भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरी मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुक्रवार 17 फरवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. टीम इंडिया अगर दिल्ली में खेला जाने वाला टेस्ट जीत जाती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के और करीब आ जाएगी. जबकि ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी करने की कोशिश करेगी. दिल्ली टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दिग्गज खिलाड़ी चोट से ऊबरकर टीम में शामिल हो गया है. इस खिलाड़ी को लेकर राहुल द्रविड़ ने बड़ा संकेत दिया है.
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं टीम के दिग्गज खिलाड़ी श्रेयस अय्यर हैं. नागपुर में खेले गए टेस्ट मैच से पहले वह चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे. लेकिन अब वह एक फिट हो गए हैं. उनको लेकर कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि खुशी है कि श्रेयस अय्यर वापस लौट आए हैं और वे फिट हैं. उन्होंने आज ट्रेनिंग भी की. अगर वे मैच के लिए फिट रहते हैं तो उन्हें सीधे प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
राहुल द्रविड़ के इस बयान से साफ है कि अगर श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट रहे तो प्लेइंग इलेवन में जरुर शामिल किया जाएगा. सवाल यह है कि उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने पर किसका पत्ता कटने वाला है. श्रेयस अय्यर मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव का पत्ता कट सकता है. क्योंकि नागपुर में अपने डेब्यू मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे. वह पहले टेस्ट में सिर्फ आठ रन ही बना पाए थे. ऐसे अय्यर के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने पर उनको टीम से बाहर किया जा सकता है. सूर्या इस वक्त टी20 के नंबन वन बल्लेबाज हैं. जिनको दिल्ली में खेले जाने वाले टेस्ट में बाहर बैठाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: अपने 100वें टेस्ट से पहले पुजारा का बड़ा बयान, संन्यास को लेकर कही ये बात
श्रेयस अय्यर के टेस्ट करियर की बात करें तो अब तक वह 7 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिसकी 12 पारियों में उन्होंने 624 रन बनाया है. टेस्ट में श्रेयस अय्यर के बल्ले से पांच अर्धशतक और एक शतक निकला है. अय्यर का 105 रन टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर है. इतना ही न हीं वह मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. अगर वह दूसरे टेस्ट से पहले फिट हो जाते हैं तो प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने का पूरा चांस है.