IND vs AUS: अगर BCCI चाहे तो ऑस्ट्रेलिया ज्यादा अभ्यास मैच खेलने को तैयार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से औपचारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन अगर बीसीसीआई चाहता है तो सीए कई अभ्यास मैच कराने के लिए तैयार है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS: अगर BCCI चाहे तो ऑस्ट्रेलिया ज्यादा अभ्यास मैच खेलने को तैयार

BCCI चाहे तो ऑस्ट्रेलिया ज्यादा अभ्यास मैच खेलने को तैयार

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा है कि वह भारत के आने वाले दौरे पर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास मैच खेलने को तैयार है। इंग्लैंड दौर पर मिली हार के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि वह आस्ट्रेलिया दौरे पर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास मैच खेलने चाहते हैं।

Advertisment

सीए ने हालांकि कहा है कि उन्हें अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से औपचारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन अगर बीसीसीआई चाहता है तो सीए कई अभ्यास मैच कराने के लिए तैयार है। 

और पढ़ें: इंग्लैंड के गेंदबाज मोइन अली ने बताया कि कौन है दुनिया की सबसे खराब टीम! 

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने सीए के प्रवक्ता के हवाले से बताया है, 'हम बीसीसीआई के साथ इस विकल्प पर बात करने को तैयार हैं, लेकिन अभी तक हमें सीरीज से पहले टूर मैचों की संख्या में इजाफा करने का कोई भी औपचारिक प्रस्ताव नहीं मिला है।'

और पढ़ें: Asia Cup 2018: बिना विराट कोहली के भी टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार- सौरव गांगुली 

शास्त्री ने कहा था कि उन्होंने बीसीसीआई से आस्ट्रेलिया दौर पर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास मैच आयोजित कराने दरख्वास्त की है। इंग्लैंड में भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-4 से हार मिली थी। इसके बाद टीम के सीरीज से पहले अधिक अभ्यास मैच नहीं खेलने के फैसले की काफी आलोचना हुई थी।

Source : IANS

India Tour of Australia INDIA India tour of Ireland and England
      
Advertisment