लिए 13 खिलाड़ियों की पहचान कर ली है. इनमें विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल हैं. कप्तान कोहली और तेज गेंदबाजी के अगुआ बुमराह अंतिम ड्रेस रिहर्सल के लिए वापसी करेंगे.

चयनकर्ताओं के 16 या 17 खिलाड़ियों के ही चयन करने की उम्मीद है. अंतिम दो स्थानों के लिए कम से कम चार दावेदार मैदान में हैं और यह इस पर निर्भर करता है कि टीम प्रबंधन किस तरह का संयोजन चाहता है. तेज गेंदबाजी विभाग में बुमराह, शमी और भुवनेश्वर का होना तय है ऐसे में विविधता प्रदान करने के लिए चयनकर्ता टीम में बाएं हाथ के सीमर को रखना चाहेंगे.

और पढ़ें: IND vs AUS: क्या World Cup से पहले फिट हो पाएंगे जोश हेजलवुड? 

राजस्थान के युवा तेज गेंदबाज खलील ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand) में खेले थे और वह अच्छी दिशा में आगे बढ़ रहा है. उनादकत रणजी ट्रोफी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद फिर से दौड़ में शामिल हो गए हैं. उनकी अगुवाई में सौराष्ट्र रणजी फाइनल में पहुंचा था. उनादकत परिपक्व गेंदबाज हैं. वह अब पहले से अधिक विविधतापूर्ण और तेज गेंदबाज हैं. आईपीएल को ध्यान में रखें तो वह सबसे अनुभवी गेंदबाज भी हैं.

पंत और कार्तिक में से किसी एक का चयन करने के लिए चयनकर्ताओं को माथापच्ची करनी पड़ेगी. ये दोनों ही अच्छे फिनिशर है. पंत को तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में भी रखा जा सकता है. राहुल भी इस स्थान के लिए दौड़ में हैं. उन्हें टीम प्रबंधन का समर्थन भी हासिल है.

Source : News Nation Bureau

india vs australia India Australia Jaydev Unadkat Khaleel Ahmed India Australia ODIs
      
Advertisment