IND vs AUS: जब एमएस धोनी ने कहा- बॉल ले लो नहीं तो बोलेंगे संन्यास ले रहा, देखें वीडियो
दरअसल महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक ही संन्यास ले लिया था जिस कारण क्रिकेट फैन्स को अक्सर लगता है कि वह एकदिवसीय क्रिकेट में भी कुछ ऐसा कर खलबली मचा सकते हैं, इसीलिए उनकी हर एक गतिविधि पर कुछ ज्यादा ही ध्यान बना रहता है.
INDvAUS: जब एमएस धोनी ने कहा- बॉल ले लो नहीं तो बोलेंगे संन्यास ले रहा
बल्ले से अपनी फॉर्म वापस पा कर भारत को ऑस्ट्रेलिया (Australia) में पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीताने वाले अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के रिटायरमेंट पर सवाल उठाने वालों के लिए उनका यह प्रदर्शन बड़ा जवाब था. हालांकि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने मेलबर्न में मैच जिताने के बाद कुछ ऐसा किया जिससे उनके आलोचकों के मुंह पर ताला लग जाएगा और प्रशंसकों को मुस्कुराने का एक और मौका मिल जाएगा.
Advertisment
दरअसल महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक ही संन्यास ले लिया था जिस कारण क्रिकेट फैन्स को अक्सर लगता है कि वह एकदिवसीय क्रिकेट में भी कुछ ऐसा कर खलबली मचा सकते हैं, इसीलिए उनकी हर एक गतिविधि पर कुछ ज्यादा ही ध्यान बना रहता है.
मेलबर्न में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अपने हाथ में गेंद ले ली थी, लेकिन इस बार महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने खुद अपने संन्यास को लेकर बल्लेबाजी कोच संजय बांगर (Sanjay bangar) से कुछ ऐसी बात कह दी, जो तेजी से सोशल मीडिया से वायरल हो गई.
मैच के बाद जब गेंद लेकर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) वापस आ रहे थे तो उस दौरान वह जैसे ही संजय बांगर (Sanjay bangar) के करीब पहुंचे तो उन्होंने वह गेंद कोच संजय बांगर (Sanjay bangar) को थमा दी और कहा, ‘गेंद ले लो, नहीं तो बोलेंगे की संन्यास ले रहा हूं.’
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की इस बात को सुनकर संजय बांगर (Sanjay bangar) जोर-जोर से हंसने लगे. यह तब हुआ जब जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और केदार जाधव पवेलियन लौटे रहे थे और टीम के बाकी खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ और सपोर्ट स्टाफ मैदान पर आ रहे थे.
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में हुए एशिया कप के दौरान भी महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने मैच जीतने के बाद अंपायर से गेंद ले ली थी, जिसके बाद अफवाह फैल गई कि वह क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं.