भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 35 रनों से हरा दिया. इसी जीत के साथ कंगारुओं ने 5 मैचों की सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया. भारत के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 और वनडे दोनों ही सीरीज जीती. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में मिली हार का भी बदला ले लिया.
आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 272 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 100 रन बनाए. ख्वाजा का इस सीरीज के साथ-साथ करियर का दूसरा शतक था.
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, केदार जाधव, रिषभ पंत, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरे, झाई रिचर्डसन, पैट कमिंस, नाथन लॉयन और एडम जैम्पा.
लिंक पर क्लिक कर देखें LIVE स्कोर- https://cricket.newsnation.in/cricket/4149/ind-vs-aus-5th-odi/Scorecard.html