भारतीय टीम ने 15 साल का सूखा समाप्त कर एडिलेड ओवल मैदान पर 2003 में मिली जीत को दोहराते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान पर विराट सेना ने 31 रन से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अपनी दूसरी पारी के आधार पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 323 रनों का लक्ष्य दिया था और ऑस्ट्रेलिया लगभग इस लक्ष्य को हासिल कर लेती लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने 291 रनों पर मेजबान टीम की पारी को समाप्त कर भारत को 31 रनों से ऐतिहासिक जीत दिलाई.
Source : News Nation Bureau