Advertisment

IND vs AUS: टीम इंडिया की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन, जानें कौन करेगा ओपनिंग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला गुरुवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सुबह 9 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा.

author-image
Satyam Dubey
New Update
India vs Australia 1st Teat in Nagpur

India vs Australia 1st Teat in Nagpur ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

india vs Australia 1st Tesr in Nagpur: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला गुरुवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सुबह 9 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा. मेहमान के साथ ही मेजबान टीम भी इस मुकाबले के लिए तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम है. क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यह सीरीज जीतनी ही होगी. आइए जानते हैं कि रोहित शर्मा पहले मैच के लिए किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर आ सकते हैं. 

केएल राहुल को बेंच पर बैठना पड़ सकता है

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो सलामी बल्लेबाज के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. हो सकता है कि उपकप्तान केएल राहुल को बेंच पर बैठना पड़ जाए. क्योंकि गिल मौजूदा वक्त में काफी शानदार लय में हैं. हाल में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवरों के खेल में बेहतरीन बल्लेबाजी की है. इसके अलावा केएल राहुल की गैर मौजूदगी में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी ओपनिंग की है. ऐसे में शुभमन गिल के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना ज्यादा है. 

विराट और पुजारा बनेंगे बल्लेबाजी की रीढ़

नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से खूब रन निकले हैं. बीजीटी में वह सबसे ज्यादा 1893 बनाए हैं. इसके साथ ही उनके बल्ले से पांच शतक और 10 अर्धशतक भी निकल चुका है. नंबर चार पर टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. टेस्ट में वह इसी नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. विराट कोहली के बल्ले से भी बीजीटी में रनों की बरसात होती है. वह इस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. उनके बल्ले से इस ट्रॉफी में अब तक 1682 रन निकला है. 

सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं डेब्यू 

नंबर पांच सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. अगर रोहित शर्मा उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल करेगें तो नागपुर में खेले जाने वाले मैच में वह टेस्ट डेब्यू करेंगे. वह इस वक्त अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे हैं. नंबर छह पर रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. नंबर सात पर श्रीकर भरत बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. गेंदबाजों की बात करें तो आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं. अब देखना है कि कप्तान रोहित शर्मा इसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे या फिर कुछ बदलाव करेंगे.   

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कोहली-पुजारा का जलवा, ऐक्टिव प्लेयर्स में कोई नहीं कर पाया ऐसा

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली , सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, श्रीकर भरत, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज,मोहम्मद शमी. 

india vs australia playing eleven India vs Australia Playing XI Team India Playing XI ind-vs-aus india playing xi india vs australia
Advertisment
Advertisment
Advertisment