IND vs AUS: टीम इंडिया की बखिया उधेड़ने के बाद डेविड वॉर्नर का बड़ा बयान, विराट सेना सन्न

वार्नर ने अपने कप्तान एरॉन फिंच के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 256 रन जोड़कर आस्ट्रेलिया को भारत पर 10 विकेट से जीत दिलाई.

वार्नर ने अपने कप्तान एरॉन फिंच के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 256 रन जोड़कर आस्ट्रेलिया को भारत पर 10 विकेट से जीत दिलाई.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
IND vs AUS: टीम इंडिया की बखिया उधेड़ने के बाद डेविड वॉर्नर का बड़ा बयान, विराट सेना सन्न

डेविड वॉर्नर( Photo Credit : https://twitter.com)

बेहतरीन शतकीय पारी खेल आस्ट्रेलिया को मंगलवार को भारत के खिलाफ 10 विकेट से एकतरफा जीत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा है कि उनके अंदर हमेशा से रनों की भूख रही है. वार्नर ने अपने कप्तान एरॉन फिंच के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 256 रन जोड़कर आस्ट्रेलिया को भारत पर 10 विकेट से जीत दिलाई. वार्नर को उनकी नाबाद 128 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. फिंच ने भी नाबाद 110 रन बनाए.

Advertisment

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामला: अदालत ने 20 जनवरी तक फैसला टाला

पुरस्कर मिलने के बाद वार्नर ने कहा, "मेरे अंदर शुरू से ही रनों की भूख है. हमारे गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन कर भारत को 255 रनों पर रोक बड़ा काम किया. हम सिर्फ पावरप्ले को बचाना चाहते थे. हमने अच्छी शुरुआत की और अंत अच्छा करने में सफल रहे. हमारी कोशिश स्ट्राइक रोटेट करने और बीच में मौका मिलने पर बाउंड्री लगाने की थी. हम जानते थे कि अगर हम आखिर तक टिके रहे तो मैच जीत जाएंगे."

Source : IANS

Sports News david-warner Cricket News India vs Australia ODI series Aaron Finch ind-vs-aus india vs australia mumbai odi India Vs Australia Oneday Series
Advertisment