logo-image

IND vs AUS: एडिलेड मैच से पहले एलेक्स कैरी ने कही बड़ी बात, कहा- सीरीज जीतना अहम

गेंद से छेड़छाड़ के विवाद के बाद तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर प्रतिबंध लगने के बाद 2018 में टीम 18 एकदिवसीय में से सिर्फ दो में जीत दर्ज कर सकी थी.

Updated on: 14 Jan 2019, 04:47 PM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के उपकप्तान एलेक्स कैरी (ALex Carey) ने सोमवार को कहा कि टीम ने पिछले 12 महीने में जिस तरह से संघर्ष किया है उसे देखते हुए भारत (India) जैसे शीर्ष देश के खिलाफ सीरीज में जीत दर्ज करना ‘काफी बड़ी बात होगी’. मेजबान टीम ने सिडनी में खेले गए पहले एकदिवसीय को 34 रन से जीत कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त कायम की. सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को ऐडिलेड में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने आखिरी बार जनवरी 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ 4-1 से सीरीज में जीत दर्ज की थी. गेंद से छेड़छाड़ के विवाद के बाद तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर प्रतिबंध लगने के बाद 2018 में टीम 18 एकदिवसीय में से सिर्फ दो में जीत दर्ज कर सकी थी. टीम ने हालांकि 2019 की शुरुआत जीत के साथ की है.

और पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड वनडे से पहले बोले भुवनेश्वर, खेल में नियमित नहीं होने से लय पर पड़ता है असर

एलेक्स कैरी (ALex Carey) ने कहा, ‘यह (सीरीज जीतना) काफी बड़ी बात होगी, ऐसा हुए काफी समय से नहीं हुआ है. मैं ऑस्ट्रेलिया (Australia) को जीतते देखना चाहता हूं और इस टीम का हिस्सा होना हम सब के लिए काफी मायने रखता है. हम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर विश्व कप में जाना चाहते है.’

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (ALex Carey) ने कहा, ‘भारत (India) की टीम काफी अच्छी है इसलिए वे जल्द ही वापसी करना चाहेंगे. हमारे पास यह अच्छा प्रदर्शन करने का एक और शानदार मौका होगा.’

एलेक्स कैरी (ALex Carey) ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) वनडे सीरीज को टेस्ट सीरीज में मिली हार के तौर पर नहीं देख रहा है.

और पढ़ें: केएल राहुल और हार्दिक पांड्या पर केदार जाधव का तंज, इस तरह छिड़का जले पर नमक 

एलेक्स कैरी (ALex Carey) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पिछले मैच में हमने अच्छा प्रदर्शन किया और हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे. अगर आप हमारी बल्लेबाजी को देखेंगे तो हमने काफी अच्छा किया. भारत (India) को शुरूआत में तीन झटके देना शानदार रहा. महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ी साझेदारी की लेकिन हमने सही समय पर साझेदारी को तोड़ वापसी की.’