IND vs AUS: विराट कोहली को आक्रामकता पर जहीर खान का समर्थन, कहा- कम करने की जरूरत नहीं

जहीर खान (Zaheer Khan) ने कहा, ‘मैं विराट कोहली (Virat Kohli) से यही कहूंगा कि जो उन्हें सबसे अच्छा लगता है, वह उस पर कायम रहें.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS: विराट कोहली को आक्रामकता पर जहीर खान का समर्थन, कहा- कम करने की जरूरत नहीं

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan)

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) और प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने अपने मैदानी व्यवहार के कारण ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों की आलोचना झेल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बचाव करते हुए बुधवार को कहा कि वह जैसे हैं, उन्हें वैसा ही रहना चाहिए. एलन बॉर्डर, माइक हसी, मिशेल जॉनसन और पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कोहली के मैदानी व्यवहार पर नाराजगी जताई थी.

Advertisment

जहीर खान (Zaheer Khan) ने कहा, ‘मैं विराट कोहली (Virat Kohli) से यही कहूंगा कि जो उन्हें सबसे अच्छा लगता है, वह उस पर कायम रहें. आपको जिसमें सफलता मिलती है, उस पर कायम रहें. आपको सफलता के अपने फॉर्म्युला से नहीं हटना चाहिए. यह मायने नहीं रखता कि बाकी क्या कह रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हमेशा इस तरह से कड़ी होती है.’

पूर्व भारतीय पेसर प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने भी जहीर खान (Zaheer Khan) की हां में हां मिलाई.

और पढ़ें: अब कप्तान विराट कोहली पर भड़के मिशेल जॉनसन, कहा- किया 'अपमानजनक' और 'मूर्खतापूर्ण' बर्ताव 

प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने कहा, ‘विराट कोहली (Virat Kohli) अंडर-16, अंडर-19 और रणजी ट्रॉफी स्तर से ही आक्रामकता के साथ खेलते रहे हैं. अगर वह भारत की तरफ से खेलते हुए वही आक्रामकता दिखा रहे हैं तो यह क्या मुद्दा है. मैंने उनके साथ काफी क्रिकेट खेली है और मैं कह सकता हूं कि वह आक्रामकता के बिना अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल सकते.’

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को निशाना बनाते हुए दूसरे टेस्ट के दौरान उनके बर्ताव को ‘अपमानजनक’ और ‘मूर्खतापूर्ण’ बताया था.

मिशेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने एक कॉलम में लिखा, ‘मैच के अंत में आप एक दूसरे से आंखें मिलाने, हाथ मिलाने और यह कहने की स्थिति में होने चाहिए कि शानदार मुकाबला रहा.’

और पढ़ें: IPL Auction: जानिए इन 3 अनजान क्रिकेटर्स के बारे में आईपीएल फ्रेंचाइजी ने जिन पर लुटा दिया पैसा 

उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली (Virat Kohli) ने टिम पेन (Tim Paine) के साथ ऐसा नहीं किया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के साथ हाथ मिलाए लेकिन बामुश्किल आंखें मिलाई. मेरे लिए यह अपमानजनक है.’

आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) को जुबानी जंग में उलझते हुए देखा गया जिसके कारण एक समय अंपायर क्रिस गफाने को भी तनाव कम करने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा. हालांकि दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 146 रन की जीत के बाद दोनों कप्तानों ने इस मुद्दे को तूल नहीं देते हुए कहा था कि कोई सीमा नहीं लांघी गई.

Source : News Nation Bureau

Sanjay Manjrekar ranji trophy Praveen Kumar Michael Hussey india vs australia Virat Kohli
      
Advertisment