Ind Vs Aus: भारतीय टीम के पास टी 20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आने का मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली तीन मैचों की सीरीज में यदि भारत ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हरा देती है तो वह टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली तीन मैचों की सीरीज में यदि भारत ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हरा देती है तो वह टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Ind Vs Aus: भारतीय टीम के पास टी 20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आने का मौका

भारतीय क्रिकेट टीम (फाइल फोटो)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली तीन मैचों की सीरीज में यदि भारत ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हरा देती है तो वह टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। भारत अभी आईसीसी टी20 रैंकिंग में 116 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। न्यूजीलैंड की टीम 125 अंको के साथ पहले स्थान पर बरकरार है।

Advertisment

वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम 110 अंको के साथ सातवें स्थान पर हैं। खिलाफ सीरीज 3-0 से जीतने पर उसे 6 अंक मिलेंगे।

द. अफ्रीका के भी 110 अंक है, लेकिन दशमलव की गणना में बेहतर होने की वजह से वह छठे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया ने यदि सीरीज में भारत को 3-0 से हरा दिया तो उसे 10 अंक मिलेंगे और वह 120 अंकों के साथ तीसरे क्रम पर पहुंच जाएगी।

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 13 टी20 मैच खेले गए जिनमें से भारत ने 9 और ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच जीते। इनके बीच हुए पिछले 6 मैच भारत ने जीते। भारत में अभी तक इनके बीच तीन टी20 मैच खेले गए और तीनों में भारत विजयी रहा है।

और पढ़ेंः Ind Vs Aus: रांची टी-20 में वनडे की सफलता दोहराना चाहेगा भारत

Source : News Nation Bureau

ind-vs-aus india vs australia ICC T20 Ranking india team india on second spot
      
Advertisment