IND vs AUS 2nd Test: हार के मुंहाने पर खड़ी टीम इंडिया, मैच बचाना बेहद मुश्किल

ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 132 रनों के साथ की थी.

ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 132 रनों के साथ की थी.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IND vs AUS 2nd Test: हार के मुंहाने पर खड़ी टीम इंडिया, मैच बचाना बेहद मुश्किल

ICC

मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने यहां पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार का खेल खत्म होने तक भारत के दूसरी पारी में पांच विकेट 112 रनों पर गिराकर उसे हार की तरफ धकेल दिया है. आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य रखा है. आखिरी दिन भारत को जीतने के लिए 175 रन और बनाने हैं जबकि आस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल पांच विकेट और चाहिए.

Advertisment

हनुमा विहारी 24 और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलिया के लिए नेथन लायन और जोश हेजलवुड दो-दो विकेट लिए हैं. मिशेल स्टार्क के हिस्से एक विकेट आया है.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd Test: चौथे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 112/5.. जीत दूर

ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 132 रनों के साथ की थी. टीम अपने खाते में 111 रन जोड़कर पवेलियन लौट ली. उसके लिए दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए. कप्तान टिम पेन ने 37 रनों का योगदान दिया.

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट अपने नाम किए. ईशांत शर्मा के हिस्से एक विकेट आया.

ये भी पढ़ें- VIDEO: अपना ही कटा हुआ सिर लेकर सड़क पर घूम रही थी बच्ची, नजारा देख हलक में अटक गई सांसें

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत लगातार विकेट खोती रही. भारत ने अपनी दूसरी पारी में लोकेश राहुल (0), मुरली विजय (20), चेतेश्वर पुजारा (4), विराट कोहली (17) और अजिंक्य रहाणे (30) के विकेट खो दिए हैं.

Source : IANS

Cricket india vs australia Cricket Score ind vs aus 2nd test Australia vs India 2018-19 India vs Australia 2018
      
Advertisment