IND vs AUS: पहले टेस्ट में हार के बाद बेंगलुरू की पिच दिखा सकती है अपने खेल

आस्ट्रेलिया के हाथों पहला टेस्ट तीन दिन के भीतर हारने और पुणे टेस्ट की पिच की खराब गुणवत्ता को लेकर आईसीसी से खिंचाई झेलने के बाद भारतीय टीम बेंगलुरू में हल्की घासयुक्त बल्लेबाजी के अनुकूल पिच पर उतर सकती है। भारतीय टीम पहले की तरह ही पुणे में स्पिन के अनुकूल पिच पर आस्ट्रेलिया का सामना करने उतरी थी, लेकिन उसका दांव उल्टा पड़ा था।

आस्ट्रेलिया के हाथों पहला टेस्ट तीन दिन के भीतर हारने और पुणे टेस्ट की पिच की खराब गुणवत्ता को लेकर आईसीसी से खिंचाई झेलने के बाद भारतीय टीम बेंगलुरू में हल्की घासयुक्त बल्लेबाजी के अनुकूल पिच पर उतर सकती है। भारतीय टीम पहले की तरह ही पुणे में स्पिन के अनुकूल पिच पर आस्ट्रेलिया का सामना करने उतरी थी, लेकिन उसका दांव उल्टा पड़ा था।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
IND vs AUS: पहले टेस्ट में हार के बाद बेंगलुरू की पिच दिखा सकती है अपने खेल

आस्ट्रेलिया के हाथों पहला टेस्ट तीन दिन के भीतर हारने और पुणे टेस्ट की पिच की खराब गुणवत्ता को लेकर आईसीसी से खिंचाई झेलने के बाद भारतीय टीम बेंगलुरू में हल्की घासयुक्त बल्लेबाजी के अनुकूल पिच पर उतर सकती है। भारतीय टीम पहले की तरह ही पुणे में स्पिन के अनुकूल पिच पर आस्ट्रेलिया का सामना करने उतरी थी, लेकिन उसका दांव उल्टा पड़ा था।

Advertisment

आस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज स्टीव ओकीफी ने दोनों पारियों में छह-छह विकेट चटकाते हुए भारत की दोनों पारियां 105 और 107 रन पर समेटते हुए भारत को 333 रनों से हार झेलने पर मजबूर किया था।

यह भी पढ़ें- आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा, 'भारत मजबूती से वापसी करेगा'

बल्लेबाजी के अनुकूल पिच की मांग

ऐसे में भारतीय टीम को कोशिश अब बल्लेबाजी के अनुकूल पिच पर उतरने की हो सकती है। दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार से शुरू होगा।

दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने में तीन दिन रह गए हैं और चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर घास की एक हल्की परत दिख रही है। हालांकि एक छोर पर घास के बीच जमीन का एक पैच भी दिख रहा है, जो बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए ऑफ स्टंप के करीब है। यह भारतीय उपमहाद्वीप के अनुसार वाली बल्लेबाजी के अनुकूल धीमी पिच हो सकती है।

यह भी पढ़ें- कप्तान कोहली और अश्विन का बीसीसीआई 2016-17 अवार्ड के लिए चयन

Source : IANS

ind-vs-aus india vs australia India vs Australia Test Series bengaluru test
Advertisment