/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/16/47-rahane.jpg)
अजिंक्य रहाणे (फाइल फोटो)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 सितंबर से शुरू हो रहे वनडे सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए बाहर हो चुके शिखर धवन की जगह अजिंक्य रहाणे को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है।
रोहित शर्मा ने शुक्रवार को इसके संकेत दिए। इस सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जाना है।
रोहित शर्मा ने कहा, 'हमारे पास मजबूत बेंच स्ट्रेंथ हैं। यह जरूर है कि शिखर की कमी महसूस होगी। वह जिस तरह की लय में थे, उनकी भूमिका बड़ी होती। चैम्पियंस ट्रॉफी से लेकर श्रीलंका दौरे तक उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा। लेकिन उनकी जगह लेने के लिए हमारे पास कई खिलाड़ी हैं।'
रोहित के मुताबिक, 'अजिंक्य रहाणे उनमें से एक हैं। उनका प्रदर्शन वेस्टइंडीज में अच्छा रहा था और वह 'मैन ऑफ द सीरीज' थे। वह कभी भी यह रोल निभा सकते हैं।'
यह भी पढ़ें: लाहौर टी-20: वर्ल्ड इलेवन को 33 रन से हराकर पाकिस्तान ने जीती सीरीज
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को बताया था कि धवन अपनी पत्नी की तबीयत खराब होने की वजह से पहले तीन मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
लोकेश राहुल को ओपनर की भूमिका दिए जाने की संभावना पर रोहित ने कहा कि उनकी दावेदारी को लेकर पहले ही चीजें साफ हैं।
रोहित शर्मा ने कहा, 'मुझे लगता है कि कोच और कप्तान दोनों ने हर खिलाड़ी का रोल साफ कर दिया है। श्रीलंका दौरा शुरू होने से पहले कप्तान ने कहा था कि वह लोकेश राहुल को नंबर-4 पर देखते हैं।'
रोहित के मुताबिक, 'सलामी बल्लेबाज के तौर पर रहाणे एक विकल्प हो सकते हैं लेकिन यह कहने के बावजूद आपकी टीम में इतनी प्रतिभा है कि कोई भी खिलाड़ी किसी भी स्थान पर खेल सकता है। यह कप्तान और कोच के लिए राहत की बात है।'
यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग का सनसनीखेज खुलासा, बीसीसीआई में सेटिंग नहीं होने की वजह से कोच नहीं बना
HIGHLIGHTS
- पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण नहीं खेल रहे हैं शिखर धवन
- रोहित शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए रहाणे को सलामी बल्लेबाज की भूमिका मिलने का दिया संकेत
- 17 सितंबर को चेन्नई में खेला जाना है पहला वनडे, पांच मैचों की सीरीज
Source : News Nation Bureau