भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) के बीच पर्थ टेस्ट में काफी बहस हुई थी. दोनों खिलाड़ी मैच के तीसरे और चौथे दिन एक-दूसरे से उलझते हुए देखे गए थे. लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने साफ कर दिया है कि वह मेलबर्न टेस्ट में टिम पेन (Tim Paine) के साथ किसी तरह का विवाद नहीं चाहते हैं. भारत ने बुधवार से मेलबर्न में शुरू होने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच के लिए अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को बाहर कर दिया है. लोकेश राहुल और मुरली विजय के साथ ही तेज गेंदबाज उमेश यादव को अंतिम 11 में शामिल नहीं किया गया है. बीसीसीआई ने सोमवार सुबह ही ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. इन तीनों के स्थान पर मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा को जगह दी गई है.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, 'एक टीम के नाते आप 2-0 से आगे हों या फिर 1-0 से पीछे. पहले जो हुआ है उसका भविष्य के संदर्भ में कोई महत्ता नहीं है.'
विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि तो हमें अभी की बात करनी चाहिए. हमें लगातार अच्छा क्रिकेट खेलना है और परिस्थितियों को खुद पर हावी नहीं होने देना है.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार को टीम की घोषणा से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि टीम की कोशिश लगातार अच्छा क्रिकेट खेलते रहने की है. उन्होंने कहा कि जब तक सब सीमाओं के भीतर हो तब तक इसमें कोई बुराई नहीं है.
और पढ़ें: Ranji Trophy, Round 7, Day 3, Roundup: विकास के धमाल से जीती दिल्ली, पढ़ें दिन भर का हाल
विराट कोहली (Virat Kohli) ने पर्थ टेस्ट में शानदार शतक लगाया था लेकिन वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए थे. इतना ही नहीं जब एक विवादस्पद कैच पर उन्हें आउट दिया गया था तब उन्होंने दर्शकों का अभिवादन स्वीकार नहीं किया था, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था. पर्थ में भारतीय कप्तान और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के बीच काफी बहस हुई थी लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि वह टिम पेन (Tim Paine) के साथ मेलबर्न में किसी तरह के विवाद में नहीं फंसना चाहते.
उन्होंने कहा, 'दोनों टीमों में जुनून है. और दोनों टीमें जीतना चाहती हैं. बेशक, मैदान पर ऐसी चीजें होती रहती हैं. जब तक लाइन न क्रॉस की जाए तब तक कोई समस्या नहीं है.'
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जो हुआ उसे मैं और टिम पेन (Tim Paine) अच्छी तरह समझते हैं. हम बेवजह के किसी विवाद में नहीं फंसना चाहते. हम अपनी टीम का अच्छी तरह नेतृत्व करना चाहते हैं. हम दोनों अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं. दर्शक भी यही देखना पसंद करते हैं.'
और पढ़ें: YearEnder 2018: 5 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने इस साल क्रिकेट को कहा अलविदा
पर्थ टेस्ट में जीत के बाद भी ऑस्ट्रेलिया (Australia)ने अपने अंतिम एकादश में बदलाव किया है. कंगारू टीम ने ऑलराउंडर मिशेल मार्श को बुलाया है. उन्हें पीटर हैंड्सकॉम्ब के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने पिछली चार पारियों में 68 रन ही बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने कहा, 'टीम में न चुने जाने पर पीटर जरूर निराश होंगे. उन्होंने चयनकर्ताओं से जरूर बात की होगी. उन्हें कुछ चीजों में सुधार के लिए कहा गया है और वह उन्हें सुधारने के लिए तैयार हैं.'
Source : News Nation Bureau