IND vs AUS 2nd T20: मेलबर्न में जीत के लिए विराट सेना को बचना होगा इन 5 गलतियों से

आइये नजर डालते हैं उन गलतियों पर जिन्हें न दोहराकर भारतीय टीम आज के मैच में जीत दर्ज कर सकती है-

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS 2nd T20: मेलबर्न में जीत के लिए विराट सेना को बचना होगा इन 5 गलतियों से

भारतीय कप्तान विराट कोहली (ICC)

पहले मैच में करीबी मुकाबले में चार रन से मात खाने वाली भारतीय टीम शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जब आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच खेलने उतरेगी तो उसकी नजरें सीरीज में बराबरी हासिल करने पर होंगी. आस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. आस्ट्रेलियाई टीम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह उम्मीद कम ही थी कि मेजबान भारत जैसी मजबूत टीम को मात देकर सीरीज की विजयी शुरुआत कर पाएगी. हालांकि टीम ने अहम समय पर रन बनाए और विकेट भी निकाले जिससे जीत उसके हिस्से आई.

Advertisment

आइये नजर डालते हैं उन गलतियों पर जिन्हें न दोहराकर भारतीय टीम आज के मैच में जीत दर्ज कर सकती है-

विराट कोहली के खराब निर्णय
पिछले मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के कुछ फैसलों पर सवाल खड़े किए गए थे. मैच के बाद कोहली ने भी कहा था कि पहले मैच में टीम ने कुछ गलतियां की थी जिनसे सीख कर टीम को आगे बढ़ने की जरूरत है. उम्मीद है कि भारत पहले मैच की गलतियों को नहीं दोहराएगा.

और पढ़ें: ICC T20 World Cup, IND vs ENG: इन 5 गलतियों से भारतीय टीम का सपना हुआ चकना चूर 

लोकेश राहुल की खराब फॉर्म
लोकेश राहुल की खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब है, वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच के बाद से अब तक कुछ खास कारनामा कर नहीं पाए हैं. दूसरे मैच में कोहली खुद तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं वहीं राहुल को बाहर भी भेजा जा सकता है. उनकी जगह मनीष पांडे या श्रेयस अय्यर टीम में आ सकते हैं. ऐसे में यह देखने लायक होगा कि भारतीय कप्तान क्या एक बार फिर भरोसा जताएंगे या टीम संयोजन में बदलाव करने का जोखिम उठाएंगे.

स्पिन जोड़ी का न होना
अगर पिछली कुछ सीरीज की जीत का ट्रैक रिकॉर्ड देखा जाए तो यह साफ समझ आ जाएगा कि कैसे भारत की जीत में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी का इतना बड़ा हाथ रहा हैं. पहले मैच में चहल की कमी को साफ तौर पर महसूस किया गया. आलराउंडर क्रुणाल पांड्या और तेज गेंदबाज खलील अहमद ने पिछले मैच में काफी रन लुटाए थे जिसे शायद चहल की मौजूदगी में रोका जा सकता था.

और पढ़ें: India vs Australia Schedule: भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2018-19, यहां देखें पूरा शेड्यूल

ऋषभ की खामोशी भारत की चिंता 
भारत के युवा बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत का बल्ला पहले मैच में खामोश था, जो भारत के लिए चिंता का सबब है. हालांकि में निचले क्रम में दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवरों में 30 रनों की तेज तर्रार पारी खेल टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया था, लेकिन वह अपने काम को अंजाम नहीं दे पाए थे. पर ऋषभ पंत की लापरवाह बल्लेबाजी के चलते वह एक ओवर पहले आउट हो गए और उनकी विकेट भारत की हार का बड़ा कारण बना.

खराब भारतीय गेंदबाजी
गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने टीम को सही शुरुआत दी थी लेकिन मध्य के ओवरों में टीम की गेंदबाजी कमजोर पड़ गई थी जिससे टीम ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर रोक नहीं पाई थी. लेकिन पहले मैच में अंतिम-11 में शामिल किए गए हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या को टीम से बाहर जाना पड़ सकता है और उनके स्थान पर युजवेंद्र चहल को टीम में जगह मिल सकती है. पहले मैच में कोहली ने तीन तेज गेंदबाजों को मैदान पर उतारा था. तीसरे गेंदबाज के रूप में खलील अहमद को टीम में जगह मिली थी. कोहली, पांड्या को टीम में रखकर खलील के स्थान पर चहल को भी टीम में उतार सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

kohli Indian national Cricket Team Virat Kohli Records ind-vs-aus india vs australia Virat Kohli
      
Advertisment