अभ्यास मैच में दम दिखाने को तैयार ऑस्ट्रेलियाई टीम, बोर्ड प्रेसिडेंट से मंगलवार को मुकाबला

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्मिथ की कोशिश इस अभ्यास मैच में अपनी टीम को परखने की होगी। वह देखना चाहेंगे की कौन से खिलाड़ी भारतीय परस्थितियों में बेहतर कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्मिथ की कोशिश इस अभ्यास मैच में अपनी टीम को परखने की होगी। वह देखना चाहेंगे की कौन से खिलाड़ी भारतीय परस्थितियों में बेहतर कर सकते हैं।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
अभ्यास मैच में दम दिखाने को तैयार ऑस्ट्रेलियाई टीम, बोर्ड प्रेसिडेंट से मंगलवार को मुकाबला

मैदान पर अभ्यास करती ऑस्ट्रेलियाई टीम (फोटो- पीटीआई)

भारत के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने सफर की शुरुआत बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ मंगलवार को चेन्नई के एम. चिदम्बरम स्टेडियम अभ्यास मैच खेलने उतरेगी।

Advertisment

स्टीवन स्मिथ की कप्तानी वाली टीम भारत के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर है।

टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में व्यस्त हैं। बोर्ड अध्यक्ष की टीम ज्यादा मजबूत नहीं है। टीम की कमान पंजाब के बल्लेबाज गुरकीरत सिंह मान के हाथों में है।

उनके अलावा श्रीवत्स गोस्वामी, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल और नीतीश राणा जैसे खिलाड़ी हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में गुरकीरत का औसत 44.58, नीतीश का 41.78 है जबकि श्रीवत्स का 32.52 है।

यह भी पढ़ें: टी-20 सीरीज के लिए लाहौर पहुंची वर्ल्ड इलेवन टीम, 8 साल बाद पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की रौनक

टीम में गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संदीप शर्मा पर होगी। वहीं, ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर पर सभी की नजरें होंगी। उन्होंने इसी साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेलते हुए अपनी स्पिन से सभी को प्रभावित किया था।

वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्मिथ की कोशिश इस अभ्यास मैच में अपनी टीम को परखने की होगी। वह देखना चाहेंगे की कौन से खिलाड़ी भारतीय परस्थितियों में बेहतर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मुश्किल में लालू, आयकर विभाग ने जब्त की दिल्ली-बिहार की दर्जनों संपत्तियां

साथ ही यह अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया को भारतीय हालात से वाकिफ होने का मौका देगा। कप्तान के अलावा सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, ग्लैन मैक्सवेल, एरॉन फिंच, बोर्ड एकादश के खिलाफ अपने बल्ले की धार को आजमाएंगे।

वहीं, जोस हाजलेवुड, नाथन कल्टर नाइल, एडम जाम्पा के पास अपनी तैयारी करने का यह बेहतरीन मौका है।

टीमें:

भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश: गुरकीरत सिंह मान (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, शिवम चौधरी, वॉशिंगटन संदुर, नीतीश राणा, गोविंदा पोद्दार, राहिल शाह, अक्षय कारनेवार, कुलवंत खेजरोलिया, कुशांग पटेल, अवेश खान, संदीप शर्मा

ऑस्ट्रेलिया: स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, एश्टन अगर, हिल्टन कार्टराइट, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, जेम्स फॉल्कनर, एरॉन फिंच, जोस हाजलेवुड, ट्रेविस हेड, ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा

यह भी पढ़ें: राफेल नडाल ने तीसरी बार जीता यूएस ओपन, देखिए तस्वीरें

HIGHLIGHTS

  • पांच वनडे मैचों की सीरीज और तीन टी-20 मैचों के लिए भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया
  • बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन टीम की कमान गुरकीरत सिंह मान के हाथों में, वॉशिंगटन सुंदर को भी मौका

Source : IANS

steve-smith Cricket india vs australia
      
Advertisment