IND vs AUS, 4th Test, Day 4, Highlights: 300 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी, फॉलो ऑन में बारिश का दखल

ऐसे में समय से पहले ही स्टम्प्स की घोषणा कर दी गई. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए उस्मान ख्वाजा (4) और मार्कस हैरिस (2) नाबाद हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS, 4th Test, Day 4, Highlights: 300 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी, फॉलो ऑन में बारिश का दखल

INDvAUS: 300 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी, फॉलो ऑन में बारिश का दखल

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) और भारत (India) के बीच जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच का चौथा दिन बारिश के कारण बाधित रहा और समय से पहले ही स्टम्प्स की घोषणा कर दी गई. हालांकि, रविवार को दूसरे सत्र में दोनों टीमों को पिच पर खेलने का मौका मिला और इस पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहली पारी में 300 रनों का स्कोर बनाया. इसके बाद भारत (India) ने दूसरी पारी न खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia) को फॉलोऑन खेलने का मौका दिया और इस पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए छह रन बनाए, जिसमें बारिश ने दखल दी. ऐसे में समय से पहले ही स्टम्प्स की घोषणा कर दी गई. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए उस्मान ख्वाजा (4) और मार्कस हैरिस (2) नाबाद हैं.

Advertisment

इससे पहले दोनों टीमों को पहले सत्र में खेलने का मौका नहीं मिला. इस सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई और भोजनकाल की घोषणा कर दी गई. दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया (Australia) अपने पिछले दिन छह विकेट पर 236 रनों से आगे खेलने उतरी उसने अपने खाते में 64 रन जोड़ पहली पारी में 300 रन बनाए. 

इस पारी में टीम के लिए मार्कस हैरिस (79) ने सबसे अधिक रन बनाए. इसके अलावा, मार्नस लाबुसचाग्ने ने 38 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 37 रनों का योगदान दिया.

और पढ़ें: आज ही के दिन खेला गया था दुनिया का पहला ODI मैच, इन टीमों के बीच हुए मुकाबले में इस टीम ने मारी थी बाजी 

भारत (India) य टीम की ओर से मिले फॉलोऑन के बाद चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम ने छह रन जोड़े लेकिन तीसरे सत्र का खेल दोनों टीमों के बीच बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाया और ऐसे में स्टम्प्स की घोषणा कर दी गई. मेजबान टीम के लिए उस्मान ख्वाजा (4) और मार्कस हैरिस (2) नाबाद हैं.

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने तीसरे दिन शनिवार को छह विकेट के नुकसान पर 236 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद चौथे दिन रविवार को बारिश के कारण टीम का पहला सत्र बारिश के कारण बाधित रहा. पहले सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई.

इसके बाद, दूसरे सत्र में शमी ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को एक भी रन जोड़ने का मौका नहीं दिया और पिछले दिन के स्कोर 236 रनों पर ही पैट कमिंस (25) को बोल्ड कर मेजबान टीम का सातवां विकेट गिरा दिया.

इसके बाद, पीटर हैंड्सकॉम्ब (37) ने मिशेल स्टॉर्क (नाबाद 29) के साथ 21 रनों को जोड़कर टीम को 257 के स्कोर तक पहुंचाया लेकिन इसी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने हैंड्सकॉम्ब को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.

और पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में पिंक डे पर कुछ ऐसी नजर आई भारतीय टीम, Watch Video 

कुलदीप ने इसके बाद मिशेल का साथ देने आए नाथन लॉयन को खाता खोलने का मौका दिए बगैर पगबाधा आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. कुलदीप 93वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की पहली पारी को समाप्त कर सकते थे लेकिन इस ओवर की चौथी गेंद पर हनुमा विहारी ने जोश हेजलवुड (21) का कैच छोड़कर उन्हें जीवनदान दे दिया.

हेजलवुड को दूसरी बार जीवनदान नहीं मिला. उन्होंने स्टॉर्क के साथ 42 रनों की साझेदारी की और टीम को 300 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर कुलदीप ने दूसरा मौका न गंवाते हुए हेजलवुड को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की पहली पारी 300 के स्कोर पर समेट दी.

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए पहली पारी में मार्कस हैरिस (79) ने सबसे अधिक रन बनाए. इसके अलावा, मार्नस लाबुसचाग्ने ने 38 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 37 रनों का योगदान दिया.

और पढ़ें: NN Exclusive: युवा निशानेबाज मनु भाकर से खास मुलाकात, जानें क्यों कहा- निशानेबाजी में भारत का होगा दबदबा

भारत (India) के लिए इस पारी में कुलदीप यादव ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए, वहीं रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए. इसके अलावा, जसप्रीत बुमराह को एक सफलता हाथ लगी.

Source : News Nation Bureau

Cricket Day 4 Highlights India vs Australia Match Highlights Australia vs India 2018-19 india vs australia Virat Kohli
      
Advertisment