IND vs AUS 2nd ODI: रोमांचक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हराया, विजय शंकर ने पलट दिया मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IND vs AUS 2nd ODI: रोमांचक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हराया, विजय शंकर ने पलट दिया मैच

image: icc

नागपुर के VCA स्टेडियम में खेले गए 5 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है. आखिरी ओवर तक चले इस बेहद ही रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने पूरा मैच पलट दिया और ऑस्ट्रेलिया के सपनों पर पानी फेर दिया. 251 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 11 रनों की जरूरत थी. कप्तान विराट कोहली ने विजय शंकर के हाथ में आखिरी ओवर की जिम्मेदारी सौंपी. 50वें ओवर की पहली ही गेंद पर विजय ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मार्कस स्टोइनिस को LBW आउट कर दिया. स्टोइनिस ने 52 रनों की शानदार पारी खेली. ओवर की अगली गेंद पर एडम जैम्पा ने दो रन लिए, लेकिन आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर विजय शंकर ने जैम्पा के डंडे उखाड़ दिए.

Advertisment

विराट कोहली को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ने टीम इंडिया की नाक में दम कर दिया. पहले विकेट के लिए एरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा के बीच 83 रनों की साझेदारी हुई. एरोन फिंच के रूप में ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा. फिंच ने 37 रन बनाए, उन्हें कुलदीप यादव ने आउट किया. अभी ऑस्ट्रेलिया के स्कोरबोर्ड पर एक भी रन नहीं जुड़ा था कि केदार जाधव ने खतरनाक दिख रहे उस्मान ख्वाजा को भी चलता कर दिया. ख्वाजा ने 37 गेंदों पर 38 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका शॉन मार्श के रूप में 122 के कुल स्कोर पर लगा. मार्श 16 रन बनाकर रविंद्र जडेजा का शिकार हो गए.

मार्श के लौटने के बाद मैक्सवेल भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके, वे सिर्फ 4 रन बनाकर कुलदीप यादव की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए. पांचवें विकेट के लिए हैंड्सकॉम्ब और मार्कस स्टोइनिस के बीच 39 रनों की पार्टनरशिप हुई, लेकिन हैंड्सकॉम्ब जडेजा के थ्रो से बच नहीं सके और रन आउट हो गए, उन्होंने 48 रन बनाए. हैंड्सकॉम्ब के बाद एलेक्स कैरे भी वापस पवेलियन लौट गए, उन्होंने स्टोइनिस के साथ मिलकर 47 रनों की साझेदारी की. कैरे ने 22 रन बनाए थे, उन्हें कुलदीप यादव ने क्लीन बोल्ड कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के स्कोर बोर्ड पर 5 रन जुड़ने के बाद 223 के कुल स्कोर पर नाथन कूल्टर नाइल भी आउट हो गए. नाथन को बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया, उन्होंने केवल 4 रन बनाए. 223 के ही स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को 8वां झटका लगा, पैट कमिंस बिना खाता खोले बुमराह की गेंद पर धोनी को कैच थमा बैठे.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 250 रन बनाए. टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 48.2 ओवर में ऑल आउट हो गई. नागपुर वनडे जीतने के लिए अब ऑस्ट्रेलिया को 251 रन बनाने होंगे. भारत की ओर से विराट कोहली ने वनडे करियर का 40वां शतक जड़ते हुए कुल 116 रन बनाए. इससे पहले मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बिना खाता खोले पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए. तेज गेंदबाद पैट कमिंस ने रोहित को एडम जैम्पा के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन भेज दिया.

रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन ओपनिंग के लिए आए थे, उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आए. अभी धवन और कोहली के बीच केवल 37 रनों की ही साझेदारी हुई थी कि भारत को दूसरा झटका लग गया. मैक्सवेल की गेंद पर शिखर धवन LBW आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. धवन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए अंबाती रायडू भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और नाथन लॉयन की गेंद पर LBW हो गए. रायडू ने 32 गेंदों में 18 रन बनाए. तीन विकेट गिरने के बाद मैदान में आए विजय शंकर ने विराट कोहली के साथ अच्छी साझेदारी की, दोनों के बीच 81 रनों की पार्टनरशिप हुई. लेकिन ये साझेदारी आगे नहीं बढ़ सकी, विजय 41 गेंदों पर 46 रन बनाकर रन आउट हो गए.

विजय शंकर के आउट होने के बाद भारत को लगातार दो झटके लगे. केदार जाधव 11 रन बनाकर जैम्पा की गेंद पर फिंच को कैच थमा बैठे. इसके अगली ही गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी भी जैम्पा की फिरकी का शिकार हो गए. लेकिन कप्तान विराट कोहली एक छोर पर डटे रहे और अपने वनडे करियर का 40वां शतक जड़ा, वे कमिंस की गेंद पर आउट हुए. विराट की विकेट गिरने के बाद भारत ने जल्दी-जल्दी 2 और विकेट गंवा दिए. कुलदीप यादव 3 और जसप्रीत बुमराह बिना खाता खोले ही आउट हो गए. जबकि रविंद्र जडेजा ने 21 रन बनाए और मोहम्मद शमी 2 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. उन्होंने 9 ओवर में दो मेडन निकाले और महज 29 रन दिए. एडम जैम्पा ने 2 गेंदों पर 2 विकेट लिए, हालांकि वे हैट ट्रिक से चूक गए. कूल्टर नाइल, मैक्सवेल और लॉयन को एक-एक विकेट मिला.

नागपुर वनडे के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने टीम में दो बदलाव किए हैं. एरोन फिंच ने दूसरे एकदिवसीय मैच के लिए शॉन मार्श और नाथन लॉयन को टीम में जगह दी है, जबकि एश्टन टर्नर और जेसन बेहरेनड्रॉफ को टीम से बाहर रखा गया है.

पांच मैचों की इस वनडे सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रहा है. हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया था.

इस प्रकार हैं दोनों टीमें-

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, एडम जैम्पा, नाथन लॉयन और एलेक्स कैरे.

 

यहां देखें लाइव क्रिकेट स्कोर- https://cricket.newsnation.in/cricket/4146/india-vs-australia-nagpur-05-mar-2019/Scorecard.html

 

 

INDIA India Vs Australia Live Full Score IND vs AUS 2nd ODI Glenn Maxwell india vs australia live cricket score vca stadium australia india vs australia nagpur odi india vs australia India vs Australia Live Score Virat Kohli
      
Advertisment