IND vs AUS: टी-20 में क्लीन स्वीप के बाद एरोन फिंच का बयान, कहा- भारत में भारत के खिलाफ सीरीज जीतना विशेष

आस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल ने 113 रनों की तूफानी पारी खेली.

आस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल ने 113 रनों की तूफानी पारी खेली.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IND vs AUS: टी-20 में क्लीन स्वीप के बाद एरोन फिंच का बयान, कहा- भारत में भारत के खिलाफ सीरीज जीतना विशेष

image: cricket.com.au

भारत में पहली बार टी-20 द्विपक्षीय सीरीज जीतने के बाद आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि भारत में कोई भी सीरीज जीतना बेहद खास है. आस्ट्रेलिया ने विस्फोटक बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल (नाबाद 113) की तूफानी शतकीय पारी के दम पर बुधवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे और अंतिम टी-20 क्रिकेट मैच में भारत को सात विकेट से हरा दिया.

Advertisment

ये भी पढ़ें- ISL 5: जमशेदपुर एफसी ने बेंगलुरू सिटी को 5-1 से हराया, सम्मान के साथ खत्म किया सफर

इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर ली. मेहमान टीम ने पहला मैच भी तीन विकेट से जीता था. फिंच ने मैच के बाद कहा, "भारत के खिलाफ भारत में किसी भी तरह की सीरीज जीतना बेहद खास है. मैक्सवेल ने शानदार पारी खेली. मैं यहां एडम जम्पा का भी उल्लेख करना चाहूंगा, जिन्होंने इस विकेट पर बेहतरीन गेंदबाजी की."

ये भी पढ़ें- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : उत्तर प्रदेश की 1 रन से रोमांचक जीत, सर्विसेस को हराया

उन्होंने कहा, "हम विश्व कप के लिए पिछले 10-11 महीनों से टीम का निर्माण कर रहे हैं. इस दौरान कुछ निराशा भी हाथ लगी है. लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि हमने उस समय से लेकर अब तक बहुत सुधार किया है."

Source : IANS

Rishabh Pant jasprit bumrah MS Dhoni Pat Cummins Glenn Maxwell india vs australia kohli 2nd T20 India Vs Australia
      
Advertisment