पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी (Michael Hussey) ने शुक्रवार को कहा कि मेलबर्न में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए परिस्थितियां पर्थ की तुलना में बहुत भिन्न होंगी. यहां भारत को अपने आक्रमण में संतुलन लाने के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अंतिम एकादश में शामिल करने पर विचार करना चाहिए. तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. एमसीजी की पिच पर सभी की निगाह टिकी है, क्योंकि पिछले साल यहां इंग्लैंड के खिलाफ मैच ड्रॉ खेला गया था और आईसीसी (ICC) भी इसकी पिच को लेकर खुश नहीं थी.
माइकल हसी (Michael Hussey) ने कहा, ‘पर्थ की परिस्थितियां काफी अनूठी हैं और मेलबर्न में परिस्थितियां पूरी तरह से भिन्न होंगी. मेरा मानना है कि भारतीय तेज गेंदबाजी इकाई ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने ऐडिलेड और पर्थ में गर्मी में भी काफी गेंदबाजी की.’
उन्होंने कहा, ‘हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जब फॉर्म में होते हैं तो काफी हद तक मिशेल मार्श जैसा प्रदर्शन करते हैं. आपके पास गेंदबाजी में अतिरिक्त विकल्प होना चाहिए जो आपके तेज गेंदबाजों का भार कुछ कम कर सके विशेषकर चार मैचों की सीरीज में. इसलिए दोनों टीमों को (गेंदबाजी ऑलराउंडर) के विकल्प पर गौर करना चाहिए.’
और पढ़ें: Ball Tampering Scandal पर पहली बार खुलकर बोले स्टीव स्मिथ, बताई विवाद के पीछे की असली वजह
माइकल हसी (Michael Hussey) ने कहा कि दोनों टीमों के गेंदबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत पर्थ में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरा था और माइकल हसी (Michael Hussey) ने कहा कि टीम को रविचंद्रन अश्विन की कमी खली जबकि नाथन लियोन ने अपनी टीम को जीत दिलाई.
उन्होंने कहा कि अगर भारतीय सलामी जोड़ी का खराब प्रदर्शन जारी रहता है तो फिर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को अधिक जिम्मेदारी संभालनी होगी ताकि विराट कोहली (Virat Kohli) के ऊपर निर्भरता में संतुलन पैदा किया जा सके.
माइकल हसी (Michael Hussey) ने कहा, ‘भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन वे नहीं चल पा रहे हैं. कुछ अवसरों पर ऐसा होता है जब चीजें आपके अनुरूप नहीं होती हैं.’
और पढ़ें: IND vs AUS, Boxing Day Test: भारतीय टीम को डरा देने वाला है बॉक्सिंग डे का यह रिकॉर्ड, देखें आंकड़े
माइकल हसी (Michael Hussey) से पूछा गया कि क्या भारत विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन पर बहुत अधिक निर्भर है, तो उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं और इसलिए भारत उन पर भरोसा कर सकता है, जिसमें कुछ भी गलत नहीं है. अगर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और डेविड वॉर्नर खेल रहे होते तो उन पर काफी निर्भर होता.’
उन्होंने कहा, ‘भारत की तरफ से पुजारा ने ऐडिलेड में शानदार प्रदर्शन किया और रहाणे ने टुकड़ों में अच्छा खेल दिखाया. आप हमेशा अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज पर भरोसा करते हो, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में अतिरिक्त तेज गेंदबाज होने से भारतीय निचला क्रम लंबा हो गया और इससे बल्लेबाजी संतुलन गड़बड़ा गया.’
Source : News Nation Bureau