IND vs AUS, 4th Test, Day 4: बारिश की वजह से चौथे दिन का खेल रुका, फॉलो ऑन कर रही कंगारू टीम

तीसरे दिन मैच खराब रोशनी और बारिश के कारण जल्दी खत्म कर दिया गया. तीसरे दिन मेजबान टीम सिर्फ पहले सत्र में ही कुछ अच्छा कर सकी. बाकी के दोनों सत्र में उसके बल्लेबाज विकेट पर टिकने के लिए संघर्ष करते दिखे.

तीसरे दिन मैच खराब रोशनी और बारिश के कारण जल्दी खत्म कर दिया गया. तीसरे दिन मेजबान टीम सिर्फ पहले सत्र में ही कुछ अच्छा कर सकी. बाकी के दोनों सत्र में उसके बल्लेबाज विकेट पर टिकने के लिए संघर्ष करते दिखे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS, 4th Test, Day 4: बारिश की वजह से चौथे दिन का खेल रुका, फॉलो ऑन कर रही कंगारू टीम

IND vs AUS, 4th Test, Day 4 Live: बारिश की वजह से नहीं शुरू हो सका है मैच, खेल में देरी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार का खेल बारिश के कारण बाधित रहा है। इस कारण पहले सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई और भोजनकाल की घोषणा कर दी गई। सिडनी क्रिकटे ग्राउंड पर जारी इस मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने चौथे दिन स्टम्पस तक छह विकेट के नुकसान 236 रन बना लिए थे। पीटर हैंड्सकॉम्ब (28) और पैट कमिंस (25) नाबाद हैं।

भारत के लिए इस पारी में कुलदीप यादव ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं रवींद्र जडेजा ने दो विकेट हासिल किए और मोहम्मद शमी ने एक सफलता हासिल की। 

भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 622 रनों के विशाल स्कोर पर घोषित कर दी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया (Australia) अब भी मेहमान टीम से 386 रन पीछे है। 

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और भारत के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज में मेहमान टीम ने 2-1 की बढ़त हासिल कर रखी है।

Advertisment

Ind vs Aus 4th Test Day 4 Live Cricket Score OnlineIndia vs Australia Test Live Cricket Score Streaming: स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें

  • Jan 06, 2019 09:58 IST

    ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू, फॉलोऑन खेलने के लिए मैदान पर उतरे उस्मान ख्वाजा और मार्कस हैरिस.



  • Jan 06, 2019 09:44 IST

    300 रन पर ऑलआउट हुई ऑस्ट्रेलिया, कुलदीप यादव ने झटके 5 विकेट.



  • Jan 06, 2019 09:43 IST

    ऑस्ट्रेलिया के 300 रन पूरे.



  • Jan 06, 2019 08:51 IST

    और यह गया हैंड्सकॉम्ब का विकेट, जसप्रीत बुमराह ने भारत को 8वीं सफलता दिलाई. बुमराह की अंदर आती गेंद पर अंदरुनी किनारा लगा और पीटर हैंड्सकॉम्ब बोल्ड हो गए. अब नैथन लॉयन बल्लेबाजी करने आए हैं.



  • Jan 06, 2019 08:48 IST

    कुलदीप की गेंद पर हैंड्सकॉम्ब के बल्ले से निकली एक और बाउंड्री, हैंड्सकॉम्ब ने क्रीज का बखूबी इस्तेमाल करते हुए अंदर गए और डीप मिड विकेट की ओर जोरदार चौका जड़ा. 



  • Jan 06, 2019 08:48 IST

    बुमराह और शमी के बाद कुलदीप यादव अटैक पर आए है. ओवर की दूसरी गेंद पर हैंड्सकॉम्ब के बल्ले से डीप स्क्वॉयर लेग की ओर  बाउंड्री निकली. चाइनामैन की गेंद पर हैंड्सकॉम्ब ने अपनी कलाईयों को घुमाया और स्वीप लगाया.



  • Jan 06, 2019 08:48 IST

    दूसरा सेशन देरी से शुरू होने कारण टी ब्रेक भारतीय समयानुसार 10.20 और स्टंप 12.30 बजे होगा. चौथे दिन ​सिर्फ 58 ओवर का ही खेल होगा.



  • Jan 06, 2019 08:46 IST

    कमिंस के बाद स्टॉर्क मैदान पर आए. बुमराह का महंगा ओवर. इस ओवर में उन्होंने 9 रन लुटाए. स्टार्क ने चौके के साथ उनका स्वागत किया और चौथी गेंद पर 5 रन लुटा दिए. हालांकि इस समय भारत काफी मजबूत स्थिति में हैं तो बुमराह के इस ओवर को नजरअंदाज किया जा सकता है, क्योंकि वह किसी भी स्थिति में विकेट निकालने का दम रखते हैं. मेलबर्न में उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट लिए थे.



  • Jan 06, 2019 08:45 IST

    भारत ने आज के सत्र की शुरुआत नई गेंद के साथ की. रविंद्र जडेजा ने आज के सत्र की शुरुआत की और आज के दिन की छठी गेंद पर ही मोहम्मद शमी ने भारत के हाथ 7वीं सफलता दिलाई.



  • Jan 06, 2019 08:24 IST

    ऑस्ट्रेलिया को लगा सातवां झटका, पैट कमिंस आउट.



  • Jan 06, 2019 07:29 IST

    बारिश के कारण पहला सत्र धुल गया है. सात बचे लंच लिया जाएगा और उसके 40 मिनट बाद यानी 7 40 बजे से खेल शुरू किया जा सकता है. हालांकि कवर्स अभी हटाए नहीं गए हैं.



  • Jan 06, 2019 07:29 IST

    पिछले 10 मिनट से बारिश नहीं हो रही है, लेकिन अंपायर्स की ओर से अभी तक ऐसे कोई संकेत नहीं मिले है कि क्या अब लंच ब्रेक होगा या नहीं. 



  • Jan 06, 2019 06:37 IST

    बारिश के रुकने का अभी तक इंतजार किया जा रहा है. बारिश तेज होने लगी है. खराब रोशनी के चलते तीसरे दिन का खेल 16 ओवर पहले ही खत्म कर दिया ​था, जिसकी भरपाई के लिए चौथे और पांचवें दिन का खेल आधे घंटे पहले शुरू होना था. लेकिन बारिश ने लगभग पहला सत्र पूरी से धो दिया है और लग रहा है कि यदि बारिश रुकती है तो लंच के बाद ही खेल शुरू किया जाएगा.



  • Jan 06, 2019 05:55 IST

    हालांकि बारिश ज्यादा तेज नहीं हैं, लेकिन रोशनी और भी खराब होती जा रही हैं. यदि बारिश रुक भी जाती है तो खराब रोशनी आज के दिन के खेल की विलन बनेगी.



  • Jan 06, 2019 05:55 IST

    खेल शुरू होने में कुछ मिनट बचे ही थे कि बारिश वापस से शुरू हो गई. अब साढ़े पांच बजे खेल का वापस शुरू होना मुश्किल दिखता नजर आ रहा है.



  • Jan 06, 2019 05:54 IST

    बारिश रुक गई है और अगर अब वह बाधा नहीं बनती है तो 5.30 बजे तक खेल शुरू हो जाएगा.



  • Jan 06, 2019 05:54 IST

    खराब रोशनी के बाद अब बारिश शुरू हो गई है.  दिन का खेल शुरू होने में अब और भी अधिक समय लग सकता है.



  • Jan 06, 2019 05:54 IST

    चौथा दिन भी खराब मौसम से प्रभावित रहेगा. खराब रोशनी के चलते दिन का खेल  शुरू होने में देरी हो रही है. सीरीज में 2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में फिलहाल टीम कोच  के साथ फिलहाल लाइट मूवमेंट शेयर कर रहे हैं. 



  • Jan 06, 2019 05:54 IST

    सिडनी के आज के मौसम की बात करें तो दिन का खेल शुरू के शुरुआती घंटेभर खराब रोशनी और बारिश परेशान कर सकती है. बादल छाए रहेंगे. लेकिन दिन चढ़ने के साथ साथ मौसम खुलेगा, हालांकि खराब रोशनी दोनों टीमों को परेशान जरूर करेगी.



  • Jan 06, 2019 05:54 IST

    ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे  दिन की शुरुआत जितनी अच्छी की थी. घंटेभर के खेल के बाद वही लय बिगड़ गई. पहले सत्र में मेजबान ने 98 रन जोड़े थे, लेकिन लंच से लौटते ही टीम लड़खड़ा गई.



  • Jan 06, 2019 05:53 IST

    तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी स्थिति मजबूत काफी कर ली. ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 236 रन बना लिए और अब उन पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है. पीटर हैंड्सकॉम्ब 28 और पैट कमिंस 25 रन पर खेल रहे हैं.



Advertisment