IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह ने बताया पर्फेक्ट यॉर्कर का राज

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने क्रिकबज से बात करते हुए बताया की उनकी गेंदबाजी की सबसे मजबूत कड़ी यॉर्कर पर आखिर कैसे उन्होंने पकड़ बनाई.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह ने बताया पर्फेक्ट यॉर्कर का राज

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह ने बताया पर्फेक्ट यॉर्कर का राज

भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए आ रही है और इसको लेकर शुक्रवार को बीसीसीआई (BCCI) की चयन समिति की बैठक होने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो चयन समिति की इस बैठक में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी लगभग तय है, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया (Australia) -न्यूजीलैंड दौरे पर आराम दिया गया था. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय अपने करियर की ऊंचाइयों को छू रहे हैं.

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने क्रिकबज से बात करते हुए बताया की उनकी गेंदबाजी की सबसे मजबूत कड़ी यॉर्कर पर आखिर कैसे उन्होंने पकड़ बनाई.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा, 'मैं बचपन में टेनिस बॉल से खेलता था. इस गेंद से आप सिर्फ एक तरह की गेंद ही कर सकते हैं. उसमें लेंथ तो आपके हिसाब से होती है, लेकिन बाउंसर नहीं होता. उस वक्त मैं शौकिया खेलता था, लेकिन बाद में जब प्रफेशनली खेलने लगा तो इस बात का अहसास हुआ. गेंद पर कंट्रोल पाने के लिए आपको कठीन परिश्रम तो करना ही पड़ता है. मैंने वैसा ही किया. अब लाइन-लेंथ और बाउंस पर बेहतर कंट्रोल है.'

और पढ़ें: World Cup मे भारत पर जीत दर्ज करेगा पाकिस्तान, धोएगा हार का कलंक 

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बताया कि उन्हें हमेशा से ही तेज गेंदबाजी पसंद थी.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा,'जब मैं बच्चा था और टीवी पर क्रिकेट देखता था तब भी मुझे तेज गेंदबाजी ही पसंद आती थी. इस दौरान बल्लेबाजों की ओर से बनाए गए बड़े-बड़े स्कोर और लगाए गए चौके-छक्के मुझे आकर्षित नहीं कर पाए.'

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से जब उनके ओनोखे एक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरी किसी को कॉपी करने में रुचि नहीं थी. मेरे साथ कभी फैन बॉय मोमेंट जैसे कुछ नहीं रहा.'

और पढ़ें: DDCA के मुख्य चयनकर्ता अमित भंडारी के साथ मारपीट मामले में मुख्य आरोपी पर लगा आजीवन बैन 

गौरतलब है कि साल 20118 में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की और पहला शिकार एबी डि विलियर्स को बनाया. आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मेलबर्न टेस्ट में 9 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया (Australia) में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत के गवाह बने.

Source : News Nation Bureau

ab de villiers jasprit bumrah Bumrah mumbai-indians Dennis Lillee Jeff Thomson bharat arun Shane Bond Keaton Jennings icc champions trophy
      
Advertisment