logo-image

एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 17 दिसंबर को एडिलेड में डे नाइट खेला जाएगा.

Updated on: 14 Dec 2020, 12:31 PM

सिडनी:

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सीन एबट भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हो गए हैं. वहीं हरफनमौला खिलाड़ी मोइसेज हेनरिक्स को टीम में शामिल किया गया है. एबट को डे नाइट के अभ्यास मैच में शनिवार को पिंडली में चोट लग गई थी. इसी कारण वह रीहैब में समय बिताएंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी. वो बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले टीम से जुड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 17 दिसंबर से पहले टीम इंडिया पर मंडराया बड़ा खतरा, टेंशन में कप्तान कोहली

हेनरिक्स को भारत के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में खेलना था लेकिन बुधवार को स्कैन में उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत देखी गई और इसलिए वह अभ्यास मैच से बाहर हो गए थे. 33 साल के इस खिलाड़ी ने हालांकि सोमवार को फिटनेस टेस्ट क्लीयर किया है और अब वह एडिलेड में टीम के साथ जुडेंगे.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया को चिंता में डाला, बोली ये बड़ी बात

हेनिरक्स चोटिल विल पुकोवस्की के स्थान पर टीम में आए हैं जो कनकशन के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. डेविड वॉर्नर भी पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनके स्थान पर मार्कस हैरिस को टीम में चुना गया है. पुकोवस्की और वॉर्नर की कोशिश 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में वापसी करने की है.