logo-image

Ind Vs Aus 2nd T20 Highlights: भारत ने 6 विकेट से जीता मैच

सिडनी टी-20 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.

Updated on: 06 Dec 2020, 05:20 PM

नई दिल्ली:

Ind Vs Aus 2nd T20:  सिडनी टी-20 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 194 रन बनाए थे और भारत को 195 रनों का लक्ष्य दिया था. इस टारगेट को भारत ने धवन, कोहली और पांड्या की शानदार पारी के दम पर 19.4 ओवर में हासिल किया.

 

calenderIcon 17:15 (IST)
shareIcon

सिडनी टी-20 को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6  विकेट से हराया

calenderIcon 17:13 (IST)
shareIcon

पांड्या ने छक्का लगाकर मैच को रोमांचक बनाया


 


calenderIcon 17:10 (IST)
shareIcon

इसकी अगली गेंद पर यानी 18.5 पर भी पांड्या ने चौका लगाया

calenderIcon 17:09 (IST)
shareIcon

18.4 पर पांड्या ने टाय को चौका लगाया

calenderIcon 17:07 (IST)
shareIcon

भारत का स्कोर 170/4


17.6 पर अय्यर ने एक चौका लगाया


 


 


calenderIcon 17:05 (IST)
shareIcon

17.4 पर श्रेयर अय्यर ने जैम्पा को छक्का लगाया 


 


calenderIcon 16:58 (IST)
shareIcon

विराट कोहली आउट, सैम्स ने कप्तान कोहली को 40 रन पर पवेलियन लौटे 


 


calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

14.3 पर कोहली ने एक शानदार छक्का लगाया और स्कोर 130 के पार किया


 


calenderIcon 16:50 (IST)
shareIcon

14.2 पर विराट कोहली ने शानदार चौका लगाया 


 


calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

संजू सैमसन को स्वेपसन को 15 रनों पर पवेलियन भेजा और भारत को तीसरा झटका लगा


 


calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon

13 ओवर में संजू सैमसन ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाद सैम्स पर अटैक किया


 



calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

11.5 पर विराट कोहली ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए कवर्स के ऊपर से छक्का लगाया 


 


calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

शिखर धवन 52 रनों पर जैम्पा का शिकार बने 


भारत 95/2


 


calenderIcon 16:31 (IST)
shareIcon

शिखर धवन ने पूरा किया अर्धशतक 

calenderIcon 16:27 (IST)
shareIcon

10 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 86 एक विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

9 ओवर्स के बाद भारतीय टीम ने बनाए 81 एक विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

7.3 पर शिखर धवन ने हैनरिक्स को कट कर चौका लगाया और स्कोर को 70 पहुंचाया

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

शिखर धवन ने 5.4 पर टाय को ड्राइव कर चौका लगाया


 


calenderIcon 16:08 (IST)
shareIcon

लोकेश राहुल के रुप में भारत को पहला झटका 56 रनों से स्कोर पर लगा 


 


calenderIcon 16:05 (IST)
shareIcon

4.6 पर धवन ने एबट को छक्का लगाया और स्कोर को 56 रन पर पहुंचाया

calenderIcon 16:05 (IST)
shareIcon

4.5 में भारत ने अपनाे 50 रन पूरे किए

calenderIcon 15:59 (IST)
shareIcon

3.4 पर शिखर धवन ने मैक्सवेल को एक और चौका लगाया और ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाया

calenderIcon 15:59 (IST)
shareIcon

3.3 पर शिखर धवन ने शानदार छक्का ग्लेन मैक्सवेल को जड़ा


 


calenderIcon 15:58 (IST)
shareIcon

3.1 पर मैक्सवेल को चौका लगाया


 


calenderIcon 15:56 (IST)
shareIcon

3 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 24/3 


 


calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

2 ओवर्स के बाद टीम का स्कोर 9 रन बिना किसी नुकसान पर 

calenderIcon 15:46 (IST)
shareIcon

भारत की ओर सो शिखर धवन और लोकेश राहुल ओपनिंग करने के लिए


 

calenderIcon 15:18 (IST)
shareIcon

20 ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन


भारत को मिला 195 का लक्ष्य


 


calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon

19 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 177/5

calenderIcon 15:10 (IST)
shareIcon

हैनरिक्स को नटराजन ने 26 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजा


ऑस्ट्रेलिया 171/5


 


calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

स्टीव स्मिथ ने 17.4 पर चहल को छक्का लगाया और अपने 46 रन पूरे किए


17.5 पर चहल ने स्टीव स्मिथ को आउट किया


ऑस्ट्रेलिया 168/4


 


calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

15.5 पर हैनरिक्स ने चहल को एक छक्का लगा दिया 


calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

युजवेंद्र चहल को स्टीव स्मिथ ने शानदार छक्का लगाया और स्कोर को 139 तक पहुंचाया


 


calenderIcon 14:52 (IST)
shareIcon

15 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 132/3

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

शार्दुल ठाकुर ने मैक्सवेल को आउट किया 


ऑस्ट्रेलिया  120/3


 


calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

13 ओवर्स की पहले दो गेंदों पर शार्दुल ठाकुर को स्मिथ ने लगाकार दो चौके लगा दिए

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

10.1 पर स्मिथ ने दीपक चाहर पर अटैक किया और चौका लगाया 


 


calenderIcon 14:31 (IST)
shareIcon

10 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पक बनाए 91 रन

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

मैक्सवेल ने 9.2 पर चहल को छक्का लगाया और स्कोर 87 पहुंचाया 


 


calenderIcon 14:24 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरे, मैथ्यू वेड 58 रनों पर रन आउट


 


calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट गिरे, स्कोर 70 के पार

calenderIcon 14:13 (IST)
shareIcon

वेड ने 6.2 पर दीपक को चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

6 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर  59/1


 वेड 47*


स्मिथ 0*

calenderIcon 14:10 (IST)
shareIcon

5.2 पर वेड ने ठाकुर को चौका लगाया और हार्दिक पांड्या ने कैच छोड़ा स्कोर 50 के पार किया


 


 


calenderIcon 14:05 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का एक विकेट गिरा, नटराजन ने डार्सी शॉर्ट को 9 रनों पर आउट किया


ऑस्ट्रेलिय 47/1


 


calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

चार ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 46 रन बिना किसी नुकसान पर


वेड 34*


शार्ट 9*

calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

मैथ्यू वेड ने चौथे ओवर की शुरूआती दो गेंदों पर सुंदर को चौके लगाया और स्कोर 39 तक पहुंचाया


 



calenderIcon 13:51 (IST)
shareIcon

तीसरे ओवर की शुरूआत शार्दुल ठाकुर करने आए और उन्हें पहली गेंद पर चौका मैथ्यू वेड ने लगा दिया 

calenderIcon 13:50 (IST)
shareIcon

2 ओवर्स केबाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान पर 23 रन

calenderIcon 13:48 (IST)
shareIcon

1.3 पर मैथ्यू वेड ने सुंदर को छक्का लगाया


 


calenderIcon 13:47 (IST)
shareIcon

एक ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए बिना किसी नुकसान में 13 रन 

calenderIcon 13:45 (IST)
shareIcon

 0.5 पर एक और चौका वेड ने लगाया, इस ओवर में तीन चौके आए हैं


 


calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

0.4 पर एक और चौका ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान मैथ्यू वेड ने लगाया


 


calenderIcon 13:42 (IST)
shareIcon

0.2 पर मैथ्यू वेड ने दीपर चाहर को चौका लगाया


 


calenderIcon 13:25 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन-  डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइसिस हैनरिक्स , मैथ्यू वेड (कप्तान), डेनियल सैम्स, सीन एबट, मिचेल स्वेपसन, एडम  जैम्पा, एंड्रू टाय


 


calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर,  दीपक चाहर, टी.नटराजन


 


calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

एरोन फिंच आज का मैच नहीं खेल रहे हैं और मैथ्यू वेड कप्तानी कर रहे है.

calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

भारत ने दूसरे टी-20 में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला