logo-image

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी फैसला, जानिए प्लेइंग इलेवन

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों के लिए ये सीरीज काफी खास है.

Updated on: 20 Sep 2022, 06:42 PM

नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आज पहला मुकाबला मोहाली क्रिकेट ग्राउंड पर शाम सात बजे से है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों के लिए ये सीरीज काफी खास है. क्योंकि ये सीरीज टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसे में दोनों टीमों की पूरी कोशिश होगी कि ये सीरीज जीतकर अपनी तैयारियों को परखने की. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान एरोन फिंच के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 23 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. टीम इंडिया 13 मुकाबले जीतने में सफल हुई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 9 मुकाबले जीत पाई है. ऐसे में दोनों टीमों के जीत प्रतिशत की बात करें तो निश्चित तौर पर टीम इंडिया की जीत प्रतिशत ऑस्ट्रेलियाई टीम की तुलना में काफी बेहतर है. टीम इंडिया जीत प्रतिशत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 67.24 का रहा है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत प्रतिशत टीम इंडिया के खिलाफ 53.87 का रहा है.

आपको बता दें कि टीम इंडिया अब तक कुल 179 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुकी है. जिसमें टीम इंडिया को 114 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं 57 मुकाबलों में टीम को हार मिली है. टी20 इंटरनेशनल में 179 मुकाबलों में तीन मुकाबले टाई हुए हैं. तो पांच मुकाबलों में कोई रिजल्ट नहीं आ पाया है. बात करें ऑस्ट्रेलिया की टीम की तो ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक कुल 158 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेली है. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम को 82 मुकाबलों में जीत मिली है. तो वहीं 70 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है.


मोहाली में खेले जाने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल. 

ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवन: एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड.