/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/07/Rohit-Sharma-and-MS-Dhoni-15.jpg)
INDvAUS: ODI दौरे पर ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए एमएस धोनी, रोहित शर्मा
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सहित भारतीय वनडे टीम के सदस्य शनिवार से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज के लिये सोमवार को रवाना हो गए. बीसीसीआई (BCCI) अधिकारी ने पुष्टि की कि खिलाड़ियों ने दोपहर को फ्लाइट पकड़ी. ऑलराउंडर केदार जाधव (Kedar Jadhav) वनडे टीम का हिस्सा हैं, उन्होंने रवानगी से पहले महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की.
केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने ट्वीट किया, ‘महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) रवाना.’
Off to Australia 🇦🇺 with @msdhoni@ImRo45pic.twitter.com/lTFaeEwG2Y
— IamKedar (@JadhavKedar) January 7, 2019
और पढ़ें: INDvAUS: ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत के बाद रवि शास्त्री ने दिया गावस्कर को जवाब, कही यह बड़ी बात
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन वह अपने बच्ची के जन्म के बाद मुंबई वापस आ गए थे.
भारत ने टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 2-1 से मात दी और पहली बार उसकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज सीरीज जीतकर इतिहास रचा. अब दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी जो शनिवार से शुरू हो रही है.
यह आंकड़ा 3-1 हो सकता था, लेकिन मैच के चौथे टेस्ट मैच का पांचवां दिन बारिश की भेंट चढ़ गया और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. भारतीय टीम ने 71 साल के दौरान करीब 13 कप्तानों के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया (Australia) का दौरा किया लेकिन उसे जीत के पोडियम तक विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहुंचाया है.
और पढ़ें: Watch Video: जीत के बाद थिरकी विराट सेना, देखें चेतेश्वर पुजारा का मजेदार स्टेप
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को उसी के घर में हराने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. वह ऐसा करने वाले पहले एशियाई कप्तान भी बन गए हैं.
Source : News Nation Bureau