logo-image

World Cup जीतने का मुख्य दावेदार है भारत, बुमराह सबसे खतरनाक गेंदबाज

जैसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिये अपने इंटरव्यू में बताया है कि उनके अनुसार भारतीय आक्रमण बहुत ज्यादा संतुलित है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कुछ निश्चित कारण से आराम दिया गया है लेकिन उनका आक्रमण फिर भी काफी अच्छा है.

Updated on: 16 Jan 2019, 05:15 PM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व तेज गेंदबाज जैसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) को लगता है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अगुवाई वाला मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण भारत को आगामी आईसीसी विश्व कप में मेजबान इंग्लैंड के साथ प्रबल दावेदारों में से एक बनाता है. जैसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिये अपने इंटरव्यू में बताया है कि उनके अनुसार भारतीय आक्रमण बहुत ज्यादा संतुलित है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कुछ निश्चित कारण से आराम दिया गया है लेकिन उनका आक्रमण फिर भी काफी अच्छा है.

जैसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने कहा, ‘‘हर कोई अलग अलग तरह की गेंदबाजी करता है और आप इसमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भी जोड़ दीजिये तो वे विश्व कप में चुनौती पेश करने के लिये बेहतर स्थान पर मौजूद हैं. मुझे लगता है कि इंग्लैंड निश्चित रूप से प्रबल दावेदार है लेकिन भारत भी इसमें पीछे नहीं है.’

जैसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की विशेष तारीफ की और कहा कि इस गेंदबाज का गैर पारंपरिक गेंदबाजी एक्शन उसे अन्य गेंदबाजों से अलग बनाता है.

और पढ़ें: IND vs AUS: आज भी भारत के सबसे अच्छे फिनिशर है महेंद्र सिंह धोनी- जैसन गिलेस्पी 

43 साल के इस पूर्व तेज गेंदबाज जैसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने कहा, ‘मुझे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को गेंदबाजी करते हुए देखना पसंद आता है. वह धीरे धीरे चलता हे लेकिन जब वह क्रीज पर आता है तो उसका एक्शन तेज तर्रार होता है. वह अच्छी रफ्तार से गेंदबाजी करता है, बल्लेबाज को परेशान करता है और वह अपनी रफ्तार में काफी बदलाव भी कर सकता हैं वह बहुत ही शानदार गेंदबाज है.’ 

जैसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने कहा, ‘उसका एक्शन बेहतरीन है. वह गेंद फेंकते हुए पैर आगे करता है, उसकी बांह का एक्शन जरा देर से होता है. वह आपको स्लिंग शाट फेंकता है. इससे ही रफ्तार बनती है. लेकिन आपको ऐसा करने के लिये मजबूत होने की जरूरत है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मजबूत है और टेस्ट क्रिकेट में लंबे स्पैल फेंकने के लिये फिट है. वह टेस्ट में हमेशा अपनी रफ्तार बनाये रखता है और यही चीज उसे बेहतरीन गेंदबाज बनाती है.’

और पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में धोनी ने लिया अवैध रन, वायरल वीडियो पर फैन्स का गुस्सा फूटा

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 1-1 से बराबरी चल रही हैं और निर्णायक मैच शुक्रवार को मेलबर्न में खेला जायेगा.

ऑस्ट्रेलियाई टीम जनवरी 2017 के बाद पहली वनडे श्रृंखला जीतने पर निगाह लगाये है और जैसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने कहा कि युवाओं के लिये यह बेहतरीन मौका है.

और पढ़ें: फुटबॉल के मैदान पर अब नहीं दिखेगा इस भारतीय खिलाड़ी का जलवा, लिया संन्यास 

जैसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने कहा, ‘निश्चित रूप से उन्हें बल्लेबाजी और गेंदबाजी में दो अहम खिलाड़ियों की कमी खल रही हैं लेकिन विश्व कप में टीम बहुत अलग दिखायी देगी. इसलिये इन खिलाड़ियों के लिये यह शानदार मौका होगा और साथ ही चयनकर्ताओं के लिये भी कि वे दबाव भरे हालात में अलग विकल्प देखें.’