IND vs AUS: एरोन फिंच ने बताया आखिर क्यों गेंदबाजी को बेताब होंगे नाथन लियोन

एरोन फिंच (Aron Finch) ने कहा, 'यह उस तरह का मैच होने वाला है, जो दोनों टीमों के लिए चुनौतियों से भरा होगा. दिन की शुरुआत में हमने जैसा सोचा था उससे अच्छी स्थिति में है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS: एरोन फिंच ने बताया आखिर क्यों गेंदबाजी को बेताब होंगे नाथन लियोन

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच (Aron Finch)

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच (Aron Finch) को लगता है कि भारत के खिलाफ यहां खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच 'चुनौतियों से भरा होगा' और इस पिच पर उछाल को देखते हुए ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की भूमिका काफी अहम होगी. एरोन फिंच (Aron Finch) और मार्कस हैरिस (Marcus Harris) ने शुक्रवार को पहले विकेट के लिए के 112 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया (Australia) को अच्छी शुरूआत दिलाई, जिससे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 6 विकेट पर 277 रन बना लिए.

Advertisment

एरोन फिंच (Aron Finch) ने कहा, 'यह उस तरह का मैच होने वाला है, जो दोनों टीमों के लिए चुनौतियों से भरा होगा. दिन की शुरुआत में हमने जैसा सोचा था उससे अच्छी स्थिति में है. खासकर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद.'

और पढ़ें: IND vs AUS: हनुमा विहारी ने बताया किस प्लान के तहत दूसरे दिन उतरेगी विराट सेना 

अपनी पारी में 50 रन बनाने वाले इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'इस पिच पर उछाल देखते हुए मुझे लगता है लियोन यहां गेंदबाजी करने का लुत्फ उठाएंगे. इसमें कोई शक नहीं कि वह यहां गेंदबाजी करने को आतुर होंगे.'

एरोन फिंच (Aron Finch) ने कहा कि ऐसी पिच पर बल्लेबाजी करते समय बल्लेबाज कई बार दुविधा की स्थिति में रहता है.

और पढ़ें: IND vs AUS: भारतीय टीम की गलतियों से सबक लेगा ऑस्ट्रेलिया: एलन बॉर्डर

उन्होंने कहा, 'जब गेंद स्विंग करना शुरू करती है और कई बार यह बहुत ज्यादा होता है तब एक बल्लेबाज के तौर पर मुझे लगता है कि आपको ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. कई बार आपको लगता है इस गेंद पर आप रन बना सकते हैं, तब आपके दिमाग में दो चीजें होती हैं और आप आउट हो सकते हैं.'

Source : News Nation Bureau

India vs Australia 2018 nathan lyon ind vs aus 2nd test Aaron Finch india vs australia Perth
      
Advertisment