IND Vs AUS 3rd ODI : भारत ने आस्‍ट्रेलिया को सात विकेट से हराया, सीरीज पर कब्‍जा

भारत और आस्‍ट्रेलिया के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का आखिरी वन डे मैच अब से कुछ ही देर में बेंगलुरु में खेला जाएगा. दोनों टीमें एक एक मैच जीतकर बराबरी पर चल रही हैं.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
IND Vs AUS 3rd ODI : भारत ने आस्‍ट्रेलिया को सात विकेट से हराया, सीरीज पर कब्‍जा

टीम इंडिया, भारतीय क्रिकेट टीम( Photo Credit : आईसीसी ट्वीटर)

भारत और आस्‍ट्रेलिया के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का आखिरी वन डे मैच अब से कुछ ही देर में बेंगलुरु में खेला जाएगा. दोनों टीमें एक एक मैच जीतकर बराबरी पर चल रही हैं. ऐसे में यह मैच निर्णायक होगा. भारतीय टीम अपनी चोटिल सलामी जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा के तीसरे और निर्णायक मैच में खेलने पर फैसला मैच से कुछ देर पहले ही होगा. धवन को दूसरे वनडे में बल्लेबाजी के दौरान पसलियों में चोट लगी थी जबकि रोहित फील्डिंग के दौरान 43वें ओवर में कंधा चोटिल कर बाहर चले गए थे. टीम प्रबंधन इन दोनों पर करीबी नजर रख रहा है और एम. चिन्नास्वामी में होने वाले मैच में इन दोनों के खेलने पर अंतिम फैसला कुछ देर बाद ही लिया जाएगा. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, शिखर धवन और रोहित शर्मा अच्छी तरह से उबर रहे हैं. उनकी चोट पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है और वह अंतिम वनडे में खेलेंगे या नहीं इस पर फैसला कल ही मैच से पहले लिया जाएगा. अगर यह दोनों नहीं खेल पाते हैं तो आखिरी मैच में भारतीय बल्लेबाजी पर गंभीर सकंट पैदा होगा.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

India Vs Australia Report India vs Australia Live Score India vs Australia 3rd odi
      
Advertisment