IND vs AUS: स्टीव स्मिथ की कप्तानी में छह साल बाद घर में हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता मैच

ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे पर इंदौर टेस्ट में जीत का स्वाद चखा. कंगारू टीम ने तीसरे दिन के पहले सत्र में 9 विकेट से मुकाबला अपने नाम करने में सफल हुई. अब सीरीज में मामला 2-1 पर आ गया है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Steve Smith

Steve Smith ( Photo Credit : File Photo)

ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे पर इंदौर टेस्ट में जीत का स्वाद चखा. कंगारू टीम ने तीसरे दिन के पहले सत्र में 9 विकेट से मुकाबला अपने नाम करने में सफल हुई. अब सीरीज में मामला 2-1 पर आ गया है. इस मैच से पहले भारत नागपुर और दिल्ली में खेले गए मैच को बड़े अंतर से जीता था, और सीरीज में 2-0 से आगे था. लेकिन इंदौर में खेले गए मैच में भारत को बड़े अंतर से हार मिली था. खास बात यह है कि शुरुआती दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पैट कमिंस के हाथ में थी. दिल्ली टेस्ट खेलने के बाद वह अपने देश लौट गए. कंगारू टीम मे स्टीव स्मिथ को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी. उन्होंने अच्छे से जिम्मेदारी को संभालते हुए इस सीरीज में अपनी टीम को पहली जीत दिलाई.

Advertisment

पैट कमिंस की गैर मौजूदगी में स्टीव स्मिथ को मिली कमान  

स्टीव स्मिथ के पास कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव है. लेकिन वह काफी दिनों के प्रतिबंध को बाद टीम में वापस आए थे. शायद इसकी वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनको दोबारा कप्तानी नहीं दी. पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान हैं. लेकिन उनकी गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव के अनुभव को देखते हुए इंदौर टेस्ट में कप्तान बनाया. उन्होंने टीम की कमान संभालते ही परिणाम बदल दिया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत में इस मैच से पहले साल 2017 में स्टीव स्मिथ की ही कप्तानी में जीत दर्ज की थी. अब उन्होंने कप्तानी करते हुए एक बार फिर छह साल भारत को घर में हराया है. 

publive-image

स्टीव स्मिथ ने कमान संभालते ही ऑस्ट्रेलिया को दिलाई बड़ी जीत 

ऑस्ट्रेलिया साल 2017 में भारत के दौरे पर चार मैचों की सीरीज खेलने आई थी. उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान स्टीव स्मिथ थे. उन्होंने अपनी कप्तानी में पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में तीसरे दिन के तीसरे सेशन में ही भारतीय टीम को 333 रनों के बड़े अंतर से हराया था. इसके मैच के बाद दोनों टीमों के बीच भारत में जब भी मुकाबले हुए हैं. सभी मुकाबलों में इंडिया ने ही बाजी मारी है. लेकिन इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ की कप्तानी में एक बार फिर भारत को हराकर कमाल कर दिया है. 

आखिरी बार छह साल पहले ऑस्ट्रेलिया से घर में हारी थी टीम इंडिया 

साल 2017 में पुणे में खेले गए टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 260 रनों पर ढेर हो गई थी. टीम इंडिया पहली पारी में 105 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 155 रनों की बड़ी लीड मिली थी. ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 285 रनों पर ढेर हुई. तो वहीं टीम इंडिया 107 रन ही बना सकी. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने साल 2017 में खेले गए पुणे टेस्ट को 333 रनों के बड़े अंतर से जीता था. 

इंदौर में इस तरह से हारी टीम इंडिया 

पुणे में खेले गए मैच के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में खेले गए मैच को तीसरे दिन के पहले सेशन में ही 9 विकेट से जीता है. इस मैच के आंकड़ों पर गौर करें तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में भारतीय टीम 109 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 197 रनों पर ऑलआउट हुई. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 88 रनों की लीड मिली. टीम इंडिया दूसरी पारी में 163 पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों की दरकार थी. ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 78 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया.    

steve-smith Steve Smith captaincy vs India india vs australia 3rd test Steve Smith vs India ind-vs-aus india vs australia india vs australia indore test Steve Smith captaincy Win Australia
      
Advertisment