/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/28/INDvsAUS-80.jpg)
INDvsAUS, Day 3 Live: धराशायी हुआ भारत का टॉप ऑर्डर, 4 विकेट आउट
भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को मेजबान आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 151 रनों पर ही ढेर कर दिया. भारत ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 443 रनों पर घोषित कर दी थी. इस लिहाज से आस्ट्रेलिया 292 रन पीछे है और भारत के पास आस्ट्रेलिया को फॉलोऑन देने का मौका था, लेकिन मेहमान टीम ने ऐसा न करने का फैसला करते हुए अपनी दूसरी पारी खेलने का निर्णय लिया.
भारत के लिए दूसरी पारी की शुरुआत मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी ने की. लेकिन भारत को पैट कमिंस ने 4 विकेट लेकर बैकफुट पर धकेल दिया. भारत ने महज 4 रन के अंदर 3 विकेट पैट कमिंस को थमा दिए. चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली बिना खाता खोले और अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं हनुमा विहारी 13 रन बनाकर आउट हुए.
- Dec 28, 2018 12:31 IST
और इस के साथ तीसरे दिन का खेल खत्म. यह दिन पूरा तरह से गेंदबाजों के नाम रहा आज कुल 15 विकेट गिरे. 10 ऑस्ट्रेलिया के और पांच भारत के. भारत का स्कोर है दूसरी पारी में पांच विकेट पर 54 रन. भारत की कुल लीड अब 346 रन की हो चुकी है. ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल नाबाद हैं.
- Dec 28, 2018 12:31 IST
हेडलवुड की बाउंसर ऋषभ पंत के ग्लव्ज में लगी हल्की सी चोट भी लगी और टीम फिजियो को मैदान पर आना पड़ा. बहरहाल आज के दिन के खेल का यह आखिरी वक्त है. टिम पेन की कोशिश एक विकेट और निकालने की होगी. टिम पेन और ऋषभ पंत के बीच हलका सा मजाक या यूं कहें कि कि छीटाकशी भी हुई.
- Dec 28, 2018 12:14 IST
जॉश हेजलवुड की गेंद पर कट लगाने की कोशिश करते हुए रोहित शर्मा पहली स्लिप में शॉन मार्श को कैच थमा बैठे. आधी भारतीय टीम 44 रन पर पैवेलियन लौट चुकी है. रोहित शर्मा ने 18 गेंदों पर 5 रन बनाया और आउट हो गए.
- Dec 28, 2018 12:12 IST
जॉश हेजलवुड की गेंद पर भारत को 5वां झटका लगा, रोहित शर्मा 5 रन बनाकर आउट हो गए. भारत ने अपना 5वां विकेट 44 रन के स्कोर पर खो दिया. अब भारत के पास 336 रनों की बढ़त है. अब ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए हैं.
- Dec 28, 2018 11:59 IST
अब आज के दिन के खेल के कोटे में बस आठ ओवर का वक्त बचा है. ऑस्ट्रेलिया की कोशिश इसमें एक विक्ट कम से कम लेने की जरूर होगी. भारतीय टीम जिस सोच के साथ मैदान पर उतरी थी वह अब हालात के साथ बदल चुकी होगी. नैथन लायन गेंदबाजी के मोर्चे पर टिके हुए हैं. 37 रन पर भारत के चार विकेट गिर चुके हैं.
- Dec 28, 2018 11:54 IST
कोहली और पुजारा को लेग गली में जिस तरह से पैट कमिंस ने अपने जाल में फंसाया उससे पता चलते है कि वह किस लेवल के गेंदबाज हैं. इस मैच में पूरी तरह से फ्रंटफुट पर दिख रही टीम इंडिया अचानक से दबाव में आ गई है. रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल क्रीज पर है. पिछली पारी में तो रोहित शर्मा ने बिना दबाव के बल्लबाजी की थी लेकिन इस पारी में उनकी असली पऱीक्षा होनी है. भारत की कुल बढ़त अब 327 रन की हो चुकी है.
- Dec 28, 2018 11:43 IST
एक और अपील ..एक और विकेट..पैट कमिंस को चौथा विकेट मिला. रहाणे के बल्ले से लगकर गेंद विकेटकीपर टिम पेन के दस्तानों में पहुंची. शानदार कैच . भारत का चौथा विकेट गिरा. रहाणे 1 रन बनाकर पैवेलियन लौटे. चार विकेट पर 32 रन है भारत का स्कोर..
- Dec 28, 2018 11:37 IST
भारत का एक और विकेट गिरा..कप्तान कोहली कमिंस की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुआ. ठीक वैसी ही गेंद थी जिसपर पुजारा आउट हुए थे और ठीक उसी जगह पर मार्क्स हैरिस ने कोहली का कैच लपका. भारत के तीन विकेट गिर चुके हैं 28 रन पर. लीड अब भी 320 रन की ही है. कमिंस को तीसरा विकेट मिला.
- Dec 28, 2018 11:30 IST
कमिंस की गेंद को लेग साइड में फ्लिक किया पजारा ने लेकिन उसे जमीन पर नहीं रख सके. मार्क्स हैरिस ने आसान सा कैच लपका. भारत का स्कोर दो विकेट पर 28 रन हो चुका है. भारत की बढ़त अब कुल 320 रन की है. कप्तान कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं. कमिंस को दूसरा विकेट मिला है.
- Dec 28, 2018 11:29 IST
अब बल्लेबाजी करने आए हैं चेतेश्वर पुजारा, लेकिन कुछ खास कर नहीं पाए और दूसरी ही गेंद पर पैट कमिंस को विकेट थमा बैठे. पुजारा दूसरी पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
- Dec 28, 2018 11:28 IST
और यह भरत का पहला विकेट गिरा. पैट कमिंस की बाउंसर को ठीक से खेल नहीं सके हनुमा विहारी और ख्वाजा ने आसान सा कैच लिया. पहली पारी में भी वह ऐसे ही आउट हुए थे. हमुमा विहारी 45 गेंदों पर 13 रन बनाकर पैवेलियन वापस लौटे. भारत को पहला झटका.
- Dec 28, 2018 11:27 IST
और अब पैट कमिंस को गेंदबाजी सौंपी है कप्तान टिम पेन ने ..पहली पारी में कमिंस ने 34 ओवर गेंदबाजी करके भारत के पहले तीन बल्लेबाजों को आउट किया था. ऑस्ट्रेलियाई पारी में भी उन्होंने 48 गेंदो तक बल्लेबाजी की और करीब 17 ओवर्स तक क्रीज पर रहे. जाहिर है वह काफी तके हुए होंगे. कमिंस के पहले ओवर में बस दो रन बने. और अब नैथन लायन अपना ओवर डाल रहे हैं.
- Dec 28, 2018 11:27 IST
नैथन लायन की गेंद पर मयंक अग्रवाल ने कदमों का इस्तेमाल करके मिड ऑन के ऊपर से जोरदार चौका जड़ा. मयंक अग्रवाल ने अपने इस पहले ही टेस्ट में अब तक जोरदार प्रदर्शन किया है. पहली पारी में उन्होंने अर्द्धशतक जड़ा और ऑस्ट्रेलिया की पारी में दो बेहतरीन कैच भी पकड़े.
- Dec 28, 2018 11:27 IST
अब दोनों छोर से गेदंबाजी में बदलाव कर दिया है कप्तान टिम पेन ने एक छोर से नैथन लायन को लगाया है जबकि दूसरी और से हेजलवुड गेंदबाजी कर रहे हैं. वैसे टिम पेन की कोशिश विकेट लेने की बजाय रन रोकने की होगी. साथ ही वह कप्तान कोहली के इशारा का इंतजार भी कर रहे होंगे कि कब वह पारी घोषित करके ऑस्ट्रेलिया का टारगेट सेट करें. भारत को स्कोर है बिना किसी नुकसान के 19 रन. बढ़त अब 311 रन की हो चुकी है.
- Dec 28, 2018 10:53 IST
मिचल स्टार्क हल्के से दिशा से भटके, और मयंक अग्रवाल ने फाइन लेग बाउंड्री पर खेल दिया. जोश हेजलवुड इसे रोक नहीं सके और मयंक के खाते में चार रन गए, हेजलवुड ने जिस तरह से इस बाउंड्री को रोकने में सुस्ती दिखाई उससे पता चलता है कि वह कितने थके हुए हैं.
- Dec 28, 2018 10:47 IST
298 की बढ़त होने के बावजूद मेजबान टीम को फॉलोऑन ना देने के कोहली के फैसले को समझा जा सकता है. निश्चित तौर पर उनके जेहन में यही ख्याल रहा होगा कि कि लगातार दो दिन तक गेंदबाजी करने वाले कंगारू बल्लेबाजों को आज बस दो सेशंस का ही आराम मिल सका है. यानी कोहली इस थकी हुई पेस बैटरी का जरूर फायदा उठाना चाहते हैं. साथ ही कोहली के मन में चौथी पारी तक बनने वाले निशानों का फयदा भी उठाना चाहते होंगे. बहरहाल यब फैसला सही है या गलत .यह तो वक्त ही बताएगा.
- Dec 28, 2018 10:34 IST
भारत के लिए हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत करने आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचल स्टार्क ने गेंदबाजी की शुरुआत की. तीसरी ही गेंद पर हनुमा विहारी ने दूसरी स्लिप को छकाते हुए 4 रन मारे. और इसी के साथ भारत की दूसरी पारी का खाता खुला. हेजलवुड दूसरा ओवर लेकर आए हैं, मयंक अग्रवाल ने भी चौका लगाकर अपना खाता खोला और भारत के पास अब 300 रनों की लीड हो गई है.
- Dec 28, 2018 10:30 IST
1988 इंग्लैंड ने सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया था. उसके बाद से कोई भी टीम ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर फॉलोऑन नहीं दे सकी है. भारत को पास आज यह मौका था लेकिन कोहली ने ऐसा नहीं किया.अब पता चलेगा कि कोहली का यह फैसला कितना कारगर साबित होता है. वैसे टीम इंडिया के पास इस मैच में अब भी करीब सात सेशंस का वक्त बचा है लेकिन अगले दो दिन बारिश होने की भी आशंका है. बहरहाल भारत की सलामी जोड़ी मैदान पर आ चुकी है.
- Dec 28, 2018 10:23 IST
और यह ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त, जसप्रीत बुमराह ने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर हेजलवुड को प्लेड ऑन कर दिया. ऑस्ट्रेलियाई पारी 151 रन पर समाप्त हो गई. भारत के पास अब 292 रनों की बढ़त है. कप्तान विराट कोहली ने फॉलो ऑन देने से इंकार कर दिया है और एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों को हम बैटिंग करते देखेंगे.
- Dec 28, 2018 10:15 IST
2 रन बनाकर कप्तान टिम पेन वापस लौटे. नेथन लायन क्रीज पर आए हैं. बुमराह की यह गेंद लायन और पंत को छकाती हुई पीछे सीमा रेखा तक पहुंच गई और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के 150 रन पूरे हो गए. अगली ही गेंद पर बुमराह को एक और कामयाबी मिली. नेथन लायन LBW होकर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा.
- Dec 28, 2018 10:12 IST
चाय काल के बाद भारतीय गेंदबाजों का आक्रमण जारी है. जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को 8वां झटका दिया. पैट कमिंस के बल्ले का किनारा लगा और ऋषभ पंत के हाथों में गेंद सीधे. इसके साथ ही बुमराह ने इस मैच में अपना चौथा विकेट लिया.
- Dec 28, 2018 09:51 IST
और अब टी का वक्त हो गया है. इस सेशन में भारत ने तीन विकेट निकाले . ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 145 रन है. मेजबान टीम अब भी 298 रन पीछे है.
- Dec 28, 2018 09:44 IST
बाएं हाथ के बल्लेबाज मिचल स्टार्क के लिए राउंड द विकेट गेंदबाजी करने आए हैं शमी. पिछले ओवर में कमिंस को आउट करने के बाद शमी के हौसले बुलंद है. पगबाधा की जोरदार अपील. कप्तान कोहली ने इस बार रिव्यू नहीं लिया. और इसी के साथ टी-ब्रेक हो गया है. ऑस्ट्रेलिया को फॉलो ऑन बचाने के लिए 98 रनों की जरूरत है.
- Dec 28, 2018 09:34 IST
मोहम्मद शमी ने पैट कमिंस को क्लीन बोल्ड कर दिया. कमिंस ने 17 रन बनाए. भारत को सातवीं कामयाबी. इसी विकेट के साथ शमी ने भारत के बाहर अपने 100 टेस्ट विकेट्स भी पूरे कर लिए हैं. अब क्रीज पर मिचल स्टॉर्क आए हैं.
- Dec 28, 2018 09:12 IST
कमिंस का बेहतरीन कवर ड्राइव बाउंड्री के बाहर चार रन.. मेजबान टीम को फॉलोऑन से बचने के लिए 114 रन की जरूरत है. इससे पहले 30 साल पहले यानी 1988 में सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर फॉलोऑन दिया गया था. और वह टीम थी इंग्लैंड. क्या भारत 30 साल बाद इंग्लैंड की बराबरी करेगा?
- Dec 28, 2018 09:11 IST
और अब जडेजा की जगह पर इशांत शर्मा को मोर्चे पर लगाया गया है. शाय़द कप्तान कोहली उनका छोर बदलवाना चाहते हैं इसिलिए इशांत को लगया गया है., और अब छोर बदलने के बाद जडेजा अपना आक्रमण जारी रखे हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 125 रन है.
- Dec 28, 2018 09:07 IST
हनुमा विहारी के साथ दूसरे छोर से जडेजा गेंदबाजी कर रहे हैं. यानी दोनों छोर से फिरकी आक्रमण. यह एक ऐसा दृश्य है जो भारत में होने वाले टेसट मैचों में तो अक्सर दिखाई दता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में इस सीरीज में दिखाई नहीं दिया था. इससे पता चलता है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया इस वक्त किस कदर हावी है . भारत को अब भी इस जोड़ी को तोड़ने की जरूरत है क्योंकि कमिंस ने इससे पहले भी भारत को काफी परेशान किया है.
- Dec 28, 2018 08:55 IST
ड्रिंक्स ब्रेक के बाद गेंदबाजी में बदलाव..हनुमा विहारी को गेंद थमाई है. और पहली ही गेंद पर ऋषभ पंत ने कैच छोड़ दिया. कमिंस के बल्ले का बाहरी किनारा लग कर गेंद सीधी पंत के ग्लव्ज में गई लेकिन उन्होंने इस ड्रॉप कर दिया. अब वक्त ही बताएगा कि यह मौका कितना भारी पड़ेगा.कमिंस बल्लेबाजी कर लेते हैं और उनके नाम एक अर्द्धशतक भी है.
- Dec 28, 2018 08:41 IST
इस बार रवींद्र जडेजा के जाल में फंस गए मिचेल मार्श . रहाणे ने उन्हें कैच किया. उन्होंने 9 रन बनाए. भारत को यह छठी कामयाबी मिली है. नए बल्लेबाज आए हैं पैट कमिंस.
- Dec 28, 2018 08:23 IST
बुमराह के बाद रविंद्र जडेजा ने भारत को सफलता दिलाई है. घूमती हुई गेंद मिचल मार्श के बल्ले का किनारा लेकर सीधा अजिंक्य रहाणे के हाथों में पहुची.
- Dec 28, 2018 08:18 IST
और अब बुमराह की जगह कप्तान कोहली ने मोहम्मद शमी को गेंदबाजी के लिए बुलाया है. अच्छी लय में गेंदबाजी कर रहे बुमराह को इस तरह से हटाना शायद सही फैसला नहीं है. लंच के बाद बुमराह ने बस तीन ओवर ही किए थे.
- Dec 28, 2018 08:08 IST
एक और मौका...बुमराह की शॉर्ट बॉल पर मारिश का शॉट थोड़ी दर हवा में रही लेकिन थर्डमैन पर खड़े मोहम्मद शमी बॉल तक नहीं पहुंच सके. अगर शमी ने थोड़ी तेजी दिखाई होती तो यह एक चांस बन सकता था.
- Dec 28, 2018 08:08 IST
मेजबान टीम के जो पांच विकेट गिरे हैं उनमें से तीन बुमराह ने लिए हैं. इससे पता चलता है कि उन्हें खेलने में कंगारू बल्लेबाजों को कितनी दिक्कत हो रही है. टीम इंडिया इस वक्त इस मैच में पूरी तरह से हाव है. भारत को यह दबाव बरकरार रखने की जरूरत है. क्योंकि बस एक विकेट और गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पुछल्ले बल्लेबाजी शुरू हो जाएगी.
- Dec 28, 2018 07:57 IST
जसप्रीत बुमराह की एक और शानदार गेंद जो कि यॉर्कर थी, ट्रैविस हेड बच नहीं पाए और गेंद सीधी विकेटों में जा लगी. पूरी तरह से बीट हुए ट्रेविस हेड और 20 रन बनाकर पैवेलियन वापस लौटे. ऑस्ट्रेलिया के 100 रन से पहले ही पांच विकेट गिरे. नए बल्लेबाज आए हैं कप्तान टिम पेन. भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से हावी हैं इस वक्त.
- Dec 28, 2018 07:52 IST
दूसर छोर से बुमराह का आक्रमण जारी है. बुमराह की गेंद मिचेल मार्श के पैड पर लगी अपील भी हुई अंपायर के नकारने के बाद कप्तान कोहली ने बुमराह की ओर देखा और उन्होंने इशारे से रिव्यू लेने से मना कर दिया. मेजबान बल्लेबाज भारी दबाव में दिख रहे हैं. अब जडेजा का ओवर चल रहा है.
- Dec 28, 2018 07:50 IST
लंच के बाद खेल शुरू हो चुका है. तीसरे दिन का यह दूसरा सेशन है. ट्रेविस हेड के साथ मिचेल मार्श बल्लेबाजी करने आए हैं. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी का क्रम जारी रखे हुए हैं. मौसम के लिहाज से भारत के लिए बुरी खबर है. भले ही आज आसमान साफ रहेगा लेकिन कल 60 फीसदी और परसों 80 फीसदी बारिश होने के चांस हैं. यानी भारत को आज ज्यादा से विकेट निकालने की दरकार है. और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इसी सोच के साथ खले भी रहे हैं.
- Dec 28, 2018 07:08 IST
यह सत्र पूरी तरह से भारत के नाम रहा, इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने 2 और इशांत शर्मा- रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट हासिल हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 89 रन बना लिए हैं.
- Dec 28, 2018 07:05 IST
अब लंच के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा है. मेजबान बल्लेबाज निश्चित तौर पर यह वक्त बिना किसी खतरे के मोल लिए गुजारना चाहते हैं. लेकिन ऐसा हो न सका, लंच से पहले आखिरी ओवर फेंक रहे जसप्रीत बुमराह ने शॉन मार्श को LBW कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया. भारत ने लंच तक ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर मैच में मजबूत पकड़ बना ली है. लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 89/4 हो चुका है. लंच के बाद बल्लेबाजी ट्रैविस हेड के साथ मिचेल मार्श आएंगे.
- Dec 28, 2018 06:37 IST
जडेजा की गेंद को आगे बढ़कर खेलना चाहते थे ट्रेविस हेड. नाकाम रहे ऋषभ पंत ने गिल्लियां उड़ा दी और अब मामला तीसरे अंपायर के हाथ में है. वीडियो रीप्ले में दिखा कि कुछ देर के लिए उनका पांव बाहर तो था लेकिन अंतिम वक्त में क्रीज में आ गया था. बाल बाल बचे हेड. अगली ही गेंद पर कॉट बिहाइंड की जोरदार अपील. लेकिन अंपायर ने नकारा.
- Dec 28, 2018 06:33 IST
शॉन मार्श के बल्ले से बाहरी किनारा लगा लेकिन दूसरी स्लिप पर कोई खिलाड़ी नहीं था. लिहाजा गेदं सीधी थर्डमेन बाउंड्री के बाहर चार रन के लिए. बुत वक्त बाद यह चौका लगा है. मार्श अब 14 रन के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं.
- Dec 28, 2018 06:33 IST
जिस विकेट पर पहले दो दिन जहां बल्लेबाजों के लिए सबकुछ आसान नजर आ रहा था वही विकेट तीसरे दिन कंगारू बल्लेबाजों के लिए मुश्किल बन गया है. ऐसा नहीं है कि यह विकेट की कलाकारी हो बल्कि यह भारतीय गेंदबाजों का कमाल है. लंच से पहले ही टॉप ऑर्डर धवस्त हो गया. और अब कप्तान कोहली ने इशांत शर्मा को फिर से गेंदबाजी के लिए बुलाया है.
- Dec 28, 2018 06:17 IST
मयंक अग्रवाल ने ख्वाजा का कैच लपका. 32 गेंदों पर 21 रन बनाकर ख्वाजा वापस लौटे. भारत को तीसरी कामयाबी . ऑस्ट्रेलिया का स्कोर है तीन विकेट के नुकसान पर 53 रन. नए बल्लेबाज आए हैं ट्रैविस हेड.
- Dec 28, 2018 06:16 IST
बेहद आक्रामक फील्ड सजाया गया है. बैकवर्ड शॉर्ड लेग, सिली पॉइंट, स्लिप और लेग स्लिप के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं जडेजा. 17 गेंदों के बाद शॉन मार्श ने एक रन लेकर अपना खाता खोला. उस्मान ख्वाजा ने एक खतरनाक शॉट खेला.थर्डमेन की दिशा में चार रन. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 रन के पार. और यहां पर रविंद्र जडेजा की शानदार गेंद जो गिरने के बाद घूमी और ख्वाजा के बल्ले का किनारा लेकर सीधा शॉर्ट लेग पर खड़े मयंक अग्रवाल के हाथों में. भारत को आज के पहले सत्र में तीसरी सफलता हाथ लगी. उस्मान ख्वाजा 21 रन बनाकर आउट
- Dec 28, 2018 05:59 IST
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज के दिन के पहले सत्र में गेंदबाजी में पहला बदलाव कर दिया है. इशांत शर्मा की जगह गेंद मोहम्मद शमी के हाथ में सौंपी गई है. शमी ने बुमराह के ओवर को दोहराते हुए भारत के लिए लगातार दूसरा मेडन ओवर फेंका. गेंदबाजी में दूसरा बदलाव भी कर दिया गया है. दूसरे छोर से बुमराह की जगह रविंद्र जडेजा को गेंद थमाई गई है.
- Dec 28, 2018 05:52 IST
अब मैदान पर शॉन मार्श बल्लेबाजी करने आए हैं. इस बीच उस्मान ख्वाजा ने इशांत शर्मा की हाफ वॉली गेंद को डीप एक्सट्रा कवर की ओर बेहद शानदार टाइमिंग के साथ खेल दिया और अपनी टीम के लिए खूबसूरत 4 रन बटोरे. निश्चित रूप से यह शॉट ख्वाजा का आत्म विश्वास बढ़ाएगा.
- Dec 28, 2018 05:45 IST
मार्कस हैरिस ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर (13.2) शानदार चौका लगाया लेकिन अगली ही गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में खराब शॉट खेल बैठे. गेंद सीधा डीप पर खड़े इशांत शर्मा के हाथों में पहुंची और इसी के साथ भारत के हाथ दूसरी सफलता लगी. मार्कस हैरिस 22 रन बनाकर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा.
- Dec 28, 2018 05:39 IST
अगर आज के दिन के पहले सेशन के बचे हुए वक्त में टीम इंडिया एक और विकेट या यूं कहें कि उस्मान ख्वाजा का विकेट भी निकाल लेती है तो फिर मेजबान टीम बैकफुट पर चली जाएगी. गौर करने वाली बात यह है कि इस मच में ऑस्ट्रेलिया ने एक बल्लेबाज कम करके मिचेल मार्श को खिलाया है जो बल्लेबाजी कर तो लेते हैं लेकिन उनकी पहचान एक गेंदबाज के तौर पर ज्यादा है. इस दौरान इशांत शर्मा का हमला जारी है.
- Dec 28, 2018 05:38 IST
आखिरकार भारत को पहले घंटे में कामयाबी मिल ही गई. इशांत की गेंद पर मयंक अग्रवाल ने गिरते हुए बेहतरीन कैच लिया. एरॉन फिंच 8 रन बनाकार आउट हुए. भारत को पहली सफलता. अब क्रीज पर आए हैं उस्मान ख्वाजा.
- Dec 28, 2018 05:33 IST
और अब एरॉन फिंच का शानदार ड्राइव. इशांत की गेंद लगभग हाफबॉली थी और फिंच का शानदार कवर ड्राइव बाउंड्री के बाहर. कप्तान कोहली ने अब मिडविकेट की ओर फील्डर खड़ा कर दिया है.
- Dec 28, 2018 05:33 IST
मार्कस हैरिस ने पॉइंट के दाईं ओर से जगह खोजते हुए शानदार कट किया और गेंद बाउंड्री के बाहर. आज के दिन के खेल का का पहला चौका. या यूं कहें कि ऑस्ट्रेलिया की पारी का पहला चौका.