logo-image

IND vs AUS 1st T20 Highlights:भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

कैनबरा में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराकर तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है. टीम इंडिया द्वारा दिए गए 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर्स में सात विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना पाई.

Updated on: 04 Dec 2020, 05:36 PM

नई दिल्ली:

IND vs AUS 1st T20 : कैनबरा में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराकर तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है. टीम इंडिया द्वारा दिए गए 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर्स में सात विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना पाई. युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

 

calenderIcon 17:26 (IST)
shareIcon

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराया , सीरीज में 1-0 की बढ़त


20 ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया 150 रन ही बना सकी


भारत ने 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान 161 बनाए थे.

calenderIcon 17:19 (IST)
shareIcon

टी नटराजन ने स्टार्क को 1 रन पर आउट किया


ऑस्ट्रेलिया 127/7


 


calenderIcon 17:16 (IST)
shareIcon

दीपक चाहर ने हेनरिक्स को 30 रनों पर आउट किया


ऑस्ट्रेलिया 126/6

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

चहल ने वेड को आउट किया और अपने खाते में तीसरा विकेट जोड़ा


 

calenderIcon 17:01 (IST)
shareIcon

डार्सी शॉर्ट को 14.5 पर टी नटराजन ने पवेलियम भेजा और टीम सफलता दिलाई.


डार्सी शॉर्ट 34 रन


ऑस्ट्रेलिया 113/4


 


calenderIcon 16:52 (IST)
shareIcon

हेनरिक्स ने चहल को चौका लगाया और स्कोर 100 पहुंचाया

calenderIcon 16:47 (IST)
shareIcon

शमी का स्वागत हैनरिक्स ने छक्के के साथ किया 


 


calenderIcon 16:39 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, मैक्सवेल को 2 रनों पर नटराजन ने आउट किया  


ऑस्ट्रेलिया 75/3


 


calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

10 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए दो विकेट के नुकसान पर 74 रन

calenderIcon 16:32 (IST)
shareIcon

चहल ने स्टीव स्मिथ को 12 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजा


ऑस्ट्रेलिया 72/2


 


calenderIcon 16:28 (IST)
shareIcon

8.4 पर स्मिथ ने दीपक चाहर को पुल करते हुए छक्का लगाया 


 


calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

रवींद्र जडेजा की जगह गेंदबाजी करने आए चहल ने एरोन फिंच को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया


calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

8 ओवर युजवेंद्र चहल आए हैं गेंदबाजी के लिए आए है. ये इसलिए क्योंकि जडेजा को सिर पर गेंद लगी थी और उनकी जगह चहल आए हैं गेंदबाजी करने 


 


calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने डार्सी शॉर्ट का कैच छोड़ा

calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

4.3 पर फिंच ने शमी को चौका लगाया और स्कोर को 40 के पार पहुंचाया



calenderIcon 16:03 (IST)
shareIcon

4.1 की पहली गेंद पर फिंच ने शमी को प्वाइंट पर से चौका लगाया 


 


calenderIcon 16:02 (IST)
shareIcon

4 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33 बिना किसी नुकसान पर


 

calenderIcon 15:59 (IST)
shareIcon

3.1 पर फिंच ने सुंदर को एक चौका लगाया और स्कोर को बढ़ाया 


 


calenderIcon 15:58 (IST)
shareIcon

तीव ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 26 बिना किसी नुकसान पर

calenderIcon 15:56 (IST)
shareIcon

डार्सी शॉर्ट ने मोहम्मद शमी को लगातार दो चौके लगा दिए


 


calenderIcon 15:53 (IST)
shareIcon

2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16 रन बिना किसी नुकसान पर

calenderIcon 15:51 (IST)
shareIcon

एक ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14 बिना किसी नुकसान पर

calenderIcon 15:46 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने दीपक चाहर को दो चौके लगाए


 



calenderIcon 15:46 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डार्सी शॉर्ट और फिंच करने आए

calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 162 रनों का लक्ष्य 


भारत का स्कोर 161/7


 


calenderIcon 15:23 (IST)
shareIcon

रवींद्र जडेजा ने तबड़तोड़ पारी खेल ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों पर अटैक किया 


 


calenderIcon 15:21 (IST)
shareIcon

वॉशिंगटन सुंदर सात रन बनाकर आउट हुए.

calenderIcon 15:17 (IST)
shareIcon

रवींद्र जडेजा ने हेजलवुड को बहुत लंबा छक्का लगाकर स्कोर को 140 के पार पहुंचाया


 


 



calenderIcon 15:10 (IST)
shareIcon

रवींद्र जडेजा ने जॉश हेजलवुड को एक करारा चौका लगाया और 131 के पार हुआ

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

16.5 पर हार्दिक पांड्या को हेनरिक्स ने पवेलियन की राह दिखाई


पांड्या 16 रन 


भारत 114/6


 


calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

16.1 पर हार्दिक पांड्या ने हेनरिक्स को लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का लगाया


 


calenderIcon 14:46 (IST)
shareIcon

लोकेश राहुल को हेनरिक्स ने 51 रनों पर आउट किया,


भारत का स्कोर 92/5


 


calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

मनीष पांडे  को एडम जैम्पा ने 2 रनों पर आउट किया


भारत का स्कोर 90/4


 


calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

संजू सैमसन को हैनरिक्स ने 23 रनों पर आउट किया. स्कोर 86/3


 


calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

लोकेश राहुल ने 37 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया


 


calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

एबट को संजू सैमसन ने 10.2 पर जबरदस्त चौका लगाया और स्कोर को 80 पहुंचाया


 


calenderIcon 14:27 (IST)
shareIcon

10 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 75 दो विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

8.1 पर संजू सैमसन ने स्पेवसन को छक्का लगाया 


 


 


calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

दूसरा मैच खेलने वाले स्पेवसन ने विराट कोहली को आउट किया.


विराट ने बनाए 9 रन 


भारत का स्कोर- 48/2


 


calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

6.2 पर लोकेश राहुल ने स्वेपसन को एक शानदार चौका लगाया 


 


 


calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

एबट की गेंद पर पहले चौका और फिर राहुल ने छक्का लगाकर स्कोर को 42 पहुंचाया


 


 



calenderIcon 14:05 (IST)
shareIcon

भारत का स्कोर 5 ओवर्स के बाद 30 एक विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 14:02 (IST)
shareIcon

चौथे ओवर की पहली गेंद पर एडम जैम्पा को लोकेश राहुल ने चौका लगाया


 


calenderIcon 13:54 (IST)
shareIcon

स्टार्क ने शिखर धवन को 1 रन पर पवेलियन भेजा स्कोर 11/1


 


 


calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

लोकेश राहुल ने 2.3 पर मिचेल स्टार्क को चौका लगाया और स्कोर 10 तक पहुंचाया 


 


calenderIcon 13:50 (IST)
shareIcon

दूसरे ओवर के बाद भारत का स्कोर 6/0


शिखर धवन और लोकेश राहुल क्रीज पर

calenderIcon 13:46 (IST)
shareIcon

एक ओवर के बाद भारत का स्कोर 4/1


लोकेश राहुल  4*


शिखर धवन 0*

calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन : डार्सी शॉर्ट, एरोन फिंच (कप्तान) , मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोसेस हेनरिक्स, मिच स्वेपसन, सीन एबट, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जॉश हेजलवुड


 


calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

भारत की प्‍लेइंग इलेवन : शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, मनीष पांडे, संजू सैमसन,  हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर , मोहम्मद शमी, टी नटराजन , दीपक चाहर.


 


 


calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला