IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा जबरदस्त झटका, चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

केन चोट को ठीक करने के लिए अपने देश वापस लैटेंगे और आने वाले दिनों में हम उनके स्वस्थ होने की प्रक्रिया पर ध्यान रखेंगे.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा जबरदस्त झटका, चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

image: icc

भारत के खिलाफ आगामी पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए चोटिल केन रिचर्डसन के स्थान पर तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है. रिचर्डसन को टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी थी जिससे वह उबर नहीं पाए और वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए. टाई अब वनडे सीरीज के लिए मेहमान टीम का हिस्सा होंगे. 'क्रिकइंफो' के अनुसार, 24 फरवरी को हुए टी-20 मैच से पहले हैदराबाद में प्रशिक्षण के दौरान रिचर्डसन को चोट लगी जिसके कारण वह मुकाबले में भी नहीं खेल पाए.

Advertisment

ये भी पढ़ें- निशानेबाजी विश्व कप: भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक, मनु-सौरभ की जोड़ी ने जीता GOLD

ऑस्ट्रेलिया के फिजियो डेविड बीकली ने कहा, "केन ने विशाखपट्टनम में हुए टी-20 मैच से पहले ट्रेनिंग के दौरान शरीर के बाएं हिस्से में दर्द की शिकायत की थी. दुर्भाग्यवश वह इस दौरे के अन्य मैचों में खेलने के लिए ठीक नहीं हो पाए. केन चोट को ठीक करने के लिए अपने देश वापस लैटेंगे और आने वाले दिनों में हम उनके स्वस्थ होने की प्रक्रिया पर ध्यान रखेंगे." आस्ट्रेलिया फिलहाल दो मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे है.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: महिला का गैंगरेप करने के बाद हत्या, 16, 19, 20 और 23 साल के चार दरिंदे गिरफ्तार

बता दें कि आज शाम 7 बजे से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और दूसरा मैच खेला जाएगा. यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. विशाखापट्टनम में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया था.

Source : IANS

Andrew Tye ind-vs-aus india vs australia Kane Richardson India Vs Australia Oneday Series
      
Advertisment