/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/07/IND-vs-AUS-10.jpg)
INDvAUS: ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद पीएम समेत इन दिग्गजों ने दी बधाई
भारत (India)ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीती. भारत (India)की ऑस्ट्रेलिया (Australia) में ऐतिहासिक जीत की पूर्व क्रिकेटरों और प्रशासकों ने टीम की जमकर तारीफ की. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली ऐतिहासिक जीत पर की बधाई दी.
भारत (India)की इस उपलब्धि पर टीम को बधाई देते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट किया, 'ऑस्ट्रेलिया (Australia) में भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत. इस सीरीज जीत के लिए टीम को बधाई. इस सीरीज में कई यादगार प्रदर्शन और टीम का मजबूत काम नजर आया. आने वाले मैचों के लिए टीम को शुभकामनाएं.'
पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) ने कहा, ‘भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की हार से उबरकर इस शानदार जीत के लिए बधाई. ऑस्ट्रेलिया (Australia) को उसकी सरजमीं पर हराना वास्तव में उल्लेखनीय उपलब्धि है. चेतेश्वर पुजारा और जसप्रीत बुमराह ने निरंतरता दिखाई. पूरी टीम की प्रतिबद्धता से मिली जीत.’
वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया (Australia) में इस ऐतिहासिक जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई. यह संपूर्ण टीम के प्रयासों का नतीजा है. खिलाड़ियों ने मैदान पर जो कुछ किया वह आनंद और संतुष्टि की असीम अनुभूति प्रदान करता है. आओ इस विशेष जीत का जश्न मनाएं.’
पूर्व धुरंधर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा, ‘भारतीय टीम को इस यादगार जीत के लिए बधाई. प्रत्येक भारतीय क्रिकेट प्रेमी को इस जीत पर बहुत गर्व होगा. टीम के प्रत्येक सदस्य ने विशेष प्रयास से यह परिणाम सुनिश्चित किया.’
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा, ‘मुझे इस टीम पर गर्व है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में सीरीज जीतने पर भारतीय टीम को बधाई. मैन ऑफ द सीरीज चेतेश्वर पुजारा भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ रहे. यह फॉर्म बरकरार रखो. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का जवाब नहीं.’
और पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी में इतिहास रचने के बाद कुछ इस अंदाज में BCCI ने दी टीम इंडिया को बधाई
टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा, ‘भारत (India)की ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टेस्ट सीरीज में पहली ऐतिहासिक जीत. भारतीय टीम का बेहतरीन प्रयास. यह भले ही बारिश में खत्म हो गया लेकिन इससे जश्न पर असर नहीं पड़ा. मुझे गर्व है.’
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट टीम को इतिहास रचने पर बधाई. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में पहली बार जीतना भारत (India)में सभी के लिए गौरवशाली क्षण है. चेतेश्वर पुजारा और पूरे भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को इस सीरीज में रोकना मुश्किल रहा. जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी करते हुए देखना रोमांचक रहा.’
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने कहा, ‘टीम को 2-1 से समाप्त हुई सीरीज जीत पर बधाई.’
सीओए प्रमुख विनोद राय (Vinod Rai) ने कहा, ‘भारतीय टीम के लिये शानदार ऐतिहासिक जीत. इसमें प्रत्येक सदस्य का योगदान रहा. मैं कप्तान, मुख्य कोच और टीम के प्रत्येक सदस्य को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं.’
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने 71 साल का सूखा समाप्त करते हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ उसी के घर में खेली गई टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है. भारत (India)और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था और ऐसे में भारत (India)ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.
और पढ़ें: ऐतिहासिक जीत के बावजूद धोनी से पीछे रह गए विराट कोहली, माही अभी भी नंबर वन
भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया (Australia) में उसी के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यह पहली जीत है और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली एशियाई टीम भी है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us