IND vs AUS: नाथन लियोन के 'चौके' से टीम इंडिया बैकफुट पर, कोहली-जडेजा से उम्मीद

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जा रहा है. शनिवार को दूसरे मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है. लंच से पहले भारतीय टीम के चार विकेट गिर चुके हैं, जिससे भारतीय पारी लड़खड़ा गई है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Nathan Lyon

Nathan Lyon ( Photo Credit : File Photo)

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जा रहा है. शनिवार को दूसरे मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है. लंच से पहले भारतीय टीम के चार विकेट गिर चुके हैं, जिससे भारतीय पारी लड़खड़ा गई है. विराट कोहली और रविंद्र जडेजा क्रीज पर बने हुए हैं. टीम इंडिया की ये स्थिति किसी और ने नहीं बल्कि कंगारू टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाद नाथन लियोन ने की. उन्होंने अकेले ही भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है. 

Advertisment

आपको बता दें कि दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले टीम इंडिया की स्थिति काफी अच्छी थी. क्रीज पर रोहित शर्मा और केएल राहुल मौजूद थे. सभी को उम्मीद थी कि अगर रोहित और राहुल शनिवार को क्रीज पर बने रह जाते हैं तो भारत को बड़ी लीड मिल सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. रोहित शर्मा 32 रन के निजी स्कोर पर लियोन का शिकार हो गए तो उप-कप्तान केएल राहुल 17 रन पर ही आउट होकर चलते बने. इन दोनों खिलाड़ियों के आउट हो जाने के बाद उम्मीद थी कि चेतेश्वर पुजारा एक छोक को संभाल लेंगे, लेकिव वह भी ऐसा नहीं कर पाए. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पुजारा 100वें टेस्ट में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, लड़खड़ाई पारी

चेतेश्वर पुजारा ने सबको निराश किया है. वह अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. सभी उम्मीद लगाए बैठे थे कि पुजारा अपने यादगार मैच में ऐतिहासिक पारी खेलेंगे, लेकिन उनको शून्य पर ही नाथन लियोन ने एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेज दिया. पुजारा के शून्य पर आउट होने से टीम इंडिया बैकफुट पर आ गई. वह ड्रेसिंग रूम में पहुंचे ही थे कि उनके पीछे-पीछे श्रेयस अय्यर भी 4 रन के निजी स्कोर पर नाथन लियोन का शिकार हो गए. इस तरह से नाथन लियोन ने भारतीय टीम को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: गुजरात के आगे पानी भरती नजर आती है चेन्नई, धोनी के सामने बड़ी चुनौती

विराट कोहली और रविंद्र जडेजा क्रीज पर बने हुए हैं. उम्मीद है कि ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया की डूबती नैया का पतवार बनेंगे. कोहली 42 गेंदों का सामना कर 14 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, तो रविंद्र जडेजा 36 गेंदों का सामना कर 15 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. भारतीय टीम लंच तक 35 ओवर में 4 विकेट खोकर 88 रन बनाई है. 

nathan lyon india vs australia 2nd test kl-rahul Cheteshwar pujara Rohit Sharma ind-vs-aus shreyas iyar
      
Advertisment