IND vs AUS: कप्तान विराट कोहली के समर्थन में आए सौरव गांगुली, कहा- पिक्चर अभी बाकी है

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि अभी भी सीरीज में दो टेस्ट मैचों का होना बाकी है और विराट एंड कंपनी के पास इतना दम-खम है कि वह उसमें जीत दर्ज कर सीरीज जीत सकती है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS: कप्तान विराट कोहली के समर्थन में आए सौरव गांगुली, कहा- पिक्चर अभी बाकी है

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)

भारत ऑर ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में हुए दूसरे टेस्ट के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के बीच हुई जुबानी जंग इस समय विवादों का केंद्र बनी हुई है. वहीं पर्थ में मिली हार और कप्तान कोहली के अग्रेसन पर उठ रहे सवालों के बाद भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) उनके साथ खड़े हो गए हैं. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि अभी भी सीरीज में दो टेस्ट मैचों का होना बाकी है और विराट एंड कंपनी के पास इतना दम-खम है कि वह उसमें जीत दर्ज कर सीरीज जीत सकती है.

Advertisment

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने ट्वीट कर कहा, ‘ ऑस्ट्रेलियन मीडिया और भारतीय मीडिया में बहुत सारी बातें हो रही हैं, लेकिन तस्वीर अभी भी बाकी है. अभी 2 टेस्ट और होंगे और भारत उन्हें जीत सकता है. अभी से इतना ज्यादा आलोचना करने की दरकार नहीं है.’

और पढ़ें: IND vs AUS: विराट कोहली को आक्रामकता पर जहीर खान का समर्थन, कहा- कम करने की जरूरत नहीं 

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि दूसरे मैच के दौरान मैं विराट कोहली को एक मैसेज करने वाला था कि वो इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी भारतीय बल्लेबाज स्पिनर्स को अपनी विकेट न दे. हालांकि बाद में मैंने अपना विचार बदल दिया.

गौरतलब है कि दूसरे मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) को जुबानी जंग में उलझते हुए देखा गया जिसके कारण एक समय अंपायर क्रिस गफाने को भी तनाव कम करने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा.

और पढ़ें: Exclusive: IPL Auction में 8.4 करोड़ में बिकने के बाद News Nation से बोले वरुण चक्रवर्ती, कही बड़ी बातें

हालांकि दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 146 रन की जीत के बाद दोनों कप्तानों ने इस मुद्दे को तूल नहीं देते हुए कहा था कि कोई सीमा नहीं लांघी गई.

Source : News Nation Bureau

india vs australia Sourav Ganguly nathan lyon Virat Kohli
      
Advertisment