Advertisment

IND vs AUS: जानें एडिलेड में भारत की जीत पर क्या बोले बैटिंग कोच संजय बांगर

कोच संजय संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने कहा कि टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में जैसा खेल दिखाया, वह उससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद इन बल्लेबाजों से करते हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
संजय बांगर ने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को जमकर सराहा, बोले- किसी भी लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar)

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में 31 रनों से जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) को भारत की ओर से जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उसकी दूसरी पारी 291 रनों पर समाप्त कर मेजबान टीम को 31 रनों से हरा दिया. भारत की इस जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने कहा कि भारत को इस मैच से काफी कुछ सीखने को मिला है. अगर भारत को भविष्य में जीत सुनिश्चित करनी है तो टीम के निचले क्रम को बल्लेबाजी में और अधिक योगदान देने की जरूरत है.

कोच संजय संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने कहा कि टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में जैसा खेल दिखाया, वह उससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद इन बल्लेबाजों से करते हैं. संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही.

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दूसरी पारी में 307 रनों के स्कोर में भारतीय टीम के लिए निचले क्रम के बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन (5), इशांत शर्मा (0), मोहम्मद शमी (0) और जसप्रीत बुमराह (0) केवल पांच रन ही जोड़ पाए.

और पढ़ें: IND vs AUS: 70 साल में पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया में बनाई बढ़त, 31 रनों से हराया

संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने कहा, 'हमें निचले क्रम के बल्लेबाजों से कम से कम 25 रनों की उम्मीद थी. हमें इस क्षेत्र में सुधार करना है. आशा है कि निचले क्रम के बल्लेबाज, खासकर नौ, दस व ग्यारह नंबर के बल्लेबाज इस मैच की तुलना में आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे.'

बल्लेबाजी कोच ने चेतेश्वर पुजारा (71) और अजिंक्य रहाणे (70) की अर्धशतकीय पारियों की प्रशंसा करते हुए कहा, 'पहले दिन के पहले सत्र की तुलना में यह सत्र शानदार था. हमने पहले दिन के पहले सत्र में अपने चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन पुजारा ने इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी की.'

और पढ़ें: IND vs AUS: भारत की जीत के साथ ऋषभ पंत ने बनाया यह खास रिकॉर्ड, बनें पहले भारतीय विकेटकीपर 

संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने कहा, 'पुजारा ने स्वयं कहा है कि यह उनकी सबसे बेहतरीन पारियों में से एक है और मैं इस बात से खुश हूं कि दूसरी पारी में भी टीम के लिए उन्होंने अहम योगदान दिया. उन्होंने सभी बाधाओं को पार कर वह स्कोर हासिल किया है, जो हर बल्लेबाज हासिल करना चाहता है.'

Source : News Nation Bureau

Adelaide Cheteshwar pujara sanjay bangar 1st Test india vs australia Ajinkya Rahane
Advertisment
Advertisment
Advertisment