logo-image

IND vs AUS: इयान चैपल के सवाल पर सचिन तेंदुलकर का जवाब, जानें क्या कहा

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘टीम ने वास्तव में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) में जिस तरह का खेल दिखाया, वह लाजवाब था.’

Updated on: 10 Jan 2019, 02:58 PM

नई दिल्ली:

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बुधवार को ‘रन मशीन’ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) की ऑस्ट्रेलिया (Australia) में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में जीत में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जमकर तारीफ की. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भारतीय टीम की खेल शैली से भी प्रभावित दिखे और कहा कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में जिस तरह का खेल दिखाया, वह लाजवाब था. भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 2-1 से हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट सीरीज जीती.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘टीम ने वास्तव में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) में जिस तरह का खेल दिखाया, वह लाजवाब था.’

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) ने सीरीज में 521 रन बनाए जिसमें 3 शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं. सिडनी में उन्होंने 193 रन की पारी खेली. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) का सीरीज में प्रदर्शन बेजोड़ था.

और पढ़ें: BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का Schedule किया रिलीज, दिल्ली को भी मिली मेजबानी 

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, ‘मेरे लिए किसी एक पल को महत्वपूर्ण बताना मुश्किल है लेकिन मेरा मानना है कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) ने वास्तव में बेजोड़ प्रदर्शन किया. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) को लेकर कई तरह की बयानबाजी की गई थी जो कि उनके पक्ष में नहीं थी. उनमें उनके योगदान को कम करके आंका गया था. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) के अलावा हम गेंदबाजों के योगदान को नजरअंदाज नहीं कर सकते. गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया.’

'गॉड ऑफ क्रिकेट' के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, ‘कहीं न कहीं वह चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) थे जिन्होंने जीत के लिए ठोस नींव रखी जिसका अन्य बल्लेबाजों ने भी फायदा उठाया और रन बनाए. विराट ने दूसरे टेस्ट में रन बनाए. अंजिक्य रहाणे ने कुछ महत्वपूर्ण साझेदारियां की. इसके अलावा ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा इन सभी खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया. मयंक अग्रवाल ने करियर की शानदार शुरुआत की.’

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, ‘इसके बावजूद अगर मुझे किसी एक के योगदान पर अंगुली रखनी है तो वह चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) और उनके साथ तेज गेंदबाजों का योगदान है.’

और पढ़ें: IND vs AUS: वनडे पर फोकस एमएस धोनी और शिखर धवन ने नेट पर बहाया पसीना 

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) में 71 साल में पहली टेस्ट सीरीज जीत से युवा पीढ़ी प्रेरित होगी. 

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, ‘इस तरह के परिणाम वास्तव में महत्वपूर्ण होते हैं. मुझे अब भी याद है कि जब मैं 10 साल का था और क्रिकेट के बारे में ज्यादा नहीं जानता था लेकिन मुझे पता था कि भारत ने वर्ल्ड कप (1983) जीता है और वहां से मेरी क्रिकेट यात्रा शुरू हुई.’

गौरतलब है कि जहां भारत के दिग्गज खिलाड़ी भारतीय बल्लेबाजी की तारीफ कर रहे हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इयान चैपल कुछ अलग राय रखते हैं.

और पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की तारीफ के बांधे पुल 

उनकी नजर में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण है और फील्डिंग के लिहाज से भी यह टीम बेस्ट है. लेकिन चैपल का कहना है कि जहां तक बल्लेबाजी की बात है तो उन्होंने इससे बेहतर भारतीय टीम देखी हैं.

चैपल ने क्रिकइंफो के एक कार्यक्रम में एक टि्वटर यूजर के सवाल पर यह प्रतिक्रिया दी. चैपल ने कहा कि फास्ट बोलिंग और फील्डिंग के लिहाज से तो यह टीम बेस्ट कही जा सकती है लेकिन यह भारत की बेस्ट बैटिंग कॉम्बिनेशन वाली टीम नहीं है.