/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/15/Viratkohli-100.jpg)
IND vs AUS, 2nd ODI: भारत ने 6 विकेट से जीता मैच, सीरीज में की बराबरी
भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को एडिलेड ओवल मैदान पर दूसरे वनडे मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 299 रनों की चुनौती रखी थी। भारतीय टीम इस लक्ष्य को चार गेंद शेष रहते हुए चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने मंगलवार को यहां एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत के सामने 299 रनों का लक्ष्य रखा है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 298 रन बनाए. उसके लिए शॉन मार्श ने बेहतरीन शतक जमाया. मार्श ने इस मैच में 123 गेंदों पर 131 रनों का पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. उनके अलावा ग्लैन मैक्सवेल ने 48 रन बनाए. मैक्सवेल ने 37 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा एक छक्का मारा. मार्कस स्टोइनिस ने भी अहम 29 रनों का योगदान दिया.
भारत के लिए भुवनेश्वर ने चार विकेट लिए. मोहम्मद शमी को तीन विकेट मिले. रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया.
तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त ले ली. उसने सिडनी में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को 34 रनों से मात दी थी. ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीत सीरीज अपने नाम करना चाहेगा तो वहीं भारत की कोशिश बराबरी की है.
- Jan 15, 2019 16:50 IST
जेसन बेहरेनडोर्फ की पहली गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने अपना ट्रेडमार्क छक्का लगाया और स्कोर बराबर कर दिया. अगली गेंद पर सिंगल लेकर भारत को छह विकेट से जीत दिला दी. शानदार जीत भारत की. भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली.
- Jan 15, 2019 16:45 IST
दिनेश कार्तिक ने मार्कस स्टोइनिस (48.5 ओवर) पर तीन रन भाग कर ले लिए, धोनी तकलीफ के बाद भी ने रन लेने में कोई कोताही नहीं की. ओवर की आखिरी गेंद पर धोनी ने सिंगल लिया. छह गेंदों पर सात रन चाहिए.
- Jan 15, 2019 16:35 IST
भारत को जीत के लिए 12 गेंद में 16 रनों की जरूरत है.
- Jan 15, 2019 16:34 IST
भारत को जीत के लिए 18 गेंदों पर 25 रन बनाने हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेहरनडार्फ को गेंद सौंपी गई. इस ओवर से 9 रन आए.
- Jan 15, 2019 16:32 IST
दिनेश कार्तिक ने जाए रिचर्डसन (45.4 ओवर) पर स्क्वायर लेग पर चौका लगाया. उन्होंने ट्राई तो छक्के के लिए किया था. भारत को अब 24 गेंदों पर 34 रन बनाने हैं. दिनेश कार्तिक ने मार्कस स्टोइनिस (46.4 ओवर) पर चौका लगाया. इसी की जरूरत है.
- Jan 15, 2019 16:32 IST
45 ओवर के बाद स्कोर- भारत- चार विकेट के नुकसान के 255 रन (महेंद्र सिंह धोनी 37, दिनेश कार्तिक 01). भारत को जीत के लिए 30 गेंदों में 44 रन बनाने होंगे.
- Jan 15, 2019 16:21 IST
दिनेश कार्तिक आए हैं विराट कोहली के स्थान पर, आज भारत को पुराने माही की जरूरत है जो मैच को फिनीश कर के टीम को जीत दिला सके. और यह शायद माही ने हमारी बात सुन ली और नैथन लॉयन की गेंद को उठा कर मार दिया है डीप लेग में 6 रन के लिए.
- Jan 15, 2019 16:13 IST
भारत को चौथा झटका लगा, कप्तान विराट कोहली आउट. भारत को बड़ा झटका लगा. कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में 104 रनों की पारी खेली, जहां रिचर्डसन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह गेंद को सीधा ग्लेन मैक्सवेल के हाथों में थमा बैठे.
- Jan 15, 2019 16:03 IST
विराट कोहली ने ODI करियर का 39वां शतक पूरा कर लिया है. इसके साथ ही विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज के मामले तीसरे स्थान पर आ गए हैं. कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुमार सांगाकारा के 63 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 64वां शतक पूरा कर लिया है.
- Jan 15, 2019 15:55 IST
40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 216 रन तीन विकेट के नुकसान पर, अब भारत को जीत के लिए 83 रनों की जरूरत है. पीटर सिडल की गेंद पर जेसन बेहरेनडोर्फ महेंद्र सिंह धोनी का मुश्किल कैच नहीं लपक सके. वह भागकर शॉट वाली जगह पर आए लेकिन गेंद उनके थोड़ा आगे गिरी. यह मुश्किल कैच था. धोनी खुद को भाग्यशाली मान रहे होंगे.
- Jan 15, 2019 15:49 IST
विराट कोहली ने मार्कस स्टोइनिस (37.6 ओवर) पर पंजे के बल खड़े होकर पाइंट में चौका लगाया. वह जानते हैं कि ज्यादा रन रह गए तो मेजबान गेंदबाज बाद के बल्लेबाजों को सफल नहीं होने देंगे.
- Jan 15, 2019 15:37 IST
विराट कोहली रंग में आ गए हैं. उन्होंने नैथन लायन पर साइटसक्रीन के पास छक्का लगाया. उसके बाद कोहली ने दो डबल लिए. जिसके साथ ही भारत के 200 रन भी पूरे हो गए हैं. भारत को जीत के लिए 96 रनों की दरकार है. अगर मैदान पर यह जोड़ी टिकी रहती है तो भारत इस मैच को जीत सकता है.
- Jan 15, 2019 15:30 IST
विराट कोहली ने नैथन लायन (34.3 ओवर) पर स्लिप में कट कर चौका लगाया. वह रन औसत को अपने नियंत्रण में लाने का कोशिश कर रहे हैं. 35 ओवर के बाद स्कोर- भारत- तीन विकेट के नुकसान के 187 रन (विराट कोहली 74, महेंद्र सिंह धोनी 06). भारत को जीत के लिए 90 गेंदों में 112 रन बनाने होंगे.
- Jan 15, 2019 15:24 IST
विराट कोहली ने जेसन बेहरेनडोर्फ के एक ओवर में पहले चौका और फिर छक्का लगाया. लांग ऑन पर लगाया गया ये छक्का देखने लायक था. अर्धशतक कर केवल दो चौके लगाने वाले कोहली ने अपने बल्ले का मुंह खोल दिया है.
- Jan 15, 2019 15:21 IST
महेंद्र सिंह धोनी आए हैं कप्तान कोहली का साथ देने के लिए. धोनी ने पहले मैच में रन तो बनाए थे लेकिन उनकी पारी काफी धीमी रही थी, जिसकी वजह से वह आलोचना का शिकार भी बने थे. भारत को सात रन की दर से रन बनाने हैं ऐसे में धीमी बल्लेबाजी तो अपराध मानी जाएगी.
- Jan 15, 2019 15:12 IST
जैसे ही भारतीय पारी संभलती है और 50 रन की साझेदारी पूरी होती है वैसे ही कंगारू टीम मैच में वापस आकर भारतीय टीम को झटका देकर वापस मैच में आ जाती है. मैक्सवेल की गेंद पर भारत को तीसरा झटका लगा है. काफी देर से बड़ा शॉट लगाने का प्रयास कर रहे अंबति रायडु ने एक बार फिर बड़ा शॉट मारा पर इस बार गेंद सीधा स्टायनिस के हाथों में पहुंची और भारत का एक और विकेट गिरा.
- Jan 15, 2019 15:07 IST
विराट कोहली और अंबाती रायुडू के बीच 50 रन की साझेदारी हो चुकी है. जीत चाहिए तो उन्हें उसे और बड़ा करना होगा. इसके साथ ही कप्तान विराट कोहली ने करियर का 49वां अर्धशतक पूरा किया.
- Jan 15, 2019 15:02 IST
ऑस्ट्रेलिया ने अब ग्लेन मैक्सवेल को गेंद थमाई है. वह उसके छठे गेंदबाज हैं, जबकि भारत को केवल पांच गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी करनी पड़ी थी.
- Jan 15, 2019 15:02 IST
पहले वनडे में मैन ऑफ द मैच रहे जाए जाए रिचर्डसन आए हैं 28वें ओवर में. अभी तक मैच खुला हुआ है. वो किसी भी करवट बैठ सकता है. दोनों टीमों के पास यही समय है जब वो उसे अपने पाले में लाने की जीतोड़ कोशिश करेंगे.
- Jan 15, 2019 14:59 IST
पहले वनडे की तरह अगर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने रनों पर अंकुश लगा दिया तो भारत की मुश्किल हो सकता है. मेजबान टीम की फील्डिंग भी उम्दा है. जो बड़े शॉट लग रहे हैं वो बाउंड्री पर रोक लिए जा रहे हैं.
- Jan 15, 2019 14:53 IST
25 ओवर के बाद स्कोर- भारत- दो विकेट के नुकसान के 132 रन (विराट कोहली 35, अंबाती रायुडू 14). भारतीय पारी के आधे ओवर हो चुके हैं. उसे अगले 25 ओवर में 167 रन चाहिए. रन बनने की गति देखी जाए तो ये मुश्किल नहीं है. लेकिन वनडे में एक-दो ओवर में ही मैच का रुख बदल जाता है.
- Jan 15, 2019 14:43 IST
अंबाती रायुडू ने पीटर सिडल (22.4 ओवर) पर कट कर चौका लगाया. स्लिप में कोई होता तो ये कैच था. लेकिन कोई फील्डर नहीं था. कमान की बात है कि दूसरा विकेट गिरने के बाद कोहली का बल्ला धीमा हो गया है. रोहित के आउट होने को बाद जो दो चौके लगे हैं वो अंबाती रायुडू ने लगाए हैं.
- Jan 15, 2019 14:43 IST
20 ओवर के बाद स्कोर- भारत- दो विकेट के नुकसान के 108 रन (विराट कोहली 24, अंबाती रायुडू 04). भारत का स्कोर तो ठीक चल रहा है. लेकिन दो विकेट खोने का उसे खामियाजा ना उठाना पड़े. पहले वनडे में भी टीम अचानक लड़खड़ा गई थी.
- Jan 15, 2019 14:35 IST
अंबाती रायुडू आए हैं कप्तान विराट कोहली का साथ देने के लिए. अब सारा दारोमदार विराट के कंधों पर है. धवन और रोहित के जाने के बाद उनके ऊपर रन बनाने की जिम्मेदारी है. लक्ष्य बड़ा है और अभी भारत को लंबा रास्ता तय करना है.
- Jan 15, 2019 14:22 IST
आखिरकार गेंदबाजी में बदलाव करते ही ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता हाथ लगी. स्टॉयनिस की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में रोहित ने गेंद को काफी ऊंचा उठा दिया जिस कारण गेंद सीधी स्टॉयनिस के हाथों में जा गिरी. और भारत को दूसरा झटका लगा.
- Jan 15, 2019 14:20 IST
गेंदबाजी में एक और बदलाव किया गया है, मार्कस स्टायनिस को गेंद सौंपी गई है. रोहित शर्मा ने लेग पर गेंद को ढकेल कर 1 रन लिया और इसके साथ ही भारत के 100 रन भी पूरे हो गए.
- Jan 15, 2019 14:18 IST
नैथन लॉयन की गेंद पर रोहित शर्मा ने एक और बड़ा शॉट खेला और डीप लेग पर भारतीय पारी का और अपनी पारी का दूसरा छक्का जड़ा.
- Jan 15, 2019 14:16 IST
15 ओवर के बाद स्कोर- भारत- एक विकेट के नुकसान के 82 रन (रोहित शर्मा 32, विराट कोहली 16). भारत की बल्लेबाजी सही दिशा में चल रही है. क्रीज पर दो दिग्गज बल्लेबाजों की मौजूदगी से रन रेट भी काफी सहज नजर आ रहा है.
- Jan 15, 2019 14:06 IST
विराट कोहली ने जाए रिचर्डसन (11.5 ओवर) पर कवर पाइंट पर चौका लगाया, वह काफी संभल कर खेल रहे हैं. लेकिन उनका ध्यान रन गति बनाए रखने पर भी होगा.
- Jan 15, 2019 14:05 IST
रोहित शर्मा ने पीटर सिडल (13.2 ओवर) पर मिड विकेट पर जोरदार छक्का लगाया. रोहित को ऐसे ही शॉटस के लिए जाना जाता है.
- Jan 15, 2019 14:05 IST
विराट कोहली ने जाए रिचर्डसन (11.5 ओवर) पर कवर पाइंट पर चौका लगाया, वह काफी संभल कर खेल रहे हैं. लेकिन उनका ध्यान रन गति बनाए रखने पर भी होगा.
- Jan 15, 2019 13:55 IST
इस ओवर से 4 रन आए. 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 57/1. मैच के शुरुआती ओवरों के लिहाज से ये रन अच्छे हैं. लेकिन भारत को बड़े लक्ष्य का पीछा करना है. उसके पास नौ विकेट जरूर है लेकिन उसे मैच में की गई गलतियों से सबक लेना होगा.
- Jan 15, 2019 13:54 IST
भारत के लिए पहला पावरप्ले खत्म हो गया है. भारत ने 10 ओवर के अंदर एक विकेट खोकर 53 रन बनाए हैं. इसी के साथ गेंदबाजी में एक और बदलाव किया गया है. नैथन लॉयन को गेंदबाजी की कमान सौंपी गई है.
- Jan 15, 2019 13:46 IST
शिखर धवन के आउट होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर आए हैं. कप्तान कोहली ने संभल कर खेलते हुए सिडल की गेंद पर सिंगल लेकर अपनी खाता खोला. और इसी के साथ भारतीय टीम के 50 रन भी पूरे हो गए.
- Jan 15, 2019 13:43 IST
अचानक से बेहरनडार्फ के खिलाफ आक्रामक हुए शिखर धवन ने तीसरी गेंद पर डीप ऑफ में एक और शॉट खेलकर 4 रन बटोरे. लेकिन अगली ही गेंद पर एक और बड़ा शॉट मारने के चक्कर में गेंद को ऊंचा उठा बैठे और भारत को पहला झटका लगा. 32 के निजी स्कोर पर शिखर धवन ने उस्मान ख्वाजा को कैच थमा दिया.
- Jan 15, 2019 13:38 IST
ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए पीटर सिडल को गेंद सौंपी है. भारत को जिस तरह की शुरुआत की जरूरत थी यहां पर रोहित शर्मा और शिखर धवन उसी तरह की शुरुआत देते हुए. पीटर सिडल की 5वीं गेंद पर शिखर धवन ने लेग की तरफ शॉट खेलकर 4 रन बटोरे. 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 41/0. शिखर धवन 27 और रोहित शर्मा 9 रन बनाकर मैदान पर खेल रहे हैं.
- Jan 15, 2019 13:34 IST
रिचर्डसन (5.2) की गेंद पर एक बार फिर निकलकर बरसे शिखर धवन, शिखर धवन ने गेंद को कस कर ऑफ साइड की ओर मारा और गेंद पर 4 रन बटोरे.
- Jan 15, 2019 13:28 IST
बेहरनडार्फ पारी का पांचवा ओवर लेकर आए हैं. पहली गेंद पर दिशा से थोड़ा भटके और भारत को पूरा फायदा मिला इस बात का. लेगबाई के जरिए भारत के खाते में 4 रन. पिछले 2 ओवर से जिस तरह का प्रेशर बनाते दिख रहे थे बेहरनडार्फ उसे कम करने के प्रयास में नजर आ रहे हैं शिखर धवन. चौथी गेंद पर शानदार शॉट लगाकर अपने और टीम के खाते में 4 रन जोड़े. 5 ओवर के बाद भारत को स्कोर 27/0
- Jan 15, 2019 13:23 IST
बेहरनडार्फ का एक और शानदार ओवर, इस ओवर से सिर्फ 1 रन आए. रिचर्डसन पारी का चौथा ओवर लेकर आए हैं. दूसरी गेंद पर डीप लेग में शानदार चौका जड़कर शिखर धवन ने इस मैच में अपने चौके का खाता खोला.
- Jan 15, 2019 13:18 IST
धवन ने रिचर्डसन के ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर टीम का खाता खोला. ऐसा लग रहा है कि रोहित शर्मा ने पिछले मैच में जहां पारी का अंत किया था वहीं से फिर से शुरुआत की है. रिचर्डसन के ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने फ्रंट फुट पर आकर खेला और डीप विकेट की ओर जगह देखकर बाउंड्री तक पहुंचाया. भारतीय पारी की पहली बाउंड्री. पिछले ओवर में संघर्ष के बाद रोहित ने इस ओवर में चौके के साथ अपना खाता खोला. वहीं पांचवी गेंद पर थर्डमैन की दिशा में एक और चौका जड़ा.
- Jan 15, 2019 13:16 IST
शिखर धवन और रोहित शर्मा भारतीय पारी का आगाज करने के लिए क्रीज पर आ गए हैं. अटैक पर बेहरनडोर्फ हैं. ऑस्ट्रेलियाकी ओर से बेहतरीन शुरुआत. मेडन ओवर से बेहरनडोर्फ ने अटैकी शुरुआत की. रोहित शर्मा बेहरनडोर्फ की गेंद पर संघर्ष करते नजर आए. हालांकि अभी तो यह पहला ओवर है और रोहित शानदार लय में चल रहे हैं. पिछले मैच में इस सलामी बल्लेबाज ने बड़ी पारी खेली थी. आज भारत का लक्ष्य सिडनी वनडे से 10 रन अधिक है और उम्मीद करनी चाहिए कि धवन आज रोहित के साथ मिलकर बड़ी पारी खेलेंगे.
- Jan 15, 2019 12:39 IST
आसानी से 300 का स्कोर पार करती दिख रही ऑस्ट्रेलियाई टीम भुवनेश्वर की शानदार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और महज 3 रन के अंदर 4 विकेट खो दिए. ओवर की चौथी गेंद पर नैथन लॉयन ने ऑफ साइड पर बाहर निकलकर गेंद को लेग की ओर मार दिया और 4 रन बटोरे. आखिरी गेंद पर लॉयन ने बड़ा शॉट मारकर 6 रन बटोरे और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की पारी 298/9 पर समाप्त हो गई. भारत को जीत के लिए 299 रनों की जरूरत है.
- Jan 15, 2019 12:36 IST
पारी का आखिरी ओवर लेकर भुवनेश्वर कुमार आए हैं. पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर पीटर सिडल ने गेंद को उठा दिया और विराट कोहली ने शानदार कैच पकड़ा. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका लगा.
- Jan 15, 2019 12:33 IST
मोहम्मद शमी 49वां लेकर आए हैं. लगातार पहली 3 गेंद खाली निकालने के बाद लग रहा है कि अब ऑस्ट्रेलिया 300 के स्कोर तक नहीं पहुंच पाएगा. मैदान पर दोनों नए बल्लेबाज मौजूद हैं. और यह ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट गिरा. बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में जाई रिचर्डसन ने शिखर धवन को कैच थमा दिया.
- Jan 15, 2019 12:27 IST
मोहम्मद सिराज के भी 10 ओवर हो गए हैं. उन्होंने 76 रन दिए. भुवनेश्वर कुमार को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया है. आखिरकार भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए खतरनाक दिख रहे मार्श और मैक्सवेल की जोड़ी को तोड़ दिया. तीसरी गेंद पर पहले मैक्सवेल को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया और फिर एक गेंद बाद ही पर मार्श को 131 के निजी स्कोर पर जडेजा के हाथों कैच कराया. ऑस्ट्रेलिया को 7वां झटका लगा.
- Jan 15, 2019 12:21 IST
पहली 2 गेंदों पर मिले जीवनदान के बाद मैक्सवेल ने फायदा उठाया और चौथी गेंद पर एक और चौका जड़ दिया. इसके साथ ही वो अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं.
- Jan 15, 2019 12:20 IST
भारत के पास गेंदबाजी के ऑप्शन कम हैं. वो पांच गेंदबाजों के साथ खेल रहा है. उसकी मजबूरी है कि वो उन्हीं गेंदबाजों के लगाए रखे. इसी के चलते मोहम्मद सिराज को एक बार फिर से गेदबाजी के लिए बुलाया गया है. पहली ही गेंद पर मैक्सवेल ने उठा कर शॉट खेला, गेंद रायडु से थोड़ी दूर रह गई वरना यहां पर एक विकेट गिर सकता था. अगली ही गेंद पर एक और मुश्किल चांस पर रोहित शर्मा इसे पकड़ पाने मेंं असफल रहे.
- Jan 15, 2019 12:15 IST
भुवनेश्वर कुमार अपना 8वां ओवर लेकर मैदान पर आ गए हैं. अब तक टीम के लिए काफी किफायती रहने वाले भुवी के लिए इस ओवर में रनों पर लगाम लगा पाना बड़ी चुनौती होगी. शॉन मार्श ने पांचवी गेंद पर छक्का जड़ा और यह ओवर भी महंगा ही रहा. इस ओवर से 12 रन आए.
- Jan 15, 2019 12:09 IST
मैच में बस आखिरी 6 ओवर का खेल बचा है. मोहम्मद शमी अपना नौंवा ओवर लेकर मैदान पर आए हैं. पहली ही गेंद पर मैक्सवेल ने शमी का स्वागत चौका जड़कर किया.
- Jan 15, 2019 12:09 IST
मैक्सवेल ने 1 रन लेकर शॉन मार्श को बैंटिंग पर भेजा. मार्श ने शमी की चौथी गेंद पर पारी का एक और छक्का जड़ा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 250 के पार पहुंच चुका है. सिराज के बाद अब शमी का भी महंगा ओवर, इस ओवर से भी 13 रन आए. 45 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 260/5.