IND vs AUS, 4th Test: कप्तानी के सवाल को हंसी में टाल गए पैट कमिंस, दिया यह जवाब

मेलबर्न में हार के बाद शेन वॉर्न जैसे दिग्गज ने पैट कमिंस (Pat Cummins) की तारीफ करते हुए उन्हें भविष्य का कप्तान बताया था.

मेलबर्न में हार के बाद शेन वॉर्न जैसे दिग्गज ने पैट कमिंस (Pat Cummins) की तारीफ करते हुए उन्हें भविष्य का कप्तान बताया था.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS, 4th Test: कप्तानी के सवाल को हंसी में टाल गए पैट कमिंस, दिया यह जवाब

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins)

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने उन खबरों को हास्यास्पद बताया है, जिनमें उन्हें भविष्य के टेस्ट कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. पैट कमिंस (Pat Cummins) ने मौजूदा कप्तान टिम पेन की तारीफ करते हुए कहा कि वह इस समय शानदार काम कर रहे हैं. पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भारत के साथ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने दूसरी पारी में 27 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे जो कि करियर की उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है. इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी शानदार 63 रन बनाए थे. 

Advertisment

मेलबर्न में हार के बाद शेन वॉर्न जैसे दिग्गज ने पैट कमिंस (Pat Cummins) की तारीफ करते हुए उन्हें भविष्य का कप्तान बताया था. 

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पैट कमिंस (Pat Cummins) के हवाले से लिखा, ' मुझे लगता है कि इस समय ऐसी बाते करना हास्यस्पद है. हमारे पास पेन हैं जो इस समय शानदार काम कर रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्हें लंबे समय तक ऐसा करना है.'

और पढ़ें:  IND vs AUS, 4th Test: बल्लेबाजों के लिए जसप्रीत बुमराह को खेलना एक बुरे सपने के जैसा- ब्रैड हॉज 

पैट कमिंस (Pat Cummins) ने तीसरे टेस्ट मैच में 99 रन देकर कुल नौ विकेट लिए थे. अपने इस प्रदर्शन की बदौलत पैट कमिंस (Pat Cummins) आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. 

पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा, 'मेरा मानना है कि गेंदबाजी और जिस क्रम पर भी बल्लेबाजी करूं मै काफी व्यस्त हूं. इसलिए मुझे नहीं लगता कि इस समय में कप्तानी के लिए उपयुक्त हूं.' 

पैट कमिंस (Pat Cummins) ने हालांकि इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया कि तेज गेंदबाज कप्तान नहीं बन सकते हैं.

और पढ़ें: Big Bash league: टीम में वापसी को तैयार यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, BBL में मचा रहा धूम

उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि जोश हैजलवुड जैसे खिलाड़ी इस समय शानदार तरीके से उपकप्तानी की भूमिका निभा रहे हैं. जब भी वह मैदान में होते हैं तो हमेशा खेल के बारे में ही सोचते हैं.' 

Source : IANS

jasprit bumrah INDIA australia Sports Cricket Pat Cummins Mitchell Starc Sydney Test Josh Hazlewood Shane Warne
      
Advertisment