logo-image

IND vs AUS: उमेश यादव के बचाव में उतरे जसप्रीत बुमराह, कही यह बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ शुरुआती टी20 के अंतिम ओवर में उमेश 14 रन का बचाव नहीं कर सके. वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी से केवल दो रन दिए और भारत को मैच में वापसी कराई.

Updated on: 25 Feb 2019, 05:05 PM

नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में उमेश यादव को मिली हार के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने उमेश यादव का बचाव किया है. दरअसल मैच के आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को जीत के लिए 14 रन की जरूरत थी जिसे तेज गेंदबाज उमेश यादव बचा पाने में नाकामयाब रहे. उमेश यादव की नाकामयाबी को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने बुरी तरह से ट्रोल किया. इसके बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आलोचनाओं से घिरे उमेश यादव (Umesh Yadav) का बचाव करते हुए कहा कि कोई दिन ऐसा भी होता है जब अंतिम ओवर में गेंदबाजी की रणनीति कारगर नहीं हो पाती.

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ शुरुआती टी20 के अंतिम ओवर में उमेश 14 रन का बचाव नहीं कर सके. वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी से केवल दो रन दिए और भारत को मैच में वापसी कराई. इससे उमेश को अंतिम ओवर में 14 रन का बचाव करके ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 127 रन के लक्ष्य तक पहुंचने से रोकना था.

उमेश के अंतिम ओवर में बारे में पूछने पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सीनियर साथी का बचाव करते हुए कहा, ‘ऐसा हो जाता है, किसी भी हालात में अंतिम ओवर में गेंदबाजी करना हमेशा मुश्किल होता है. यह दोनों तरफ जा सकता है और कभी कभार तो इसमें आधी-आधी संभावनाएं ही होती हैं.’

और पढ़ें: IND vs AUS: ग्लेन मैक्सवेल ने बताया आखिर कैसे मिलेगी विश्व कप की ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह 

उन्होंने कहा, ‘आप अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करते हो और आप अपनी रणनीति में स्पष्ट होते हो. कुछ दिन तो यह कारगर होता है और कई दिन यह कामयाब नहीं हो पाता. इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम मैच का अंत अपने पक्ष में करना चाहते थे लेकिन यह नहीं हो सका तो कोई बात नहीं.’

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा कि टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पास यह चीज फायदेमंद थी कि उन्हें पता था कि उन्हें क्या करना है क्योंकि उनके सामने लक्ष्य था जबकि भारतीय टीम पारी को प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाने में लगी रही.

और पढ़ें: IND vs ENG: मिताली सेना के इंग्लैंड को हरा रचा इतिहास, 2-0 से जीती सीरीज 

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा, ‘जब आपके सामने लक्ष्य होता है तो यह थोड़ा अलग होता है. यह छोटा लक्ष्य था, इसलिये एक बाउंड्री लगाने के बाद आपको ज्यादा जोखिम उठाने की जरूरत नहीं थी. लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए हम चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने की कोशिश कर रहे थे इसलिए शायद यह थोड़ा अलग था. वे बाउंड्री लगाने के बाद स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे.’