ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए पहले T20 में ये गब्बर की बल्लेबाज़ी का ये तो सिर्फ ट्रेलर था जिसकी कहानी अभी बाकी है और धवन एक और बड़ा वार करने के लिए के लिए तैयार है. धवन ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की भाषा में जवाब दिया और ब्रिस्बेन में अपने बल्ले से धमाका कर बता दिया कि ऑस्ट्रेलिया को अभी उनसे कोई राहत नहीं मिलने वाली. शिखर धवन ने पहले t20 में शानदार बल्लेबाज़ी की थी.
पहले मैच में जहां टीम इंडिया के खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे वहीं धवन ने अपने धमाकेदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर बता दिया कि कंगारूओं को उनके घर में मारना कोई बड़ी बात नहीं. धवन ने ऑस्ट्रेलियाई पैस अटैक का डटकर सामन किया और बता दिया कि उनसे टकराना किसी के बस की बात नहीं और अब तो धवन का वार और भी ज्यादा घातक होगा क्योंकि एक तो धवन लाजवाब फॉर्म में है और दूसरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगला मैच मेलबर्न में खेला जाना है जहां 2 साल पहले धवन ने अपने बल्ले से धमाका कर टीम इंडिय को जीत दिलाई थी.
धवन ने साल 2016 में मेलबर्न में खेले t20 मैच में 32 गेंद में 42 रन की पारी खेली थी जिसमें धवन ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए थे. इस दौरान धवन का स्ट्राइक रेट 131.25 का रहा था.
और पढ़ें: India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज के लिए घोषित की टीम, 2 नए चेहरे शामिल
वैसे भी धवन इन दिनों शानदार फार्म में है. विंडीज़ के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज़ में भी धवन ने अपने बल्ले से दम दिखाया था और टीम इंडिया को सीरीज़ में क्लीन स्वीप करने में अहम भूमिका निभाई थीं.
अगर क्रिकेट के शॉर्टर फॉर्मेट की बात की जाए तो धवन का बल्ला इस साल खूब गरजा है और धवन सभी विरोधी टीम पर जमकर बरसे हैं. धवन साल 2018 में T20 में रन बनाने के मामले में टॉप पर है. धवन ने इस साल खेले 16 टी20 मुकाबलों में 40.50 की दमदार औसत के साथ 648 रन निकले. इस दौरान धवन के बल्ले से 6 अर्धशतक भी निकले.
और पढ़ें: IND vs AUS 2nd T20: मेलबर्न में जीत के लिए विराट सेना को बचना होगा इन 5 गलतियों से
ज़ाहिर है धवन वो बल्लेबाज़ है जिन पर टीम इंडिया को सॉलिड स्टार्ट दिलाने की जिम्मेदारी होती है और गब्बर अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं. ऐसे में धवन की पूरी कोशिश रहेगी कि मेलबर्न में अपने बल्ले का दम दिखाए ताकि टीम इंडिया ब्रिस्बेन में मिली हार का बदला ले सके.
Source : Ravish Bisht