IND vs AUS: एडिलेड वनडे से पहले बोले भुवनेश्वर, खेल में नियमित नहीं होने से लय पर पड़ता है असर

यह पूछने पर कि एक महीने तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेलने का असर हुआ है क्या, भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने कहा, ‘इसका असर मेरी लय पर पड़ा है.

यह पूछने पर कि एक महीने तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेलने का असर हुआ है क्या, भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने कहा, ‘इसका असर मेरी लय पर पड़ा है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS: एडिलेड वनडे से पहले बोले भुवनेश्वर, खेल में नियमित नहीं होने से लय पर पड़ता है असर

INDvAUS: खेल में नियमित नहीं होने से लय पर पड़ता है असर- भुवनेश्वर

लंबे समय तक अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेलने से किसी भी गेंदबाज की लय बिगड़ सकती है और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) को यह सबक ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहले वनडे में मिला, जिसमें उन्होंने 66 रन दे डाले. टेस्ट टीम का हिस्सा रहे भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) को 4 मैचों की सीरीज में अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली. वह पहले वनडे में लय में नहीं दिखे. एक महीने से भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) काफी मेहनत कर रहे थे ताकि मैच लय हासिल कर सकें.

Advertisment

यह पूछने पर कि एक महीने तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेलने का असर हुआ है क्या, भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने कहा, ‘इसका असर मेरी लय पर पड़ा है. मैच लय गेंदबाजी में बिल्कुल अलग होती है. मैं नेट्स पर लय में गेंदबाजी की कोशिश कर रहा था.’

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने कहा, ‘मैच हालात से तुलना करने पर यह सौ फीसदी नहीं हो सकती. सिडनी में वह मैच लय नहीं थी, लेकिन उतना बुरा भी नहीं था. यह बेहतर हो जाएगी.’

और पढ़ें: IND vs AUS: क्या विश्व कप से पहले मिले सुनहरे मौके को भुना पाएंगे विजय शंकर? 

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने कहा, ‘मैंने लय में रहने के लिए पूरी कोशिश की. नेट्स पर मैं वनडे में गेंदबाजी का अभ्यास नहीं कर रहा था, बल्कि टेस्ट के हिसाब से अभ्यास था.’

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने कहा, ‘मैं सामान्य गेंदबाजी कर रहा था और ओवर बढ़ाता जा रहा था. शुरुआत में 4, फिर 6, फिर 8 और फिर 10 ओवर.’

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने कहा कि सीरीज के दौरान पर 100 फीसदी फिट नहीं थे, लेकिन फिलहाल चोटमुक्त हैं.

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने कहा, ‘मैं फिट था, लेकिन सौ फीसदी नहीं. टेस्ट मैच पांच दिन के होते हैं और मुझे नहीं पता था कि मैं पांच दिन खेल पाउंगा या नहीं. अच्छी बात यह थी कि हमारे पास गेंदबाज थे जो मेरी जगह ले सकते थे और मुझे सौ फीसदी फिट होने का समय मिला.’

और पढ़ें: केएल राहुल और हार्दिक पांड्या पर केदार जाधव का तंज, इस तरह छिड़का जले पर नमक 

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने यह भी कहा कि अंबाती रायुडू के एक्शन को संदिग्ध करार दिए जाने को लेकर टीम प्रबंधन चिंतित नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि एमएस धोनी को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने की कोई बात नहीं हुई है.

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं धोनी को कहां बल्लेबाजी करते देखना चाहता हूं. अहम यह है कि टीम प्रबंधन क्या चाहता है. वह एक से 10 तक कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं.’

Source : News Nation Bureau

hardik pandya mahendra-singh-dhoni Ravindra Jadeja Ambati Rayudu india vs australia bhuvneshwar kumar
      
Advertisment