/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/18/INDvAUS-26.jpg)
IND vs AUS, 3rd ODI LIVE: कोहली-धोनी के बीच पनप रही साझेदारी, 100 रन के करीब भारत
भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलिया को 48.4 ओवरों में 230 रनों पर ढेर कर दिया था. इस लक्ष्य को भारत ने 49.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर जीत दर्ज की.
भारत के लिए अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 87 और केदार जाधव ने नाबाद 61 रन बनाए. उनके अलावा विराट कोहली ने 46 रन बनाए.
इससे पहले, आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज युजवेंद्र चहल की फिरकी में फंस कर रह गए. लेग स्पिनर चहल ने छह विकेट अपने नाम किए. आस्ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 63 गेंदें खेलीं और दो चौके मारे. हैंड्सकॉम्ब के अलावा शॉन मार्श ने 39 और उस्मान ख्वाजा ने 34 रन बनाए.
- Jan 18, 2019 16:21 IST
विजयी चौका जाधव के बल्ले से निकला, जिन्होंने मिड विकेट के उपर के चौका जड़कर भारत को वनडे सीरीज में भी जीत दिला दी. भारत के लिए ऐतिहासिक जीत. टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने के बाद वनडे सीरीज भी 2-1 से जीती. टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी.
- Jan 18, 2019 16:04 IST
भारत की रन रेट अब 8 से उपर पहुंच गई है और अब भारत के लिए मुश्किल हो सकती है. भले ही भारत ने अपने सात विकेट बचाए हो, लेकिन अब आक्रामक बल्लेबाजी की जरूरत है.
- Jan 18, 2019 16:04 IST
जंपा ने अपने आखिरी ओवर में सिर्फ एक रन दिया. 10 ओवर में उहोंने 3.40 की इकोनॉमी से 34 रन दिए. हालांकि वह एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए. अब 6 ओवर का खेल बचा है. भारत को अटैकिंग होने के लिए अब यही मौका है.
- Jan 18, 2019 15:39 IST
स्टोइनिस की गेंद पर धोनी बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन सिडल ने अपनी टीम के लिए रन बचाया. धोनी ने थर्ड मैन की ओर से गेंद को पहुंचाया. सिडल शॉर्ट थर्ड मैन की आरे से आए और स्लाइड लगाकर गेंद को बाउंड्री छूने से रोका. हालांकि धोनी ने तीन रन दौड़कर ले लिए.
- Jan 18, 2019 15:39 IST
8 ओवर का खेल बचा हुआ है. भारत को जीत के लिए 48 गेंदों पर 58 रन की जरूरत है और 7.25 की रन रेट की जरूरत है. पिछले ओवर में रिचर्डसन ने सिर्फ दो रन दिए थे और उनकी ओर से किफायती गेंदबाजी जारी है, लेकिन मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है.
- Jan 18, 2019 15:38 IST
ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू गंवाया. मेजबान ने धोनी के खिलाफ एलबीडब्यू की जोदार अपील की थी, जिसके बाद उन्होंने रिव्यू लिया था. अंपायर ने नॉट आउट करार दिया था. मेजबान का रिव्यु लेने का फैसला गलत साबित हुआ. गेंद विकेट से काफी उपर थी.
- Jan 18, 2019 15:29 IST
धोनी अपनी पारी को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है, नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़े हैं. अटैक पर रिचर्डसन आए हैं.
- Jan 18, 2019 15:29 IST
धोनी यहां कुछ दर्द से जूझते दिख रहे हैं, पैट्रिक आए हैं मैदान पर. शायद उनके कमर के आस पास दर्द हो रहा है.
- Jan 18, 2019 15:29 IST
धोनी ने 82 गेंदों पर 58 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने सिर्फ तीन ही चौके लगाए. यानी 12 रन. बाकी के रन उन्होंने सिर्फ दौड़कर जोड़े. भारत के इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस पारी में एक बार फिर साबित कर दिया कि वह अभी भी सबसे फिट विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.
- Jan 18, 2019 15:20 IST
10 ओवर का खेल बचा हुआ है और भारत को जीत के लिए 60 गेंदों पर 66 रन की जरूरत है. भारत के हाथों में अभी भी सात विकेट बचे हुए हैं. टीम सीरीज जीत की ओर बढ़ रही है.
- Jan 18, 2019 15:20 IST
धोनी और जाधव के बीच 50 रन की साझेदारी हो गई है और अब यह जोड़ी भारत की जीत की ओर बढ़ती दिख रही है.दोनों ने 58 गेंदों की साझेदारी की.
- Jan 18, 2019 15:14 IST
स्ट्राइक मिलने पर जाधव ने भी अपना हाथ खोला और मजबूत हाथों से गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाया. स्टोइनिस यहां निराश नजर आए. जर्सी के अंदर वह खुद को छिपाना चाहते थे.
- Jan 18, 2019 15:10 IST
स्टानलेक की गेंद पर धोनी ने कवर पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल लिया और इसी के साथ उन्होंने अपने करियर की 70वीं वनडे फिक्टी जड़ दी. इस सीरीज में उन्होंने फिफ्टी का अर्धशतक जड़ा. एडिलेड में वह नाबाद रहे थे और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था. धोनी की ओर से कोई खास जश्न नहीं.
- Jan 18, 2019 15:10 IST
मेजबान की ओर से रिचर्डसन सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए हैं अभी तक. उन्होंने 2.38 इकोनॉमी से 8 ओवर में 1 मेडन सहित 19 रन दिए, साथ ही एक सफलता भी मिली. उनके बाद जंपा भी किफायती रहे अभी तक.
- Jan 18, 2019 15:01 IST
धोनी ने स्टानलेक की गेंद पर सिंगल लिया और इसी के साथ धोनी 46 रन पर पहुंच गए हैं और वह अपने इस सीरीज में अपने तीसरे अर्धशतक से सिर्फ चार दूर हैं.
- Jan 18, 2019 15:01 IST
35 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं. धोनी 42 और जाधव 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लि 90 गेंदों पर 98 रन की जरूरत है. दोनों के बीच 21 रन की साझेदारी हो गई है.
- Jan 18, 2019 14:50 IST
स्टेनलेक के ओवर की आखिरी गेंद पर केदार जाधव ने शानदार चौका जड़ा. इसी के साथ भारत का स्कोर 34 ओवर के बाद 129/3 हो गया है. और अब ड्रिंक्स ब्रेक हो गया है.
- Jan 18, 2019 14:48 IST
धोनी लगातार अपने तीसरे अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. हालांकि एडिलेड के मुकाबले यहां उनकी पारी धीमी जरूर रही है, लेकिन वह एक मजबूत पिलर की भूमिका अदा कर रहे हैं और एक छोर से टीम को मजबूती देने की कोशिश कर रहे हैं.
- Jan 18, 2019 14:46 IST
क्रीज पर धोनी का साथ जाधव दे रहे हैं और अटैक पर स्टानलेक आए हैं, जो अभी तक अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
- Jan 18, 2019 14:45 IST
रिचर्डसन ने अपने इस ओवर में तीन रन दिए. जिसमें दो रन तो वाइड गेंद फेंकने पर मिले. मेजबान की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी की जा रही थी. भले ही भारत की तुलना में मेजबान उतनी जल्दी विकेट नहीं ले पा रही, लेकिन बल्लेबाजों को खुलकर भी नहीं खेल दे रही. 123 पर तो मेजबान ने अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन उन्होंने 123 रन 30वें ओवर में ही बना लिए थे.
- Jan 18, 2019 14:44 IST
कप्तान के रहते हुए भारत की पारी पहले ही धीमी चल रही थी और अब उनके पवेलियन लौटने के बाद पारी ओर भी अधिक धीमी हो गई है. भारत को 6.16 की रन रेट चाहिए, जबकि 3.73 की रन रेट चल रही है. समय समय पर क्रीज पर मौजूद बल्लेबाजों को बड़ा शॉट खेलकर बाद ने आने दबाव को अभी से कम करना होगा.
- Jan 18, 2019 14:30 IST
भारत को एक और बड़ा झटका लगा है, कप्तान विराट कोहली 46 रन के स्कोर रिचर्डसन का शिकार हुए. गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधा एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई और यहां भारत को तीसरा झटका लग गया है.
- Jan 18, 2019 14:29 IST
धोनी ने अपने पेशेवर करियर में इसी के साथ 26 हजार रन पूरे कर लिए हैं.
- Jan 18, 2019 14:25 IST
धोनी ने थर्ड मैन की ओर एक और बाउंड्री लगाई, और इसी के साथ दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हो गई है.
- Jan 18, 2019 14:22 IST
धोनी और कोहली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी होने वाली है, वहीं कोहली अपने अर्धशतक से सिर्फ 8 रन दूर हैं. धोनी के पास यहां एक और मौका है कि सिडनी की तरह मेलबर्न में भी एक बड़ी साझेदारी करें.
- Jan 18, 2019 14:22 IST
सिडल की गेंद पर धोनी ने मिड ऑन की तरफ खेला, जहां शॉन मार्श ने डाइव लगाकर स्टंप की ओर थ्रो किया, लेकिन धोनी उनसे कहीं ज्यादा फुर्तीले थे, जल्दी सिंगल पूरा किया और इस सिंगल के साथ ही भारत के 100 रन भी पूरे हो गए हैं.
- Jan 18, 2019 14:21 IST
आधा खेल हो चुका है, लेकिन भातर टीम लक्ष्य के आधे तक भी नहीं पहुंच पाई है. भारत को जीत के लिए 26 ओवर के बाद 133 रन की जरूरत है और उनके पास गेंद भी भरपूर है, लेकिन एक झटका टीम की लय और रणनीति बिगाड़ सकती है.
- Jan 18, 2019 14:10 IST
25 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं. जीत के लिए 136 रन की जरूरत है. कोहली 36 और धोनी 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- Jan 18, 2019 14:10 IST
धोनी ने डीप मिड विकेट की ओर अपना हाथ खोला और गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाया. पिच काफी धीरे हो रही है और बल्लेबाजी करना मुश्किल हो रहा है. यहां भारत को जरूरत है कि यह जोड़ी आखिरी तक क्रीज पर बनी रहे, क्योंकि इनके बाद जो भी बल्लेबाज आएगा, उसे काफी मुश्किल होगी.
- Jan 18, 2019 14:07 IST
अटैक पर पीटर सिडल आए हैं, जिन्हें अभी तक एक सफलता मिली है.
- Jan 18, 2019 14:06 IST
भारतीय बल्लेबाजों के लिए जंपा का यह ओवर काफी कसा हुआ रहा. सिर्फ दो रन ही जोड़ पाए. भारत को 5.62 रन रेट की जरूरत है, जबकि उनकी रन रेट अभी 3.54 की ही चल रही है.
- Jan 18, 2019 14:03 IST
बड़े शॉट न लगा पाने के कारण कोहली और धोनी की जोड़ी यहां ज्यादा से ज्यादा रन दौड़कर जोड़ती दिख रही है और इसी कारण यह जोड़ी कई बार मुश्किल में फंसी. हालांकि दोनों ने खुद को बखूबी बचाया भी. लेकिन यहां दोनों के बीच आपसी तालमेल की कमी भी दिखाई दे रही है. एक-एक रन लेने के लिए संघर्ष कर रही भारतीय खेमे से काफी इंतजार के बाद बाउंड्री निकली. धोनी ने स्टोइनिस की गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया. लेकिन बाद में टीम पर से दबाव कम करने के लिए ऐसी बाउंड्री का इंतजार लंबे समय तक नहीं किया जा सकता.
- Jan 18, 2019 14:00 IST
मार्कस स्टायनिस की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने सामने की ओर तेजी से शॉट मारा और अपने और टीम के खाते में 4 रन जोड़ लिए.
- Jan 18, 2019 13:59 IST
जंपा की गेंद पर धोनी मुश्किल में पड़ सकते थे. जंपा के ओवर की दूसरी गेंद को कोहली ने खेला और यहां सिंगल की तलाश में थे. कोहली अभी थोड़े से ही बाहर निकले थे, लेकिन दूसरे छोर से धोनी काफी बाहर निकल गए थे. ख्वाजा की ओर से बेहतरीन फील्डिंग भी देखने को मिली. ख्वाजा ने गेंद को थ्रो किया, लेकिन तक तक धोनी वापस आ गए थे.
- Jan 18, 2019 13:59 IST
स्टॉयनिस की गेंद को धोनी ने मिड ऑफ की ओर खेला और यहां वह रन निकालने की कोशिश थे, कोहली भी दूसरे छोर से बाहर निकल गए थे, लेकिन धोनी ने उन्हें मना किया. यहां भारतीय कप्तान के लिए मुश्किल हो सकती थी. डायरेक्ट हिट किया गया, लेकिन तब तक कोहली वापस आ गए थे.
- Jan 18, 2019 13:58 IST
20 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं. कोहली 32 और धोनी 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को 20 ओवर के खेल में रोहित शर्मा और शिखर धवन के रूप में दो बड़े झटके लगे.
- Jan 18, 2019 13:58 IST
ओवर की पहली ही गेंद पर कोहली ने तीन रन जोड़ लिए. छोटी गेंद को भारतीय कप्तान ने बैकवर्ड पॉइंट की ओर पहुंचाया, लेकिन बाउंड्री तक नहीं पहुंचा पाए, इसकी भरपाई कोहली ने तीन रन दौड़कर किए.
- Jan 18, 2019 13:58 IST
अटैक पर जंपा आए हैं. हालांकि इन्हें अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है, लेकिन भारत के बल्लेबाजों को बांधा जरूर था.
- Jan 18, 2019 13:58 IST
स्टोइनिस के ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी ने हाथ खोला और बाउंड्री लगाने की कोशिश की, एक्स्ट्रा कवर की ओर हालांकि फील्डर ने गेंद को रोक लिया, लेकिन भारत के इस फिट विकेटकीपर बल्लेबाज ने तीन रन दौड़ कर ले लिए.
- Jan 18, 2019 13:58 IST
धोनी ने पिछले दोनों मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली. सिडनी और एडिलेड दोनों में धोनी का बल्ला बोला. हालांकि सिडनी में उनकी धीमी बल्लेबाजी को लेकर आलोचनाएं भी हुई थी, लेकिन एडिलेड में उन्होंने इसका जवाब बखूबी दिया था और अब यहां पर उनसे एक ऐसी ही पारी की उम्मीद है.
- Jan 18, 2019 13:39 IST
शिखर के जाने के बाद मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने आए हैं. और पहली गेंद पर धोनी को बड़ा जीवनदान मिला. मैक्सवेल ने सीधा हाथ में आई गेंद पर कैच छोड़ दिया.
- Jan 18, 2019 13:37 IST
भारत को यहां पर दूसरा झटका लगा. मार्कस स्टायनिस की गेंद पर शिखर धवन का बेहद खराब शॉट और गेंद सीधा स्टायनिस के हाथों में. भारत का दूसरा विकेट गिरा.. शिखर धवन 23 रन बनाकर आउट हुए...उन्होंने कोहली के साथ मिलकर 44 रनों की साझेदारी की.
- Jan 18, 2019 13:25 IST
बिली स्टेनलेक की गेंद पर 2 चौके जड़कर कप्तान विराट कोहली ने टीम के 50 रन पूरे कर लिए. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 54/1 है यहां कोहली और धवन के बीच 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
- Jan 18, 2019 13:23 IST
काफी इंतजार के बाद कोहली के बल्ले से बाउंड्री निकली. स्टानलेक की गेंद पर कोहली ने थर्ड मैन की ओर चौका जड़ा. टीम को यहां अपनी रन रेट धीरे-धीरे बढ़ानी होगी.
- Jan 18, 2019 13:23 IST
भारत की शुरुआत धीमी रही, लेकिन यहां पर टीम को कप्तान कोहली और धवन से एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद है. हालांकि लक्ष्य अधिक बड़ा नहीं है, लेकिन टीम अगर संभलकर नहीं बल्लेबाजी कर पाई तो यहीं लक्ष्य बड़ा हो जाएगा.
- Jan 18, 2019 12:54 IST
मेजबान गेंदबाज भारत की सलामी जोड़ी को काफी देर से परेशान कर रहे थे और यहीं पर रोहित शर्मा उनके जाल में फंस गए और शॉन मार्श को अपना कैच थमा दिया. भारत को 15 रन पर ही पहला झटका लग गया. सिडल की गेंद पर रोहित के बल्ले का किनारा लगा और गेंद पहले स्लिप पर खड़े मार्श के हाथों में चली गई. हिटमैन आज सिर्फ 9 रन ही बना पाए.
- Jan 18, 2019 12:47 IST
रोहित शर्मा ने पीटर सिडल की गेंद को डीप लेग में 4 रन के लिए मार दिया. इसके साथ ही भारतीय पारी का पहला चौका यहां आया.
- Jan 18, 2019 12:45 IST
ऑस्ट्रेलियाई अटैक की शुरुआत अच्छी हुई है. जहां पहले ओवर में रिचर्डसन ने एक रन दिए, वहीं सिडल का दूसरा ओवर मेडन रहा. तीसरे ओवर में भी रिचर्डसन ने दो रन दिए. 5 ओवर बाद भारत का स्कोर 10 रन बिना किसी नुकसान पर. भारत की यहां पर थोड़ी धीमी और संभली शुरुआत.
- Jan 18, 2019 12:37 IST
सिडल की गेंद पर ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा के खिलाफ एलबीडब्यू के लिए रिव्यू लिया. गेंद रोहित के बैकपैड को हिट कर रही थी. मिडिल के उपर थी, अंपायर कॉल मानी गई. जिस कारण मेजबान का रिव्यू खराब नहीं हुआ. अंपायर ने नॉट आउट करार दिया था. और यहां पर भारत को पहला झटका लगने से बच गया.
- Jan 18, 2019 12:35 IST
रिचर्डसन की तीसरी गेंद पर रोहित को डीप मिड बैकवर्ड पॉइंट की ओर पहुंचाकर सिंगल लिया और टीम का खाता खोला.