logo-image
Live

IND vs AUS 3rd T20I Live: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

दूसरे मैच के बारिश के कारण धुल जाने के कारण आस्ट्रेलिया को फायदा यह हुआ है कि वह अब सीरीज हारने की स्थिति में नहीं है. सीरीज इस मुकाम पर है कि या तो आस्ट्रेलिया सीरीज अपने नाम करेगी या सीरीज बराबरी पर खत्म होगी.

Updated on: 25 Nov 2018, 04:49 PM

नई दिल्ली:

आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ यहां खेले जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में मेहमान टीम को 165 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई आस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में छह विकेट पर कुल 164 रन बनाए। 

मेजबान टीम के लिए इस अहम मुकाबले में सबसे अधिक रन सलमी बल्लेबाजी डार्सी शॉर्ट (33) ने बनाए। उनके आलावा कप्तान एरॉन फिंच ने 28 रनों को योगदान दिया। भारत के लिए क्रूणाल पांड्या ने चार और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया। सीरीज में आस्ट्रेलिया 1-0 से आगे चल रहा है। दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। 

calenderIcon 16:46 (IST)
shareIcon

और चौके के साथ भारत ने जीता मैच, सीरीज में की 1-1 की बराबरी

calenderIcon 16:46 (IST)
shareIcon

एंड्रयू टाय की गेंद पर सामने की ओर चौका मारा, भारत को जीत के लिए 1 रन चाहिए

calenderIcon 16:44 (IST)
shareIcon

मैच में जीत के लिए 6 गेंदों में 5 रन की जरूरत है

calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 160/4

calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon

भारत को जीत के लिए 8 गेंद में महज 8 रन चाहिए

calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon

स्टॉर्क की गेंद पर कार्तिक ने जड़ा एक और 4 रन

calenderIcon 16:38 (IST)
shareIcon

18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 149/4

calenderIcon 16:38 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने लगाया 19वां अर्धशतक, दिनेश कार्तिक ने अगली ही गेंद पर डीप लेग में लंबा छक्का लगाया

calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

मैक्सवेल की गेंंद पर विराट ने डीप लेग पर जड़ा छक्का

calenderIcon 16:32 (IST)
shareIcon

16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 125/4

calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने अपनी पारी का एंड्रयू टॉय की गेंद पर प्रहार करना शुरु कर दिया है, 2 गेंदो में पहले छक्का और फिर एक चौका जड़ दिया.

calenderIcon 16:26 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 115/4

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

दिनेश कार्तिक क्रीज पर, जीत के लिए भारत को धैर्य बनाए रखने की जरूरत

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

एंड्रयू टाय की गेंद पर भारत को लगा एक और झटका, ऋषभ पंत बिना खाता खोले आउट, करियर का पहला गोल्डन डक

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

भारत को लगा तीसरा झटका, के एल राहुल आउट

calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 95/2

calenderIcon 16:06 (IST)
shareIcon

आखिरी गेंद पर शानदार चौका, 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 92/2

calenderIcon 16:03 (IST)
shareIcon

जैम्पा को दूसरे छोर से गेंदबाजी के लिए लाया गया

calenderIcon 16:02 (IST)
shareIcon

9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 81/2

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव, एडम जैम्पा की जगह मैक्सवेल को बुलाया गया

calenderIcon 15:58 (IST)
shareIcon

8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 78/2

calenderIcon 15:58 (IST)
shareIcon

के एल राहुल ने नाइल की गेंद पर डीप लेग में उठा कर शॉट मारा और गेंद पर आए 6 रन 

calenderIcon 15:56 (IST)
shareIcon

के एल राहुल क्रीज पर, कुल्टरनाइल गेंदबाजी करने आए हैं

calenderIcon 15:55 (IST)
shareIcon

एडम जम्पा का मेडन ओवर विकेट, 7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/2

calenderIcon 15:52 (IST)
shareIcon

भारत को लगा दूसरा झटका, रोहित शर्मा हुए बोल्ड

calenderIcon 15:52 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया ने किया गेंदबाजी में बदलाव, एडम जैम्पा को सौंपी गेंद

calenderIcon 15:49 (IST)
shareIcon

विराट कोहली मैदान पर, पावरप्ले खत्म, 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 67/1

calenderIcon 15:50 (IST)
shareIcon

Stats Alert


शिखर धवन एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन (महिला+पुरुष) बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने सूजी बेट के 670 के स्कोर को पीछे छोड़ते हुए 689 रन बनाए.

calenderIcon 15:46 (IST)
shareIcon

भारत को लगा पहला झटका, शिखर धवन आउट

calenderIcon 15:44 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा महज 2 छक्के दूर हैं अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच में छक्कों का शतक लगाने से

calenderIcon 15:42 (IST)
shareIcon

चौके के साथ ओवर खत्म, 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 62/0

calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

अगली ही गेंद पर शिखर ने सामने की ओर जड़ा एक और चौका

calenderIcon 15:40 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की लगातार पिटाई जारी, अब शिखर धवन ने जड़ा दूसरा छक्का

calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

मिचेल स्टार्क की गेंद पर रोहित शर्मा ने एक और छक्का लगाया

calenderIcon 15:36 (IST)
shareIcon

4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 40/0

calenderIcon 15:36 (IST)
shareIcon

आखिरी गेंद पर ऑन साइड पर शिखर धवन का एक और चौका

calenderIcon 15:35 (IST)
shareIcon

रोहित की पार्टी में धवन ने भी एंट्री कर ली है, कुल्टरनाइल की गेंद पर डीप लेग में बड़ा छक्का लगाया

calenderIcon 15:32 (IST)
shareIcon

कुल्टर नाइल की गेंद पर रोहित शर्मा ने इस मैच का पहला छक्का लगाया

calenderIcon 15:31 (IST)
shareIcon

3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 21/0

calenderIcon 15:30 (IST)
shareIcon

नाइल के ओवर की आखिरी गेंद पर धवन ने हाथ खोला और शानदार बाउंड्री जड़ी. इस ओवर में भारत ने 9 रन जोड़े. यहां पर भारत को अपने दोनों सलामी बल्‍लेबाजों से एक बड़ी पारी की उम्‍मीद है. 


 
calenderIcon 15:30 (IST)
shareIcon

अटैक पर नाइल है, वहीं सामने रोहित शर्मा खड़े हैं. रोहित ने छोटी गेंद पर बाउंड्री लगाकर गेंदबाज का स्‍वागत किया. भारतीय पारी की पहली बाउंड्री. 



 
calenderIcon 15:30 (IST)
shareIcon

स्‍टार्क ने ऑस्‍ट्रेलिया अटैक की अच्‍छी शुरुआत की. सिर्फ तीन रन दिए. 



 
calenderIcon 15:30 (IST)
shareIcon

स्‍टार्क की 142 किमी. की रफ्तार से आती गेंद पर रोहित शर्मा ने सिंगल लेकर टीम का खाता खोला. 



 
calenderIcon 15:30 (IST)
shareIcon

दो साल बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे मिचेल स्‍टार्क ऑस्‍ट्रेलियाई अटैक की शुरुआत करेंगे. 

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

आखिरी ओवर से 15 रन आए, ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म, भारत के सामने 165 रनों का लक्ष्य

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

स्टॉयनिस ने बुमराह की पहली गेंद पर चौका लगाया

calenderIcon 14:52 (IST)
shareIcon

भुवनेश्वर के इस ओवर से 12 रन आए,  19 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 149/6

calenderIcon 14:48 (IST)
shareIcon

18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 137/6

calenderIcon 14:47 (IST)
shareIcon

बुमराह की आखिरी गेंद पर स्टॉयनिस ने जड़ा चौका

calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

बुमराह ने स्टॉयनिस को फेंकी गेंद, रन लेने की कोशिश लेकिन बुमराह की फुर्ती से बच नहीं सके क्रिस लिन, रन आउट

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 129/5

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

भुवनेश्वर की गेंद पर लिन ने जड़ा चौका

calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

Stats Alert


क्रुणाल पांड्या पहले स्पिनर बन गए हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक टी-20 मुकाबले में 4 विकेट झटके हैं महज 36 रन देकर

calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

पांड्या ने झटका चौथा विकेट, कैरी आउट, ऑस्ट्रेलिया को लगा 5वां झटका

calenderIcon 14:34 (IST)
shareIcon

चलाकी से स्वीप में खेला गया शॉट, कैरी ने लगातार दूसरा चौका लगाया

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

पांड्या की तीसरी गेंद पर कैरी ने एक और चौका जड़ा

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 107/4

calenderIcon 14:31 (IST)
shareIcon

केरी ने खलील की गेंद पर एक और चौका लगाया

calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

अपने आखिरी ओवर के साथ खलील अहमद, पहली ही गेंद पर 1 रन और ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे

calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 99/4

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

कैरी ने लेग स्कॉव्यर पर जड़ दिया चौका

calenderIcon 14:27 (IST)
shareIcon

मैक्सवेल के आउट होने के बाद लिन मैदान पर आए हैं

calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

क्रुणाल पांड्या का जलवा बरकरार, झटका तीसरा विकेट, मैक्सवेल आउट

calenderIcon 14:22 (IST)
shareIcon

13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 90/3

calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

कुलदीप अपना आखिरी ओवर लेकर मैदान पर

calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 85/3

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

मैक्सवेल का चालाकी से खेला गया शॉट, कीपर के सर के ऊपर से 4 रन के लिए निकली गेंद

calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

खलील को एक बार फिर गेंदबाजी के लिए बुलाया गया है

calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 79/3

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 76/3

calenderIcon 14:10 (IST)
shareIcon

क्रुणाल का शानदार ओवर, अब तक 2 विकेट चटका चुके हैं, बल्लेबाजी के लिए एलेक्स कैरी आए हैं

calenderIcon 14:09 (IST)
shareIcon

मैकडेमॉर्ट बिना खाता खोले आउट

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

पांड्या की शानदार गेंदबाजी जारी, लगातार दूसरी गेंद पर एक और विकेट

calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, पांड्या की पहली गेंद पर शॉर्ट आउट

calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

गेंद विकेटों पर नहीं लगी और अपील खारिज

calenderIcon 14:04 (IST)
shareIcon

बड़ी अपील, अंपायर ने मैक्सवेल को आउट दिया, DRS का इंतजार कर रहे हैं

calenderIcon 14:03 (IST)
shareIcon

मैक्सवेल ने आते ही चौके से खाता खोला

calenderIcon 13:59 (IST)
shareIcon

कुलदीप की गेंद पर भारत को मिली पहली सफलता, फिंच आउट

calenderIcon 13:58 (IST)
shareIcon

8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 64/0

calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

पांड्या की आखिरी गेंद पर फिंच ने एक और चौका जड़ा

calenderIcon 13:56 (IST)
shareIcon

एक और खराब फील्डिंग, बुमराह की मिस फील्ड और एक और चौका

calenderIcon 13:56 (IST)
shareIcon

बुमराह की जगह क्रुणाल को गेंद थमाई गई, पहली ही गेंद पर फिंच ने बहुत ऊंचा शॉट मारा....थोड़ा मुश्किल कैच पर इसे पकड़ना चाहिए था. रोहित शर्मा ने भारत के लिए पहली सफलता को छोड़ा

calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

कुलदीप का शानदार ओवर खत्म, महज 3 रन आए, 7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 52/0

calenderIcon 13:51 (IST)
shareIcon

और इस 1 रन के साथ ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे

calenderIcon 13:51 (IST)
shareIcon

STAT Alert:


सिडनी के मैदान पर पिछले 3 मैचों में उसी टीम ने जीत दर्ज की है जिसने रनों का पीछा किया है.

calenderIcon 13:50 (IST)
shareIcon

कुलदीप यादव को गेंदबाजी के लिये बुलाया गया और पहली ही गेंद पर LBW की बड़ी अपील

calenderIcon 13:50 (IST)
shareIcon

बुमराह की आखिरी गेंद पर शॉर्ट ने जड़ा शानदार चौका और पावरप्ले खत्म, 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 49/0

calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 41/0

calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

जिस तरह से ओवर की शुरुआत की ठीक उसी तरह से खत्म भी किया, खलील की आखिरी गेंद पर फिंच ने ऑफ साइड पर चौका जड़ा

calenderIcon 13:42 (IST)
shareIcon

खलील को दूसरे छोर से गेंद थमाई गई लेकिन फिंच ने अपने ही अंदाज में स्वागत किया और पहली ही गेंद पर स्क्वायर लेग का चौका जड़ दिया

calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28/0

calenderIcon 13:36 (IST)
shareIcon

शॉर्ट ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया

calenderIcon 13:36 (IST)
shareIcon

भारत की गेंदबाजी में पहला बदलाव, बुमराह को सौंपी गई गेंदबाजी की कमान

calenderIcon 13:34 (IST)
shareIcon

3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21/0

calenderIcon 13:32 (IST)
shareIcon

डार्सी ने भुवनेश्वर की पहली ही गेंद पर अंपायर के सिर के ऊपर से एकदम सीधा शॉट लगाया और ऑस्ट्रेलिया की पारी का तीसरा चौका लगाया

calenderIcon 13:31 (IST)
shareIcon

2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16/0

calenderIcon 13:30 (IST)
shareIcon

लाइन से थोड़ा भटक रहे हैं खलील, अब तक 2 वाइड बॉल फेंक चुके हैं

calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

दूसरी ही गेंद पर फिंच का करारा शॉट और गेंद 4 रन के लिए सीमा रेखा से बाहर

calenderIcon 13:26 (IST)
shareIcon

दूसरे ओवर की कमान भारत के युवा गेंदबाज खलील अहमद को सौंपी गई है

calenderIcon 13:25 (IST)
shareIcon

पहले ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8/0

calenderIcon 13:25 (IST)
shareIcon

शॉर्ट ने चौथी गेंद पर ऑफ साइड पर चौका जड़ पारी ऑस्ट्रेलियाई पारी का पहली बाउंड्री जड़ी.

calenderIcon 13:25 (IST)
shareIcon

भुवी ने मिडल पर अच्‍छी लेंथ की गेंद को शॉर्ट ने फॉरवर्ड स्‍क्‍वॉयर की ओर खेला और सिंगल लिया. हालांकि शॉर्ट दो रन लेने के लिए सोच रहे थे. और इस एक रन के साथ ही ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का खाता खुला.

calenderIcon 13:21 (IST)
shareIcon

शॉर्ट और फिंच ऑस्‍ट्रेलियाई पारी का आगाज करने के लिए मैदान पर आ गए हैं. वहीं भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार को गेंदबाजी की कमान सौंंपी गई है.

calenderIcon 13:19 (IST)
shareIcon

भारत के लिए अनोखा रिकॉर्ड है जिससे भारतीय फैन्स को थोड़ी राहत मिल सकती है. भारत आज तक के टी-20 इतिहास में कभी भी आखिरी मैच में हारा नहीं है.


India have never lost the third match of a bilateral T20I series - 9-0 win-loss record.
Beat Aus by 7 wkts, 2016 +
Beat SL by 9 wkts, 2016
Beat Zim by 3 runs, 2016 +
Beat Eng by 75 runs, 2017
Beat NZ by 6 runs, 2017
Beat SL by 5 wkts, 2017
Beat SA by 7 runs, 2018 +
Beat Eng by 7 wkts, 2018 +
Beat WI by 6 wkts, 2018




+ away series



calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

मिचेल स्‍टार्क को टीम में शामिल किया है, जो करीब दो साल बाद इंटरनेशनल टी20 मैच खेल रहे हैं.

calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon

Australia Playing XI: डी आर्ची शॉर्ट, एरोन फिंच, क्रिस लिन, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, मार्क्‍स स्‍टोइनिस, बेन मैकडेरमोटर, एलेक्‍स कैरी, नाथन नाइल, मिचले स्‍टार्क, एंड्रयू टाइ, एडम जम्‍पा.



calenderIcon 12:56 (IST)
shareIcon

India Playing XI: रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्‍वर कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, जसप्रीत बुमराह.

calenderIcon 12:55 (IST)
shareIcon

भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरी है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने मिशेल स्टॉर्क को टीम में शामिल किया है.

calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला