logo-image

IND vs AUS 3rd ODI Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया

कैनबरा वनडे में  टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया और सीरीज के अंतिम मैच में जीत का स्वाद चखा साथ ही वनडे सीरीज को 2-1 से खत्म किया. टीम इंडिया द्वारा दिए गए 303 के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया टीम ऑल आउट हो कर 50 ओवर्स में 289 रन बना सकी

Updated on: 02 Dec 2020, 05:05 PM

नई दिल्ली:

India vs Australia 3rd ODI: कैनबरा वनडे में  टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया और सीरीज के अंतिम मैच में जीत का स्वाद चखा साथ ही वनडे सीरीज को 2-1 से खत्म किया. टीम इंडिया द्वारा दिए गए 303 के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया टीम ऑल आउट हो कर 50 ओवर्स में 289 रन बना सकी

calenderIcon 16:58 (IST)
shareIcon

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया, सीरीज 2-1 पर खत्म हुई

calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

नटराजन ने 10 ओवर्स में 70 रन देकर दो विकेट हासिल किए

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

टी नटराजन ने अपना दूसरा विकेट लिया और ऑस्ट्रेलिया को लगा नौवां झटका

calenderIcon 16:44 (IST)
shareIcon

शार्दुल ठाकुर ने सीन एबट को आउट किया और भारत को जीत के करीब ले गए. शार्दुल ठाकुर का ये तीसरा विकेट था


 


calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

46 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर  274/7


जीत के लिए 29 रनों की जरूरत


 


 

calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon

ग्लेन मैक्सवेल 59 रनों पर आउट, बुमराह ने लिया विकेट 


 


calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

एश्टन एगन ने भी नटराजन को चौका लगाया और अब मैच पलटा हुआ दिख रहा है

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

43.2 गेंद पर मैक्सवेल ने चौका लगाया और ऑस्ट्रेलिया को जीत के करीब पहुंचाया


 


calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

नटराजन की पहली गेंद पर मैक्सवेल ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

ग्लेन मैक्सवेल ने 42.3 पर छक्का लगाकर मैच का रुख बदला है


 


calenderIcon 16:08 (IST)
shareIcon

41 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया स्कोर 230/6 

calenderIcon 15:54 (IST)
shareIcon

38 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 211/6 

calenderIcon 15:53 (IST)
shareIcon

एलेक्स कैरी  38 रनों पर रन आउट हुए


ऑस्ट्रेलिया 210/6 


 


calenderIcon 15:51 (IST)
shareIcon

ग्लेन मैक्सवेल ने जडेजा को 37.1 पर चौका लगाया और टीम इंडिया पर दबाव बनाया 


 


calenderIcon 15:44 (IST)
shareIcon

ग्लेन मैक्सवेल ने लगातार दो छक्के जडेजा को लगा दिए 



 


 


calenderIcon 15:35 (IST)
shareIcon

एलेक्स कैरी ने 33.5 पर जडेजा को चौका लगाया


ऑस्ट्रेलिया 175/5


 


calenderIcon 15:17 (IST)
shareIcon

कुलदीप यादव ने कैमरुन को 21 रन पर पवेलियन भेजा


 


calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

28.3 पर एलेक्स  कैरी ने कुलदीप यादव को शानदार छक्का लगाया


 


calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

कैमरुन ग्रीन ने जडेजा को 25.4 पर छक्का लगाया और स्कोर को 131 किया 

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

25.3 पर जडेजा ने एरोन फिंच को 75 रनों पर आउट किया


ऑस्ट्रेलिया 123/4


 


calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

25 ओवर्स के बाज ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 


फिंच-75*


कैनरुन- 3*

calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

शार्दुल ठाकुर ने हैनरिक्स को शिखर धवर के हाथों कैच करवाया, हैनरिक्स ने 22 रन बनाए


ऑस्ट्रेलिया 117/3 


 


calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

21.1 पर एरोन फिंच ने जडेजा तो चौका लगाया और 71 पर पहुंचे


 


calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

21 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 111/2


फिंच- 67


हैनरिक्स-  22

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

20.3 पर शार्दुल ठाकुर को हैनरिक्स ने चौका लगाया


 


calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया ने अपने 100 रन पूरे किए.


फिंच- 61


हैनरिक्स 17

calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

17.4 पर जडेजा को फिंच ने छक्का लगाया और अर्धशतक पूरा किया


 


calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

16.3 पर फिंच ने कुलदीप को चौका लगाया 


ऑस्ट्रेलिया 80/2


फिंच- 44


हेनरिक्स 14


 


calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

14 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 64/2

calenderIcon 14:02 (IST)
shareIcon

हेनरिक्स ने आते ही पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर को फाइन लेग पर चौका लगाया

calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका स्मिथ के रुप में लगा , जिन्हें 7 रन पर ठाकुर ने आउट किया.


ऑस्ट्रेलिया 56/2


 


calenderIcon 13:58 (IST)
shareIcon

11 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 56/1 

calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

10 ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया ने अपने 50 रन पूरे किए


 


calenderIcon 13:46 (IST)
shareIcon

लाबुशेन के आउट होने के बाद फिंच ने पारी को संभाला 

calenderIcon 13:31 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट लाबुशेन के रूप में गिरा, उन्हें नटराजन ने पवेलियन भेजा


 


 



calenderIcon 13:28 (IST)
shareIcon

फिंच ने बुमराह को 4.4 पर एक शानदार छक्का लगाया


 


calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

2.5 पर बुमराह को लाबुशेन ने चौका जड़ा और स्कोर को बढ़ाया 


 


calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

टी नटराजन को एरोन फिंच ने पारी का पहला चौका लगाया


 


calenderIcon 13:12 (IST)
shareIcon

पहले ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाएदो रन

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

तीसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 303 रनों का लक्ष्य


हार्दिक पांड्या- 92*


रवींद्र जडेजा- 66*


 


calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

47.5 पर रवींद्र जडेजा ने छक्का लगाकर टीम के स्कोर को बढ़ाया


 


calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

रवींद्र जडेजा ने एक और चौका लगाकर अपने अर्धशतक के करीब पहुंचे. इसके साथ  47.3 पर चौका मारा. इसी के साथ 47.4 पर चौका मार अपनी हाफ सेंचुरी लगाई

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

हेजलवुड के ओवर की आखिरी गेंद पर एक बार फिर जडेजा ने छक्का लगाकर टीम के स्कोर 260 के पार पहुंचाया 


 


calenderIcon 12:19 (IST)
shareIcon

जडेजा ने छक्का लगाकर टीम इंडिया के स्कोर 250 के पार पहुंचाया

calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या ने पहले चौका और फिर छक्का लगाकर स्कोर आगे बढ़ाया


हार्दिक पांड्या ने आखिरी तीन गेंदों पर चौका, छक्का और चौका लगाया


 


 


calenderIcon 12:13 (IST)
shareIcon

44.6 पर हार्दिक पांड्या ने चौका लगाया और ओवर्स की समाप्ति  के साथ स्कोर 226 पर पांच विकेट


 


calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

43.6 पर रवींद्र जडेजा ने चौका लगाया और स्कोर को 216 तक पहुंचाय, भारत के इस वक्त पांच विकेट गिर चुके हैं.


 


calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या ने अपने वनडे करियर का 6वां अर्धशतक पूरा किया

calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या ने चौका लगाकर टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार पहुंचाया


 


calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या ने 39.2 पर मैक्सवेल को चौका लगाया और स्कोर बढ़ाया 


 


calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

विराट कोहली भी आउट, कोहली 63 रन बनाकर आउट हुए


 


 


calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

30 ओवर्स के बाद भारत 114/4


विराट कोहली-59*


हार्दिक पांड्या- 6*

calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना 60वां अर्धशतक पूरा किया


 

calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

एश्टन एगर ने लोकेश राहुल को LBW आउट किया, लोकेश राहुल 5 रन बनाकर आउट


भारत 123/4


 


 


calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

भारत का तीसरा विकेट गिरा, जैम्पा ने श्रेयस अय्यर को 19 रनों पर आउट किया


भारत-114/3


 


calenderIcon 10:31 (IST)
shareIcon

श्रेयस अय्यर ने चौका लगाकर टीम इंडिया के 100 रन पूरे किए


 


calenderIcon 10:27 (IST)
shareIcon

19 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 96/2

calenderIcon 10:26 (IST)
shareIcon

श्रेयस अय्यर ने 18.2 पर जैम्पा को चौका मारा 


 


calenderIcon 10:14 (IST)
shareIcon

भारत को दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में गिरा, गिल को 33 रनों पर एश्टन एगर ने आउट किया


भारत- 82/2


 


calenderIcon 09:59 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने 11.4 पर एश्टन एगर को चौका लगाया

calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

10.4 पर शुभमन गिल ने कैमरुन को चौका लगाकर स्कोर 55 तक पहुंचाया , इसी के साथ आखिरी गेंद पर भी गिल ने चौका लगाया.


 



calenderIcon 09:48 (IST)
shareIcon

8.5 पर विराट कोहली ने कैमरुन को शानदार चौका जड़ा और स्कोर 44 तक पहुंचाया, इसके बाद एक बार आखिरी गेंद पर भी चौका लगाकर स्कोर को 48 पर पहुंचाया


 



calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

7.3 पर विराट कोहली  एबट को  चौका लगाया और स्कोर 39 तक पहुंचाया


 


calenderIcon 09:38 (IST)
shareIcon

शुभमन गिल ने हेजलवुड को 6.3 को छक्का लगाया


 


calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

शिखर धवन को सीन एबट ने पवेलियन भेजा, शिखर धवन 16रन बनाकर आउट


भारत 26/1


 


calenderIcon 09:27 (IST)
shareIcon

4.2 पर शुभमन गिल ने हेजलवुड को चौका लगाया 


 


calenderIcon 09:24 (IST)
shareIcon

3.3 पर ग्लेन मैक्सवेल को शिखर धवन ने चौका लगाया 


 


calenderIcon 09:18 (IST)
shareIcon

2.1 पर शिखर धवन ने चौका लगाया और स्कोर को 8 पहुंचाया

calenderIcon 09:17 (IST)
shareIcon

2 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 4 रन किसी नुकसान पर

calenderIcon 09:10 (IST)
shareIcon

भारत के लिए पारी का आगाज शिखर धवन और शुभमन गिल आए हैं

calenderIcon 08:49 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन : एरोन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोसिस हैनरिक्स, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, एश्टन एगेर, सीन एबॉट, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड


 


calenderIcon 08:47 (IST)
shareIcon

भारत की प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और टी नटराजन  


 


calenderIcon 08:44 (IST)
shareIcon

भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया