मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) (6/56) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर भारत ने यहां वाका मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) की दूसरी पारी 243 रनों पर समाप्त कर उसे बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया. मेजबान ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम एक समय भोजनकाल तक चार विकेट पर 190 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी और उसके पास 233 रनों की बढ़त थी. लेकिन दूसरे सत्र में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की घातक गेंदबाजी के सामने टीम 53 रन ही जोड़ पाई और 243 रन पर आलआउट हो गई और उसने भारत के सामने जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य रख दिया.
ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे जबकि भारत अपनी पहली पारी में 283 रन ऑलआउट हो गया था. इस तरह ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पास पहली पारी के आधार पर 43 रन की बढ़त थी.
और पढ़ें: IND vs AUS: विराट कोहली को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कही बड़ी बात, जानें क्या बोले
मेजबान टीम के लिए उस्मान ख्वाजा (72) सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनके अलावा कप्तान टिम पेन ने (37), एरॉन फिंच ने (25), मार्कस हैरिस ने (20), शॉन मार्श ने (5), पीटर हैंडसकोंब ने (13), टेविस हेड ने (19), पैट कमिंस ने एक, मिशेल मार्श ने (14) रनों का योगदान दिया. जोश हेजलवुड (17) रन बनाकर नाबाद रहे.
भारत की ओर से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 56 रन देकर सर्वाधिक 6 विकेट लिए जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है.
और पढ़ें: जब 'सचिन-सचिन' की आवाज से गूंज उठा हॉकी विश्व का फाइनल
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने चौथी बार अपने करियर में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 39 रन पर तीन विकेट और ईशांत शर्मा ने 45 रन पर एक विकेट झटके.
Source : IANS