IND vs AUS Indore Test: 'हममें जज्बा नहीं था..', इंदौर टेस्ट में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का छलका दर्द

रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘जब आप चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेल रहे होते हैं तो एक ही जगह पर गेंदबाजी कर आप दबाव बना सकते हैं. हमने उनके गेंदबाजों को एक जगह गेंदबाजी करने दी. उनके गेंदबाजों को भी श्रेय मिलना चाहिए, खासकर नाथन लायन को. हमें कोशिश करनी थी और

author-image
Roshni Singh
New Update
rohit sharma captaincy test

Rohit Sharma( Photo Credit : Social Media)

India vs Australia 3rd Test: इंदौर टेस्ट (Indore Test) में टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है. चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद कंगारू टीम ने तीसरे टेस्ट में जोरदार वापसी करते हुए टीम इंडिया को 9 विकेट से मात दी है. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में भी एंट्री मार ली है. इंदौर टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि उनकी टीम ने वह वह जज्बा नहीं दिखाया जो उन्हें दिखाना चाहिए था. 

Advertisment

'हमें जज्बा दिखाना चाहिए था'

रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘जब आप चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेल रहे होते हैं तो एक ही जगह पर गेंदबाजी कर आप दबाव बना सकते हैं. हमने उनके गेंदबाजों को एक जगह गेंदबाजी करने दी. उनके गेंदबाजों को भी श्रेय मिलना चाहिए, खासकर नाथन लायन को. हमें कोशिश करनी थी और दिखाना था, लेकिन मुझे लगता है कि हम ऐसा नहीं कर सके.’ लायन ने पहली पारी में 3 विकेट और दूसरी पारी में 64 रन देकर 8 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित की. 

रोहित ने कहा, ‘आपको एक असामान्य नतीजे वाला मैच मिल सकता है जहां चीजें आपके मुताबिक नहीं होती है. लेकिन फिर भी आपको खिलाड़ियों को एकजुट कर हौसला बढ़ाने की जरूरत होती है.’ उन्होंने कहा, ‘हम चाहते थे कि कुछ खिलाड़ी क्रीज पर समय बिताए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हम थोड़े पीछे रह गए और हमने खुद को उस तरह से लागू नहीं किया, जैसा हम चाहते थे.’ 

यह भी पढ़ें: Nathan Lyon Story: कभी मैदान में घास काटने वाला खिलाड़ी बना एशिया में सबसे सफल विदेशी गेंदबाज

अभी अहमदाबाद टेस्ट के बारे में सोचना शुरू नहीं किया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच के बारे में रोहित ने अभी सोचना शुरू नहीं किया है. उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से तो हमने अब तक इसके बारे में (अहमदाबाद टेस्ट) नहीं सोचा है. हमने अभी इस टेस्ट को समाप्त किया है इसलिए हमें फिर से एकजुट होने और प्रयास करने की हमें यह समझने की जरूरत है कि एक टीम के रूप में सुधार करना होगा.’ 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: इंदौर में पहली बार टेस्ट मैच हारी टीम इंडिया, नहीं हुआ था कभी ऐसा

Border Gavaskar Trophy 2023 ravindra jadej india vs australia indore test nathan lyon भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Rohit Sharma ind-vs-aus india vs australia indore test इंदौर टेस्ट Border Gavaskar Trophy rohit sharma indore test टीम इंडिया नाथन लायन रोहित शर्मा
      
Advertisment