IND vs AUS 1st ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, केदार ने 81 और धोनी ने बनाए 59 रन

पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IND vs AUS 1st ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, केदार ने 81 और धोनी ने बनाए 59 रन

image: icc

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. केदार जाधव और महेंद्र सिंह धोनी इस जीत के हीरो रहे. जाधव ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 87 गेंदों में 81 रन बनाए. केदार जाधव की इस पारी में 1 छक्का और 9 चौके शामिल हैं. तो वहीं दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी ने 72 गेंदों पर 59 रन बनाए. धोनी ने अपनी पारी में 1 छक्का और 6 चौके जड़े. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही और 4 रन के कुल योग पर शिखर धवन बिना खाता खोले ही आउट हो गए. धवन ने कूल्टर नाइल की गेंद पर मैक्सवैल को कैच थमा दी.

Advertisment

धवन का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया और 76 रनों की साझेदारी पूरी की. हालांकि ये साझेदारी और आगे नहीं गई, विराट कोहली एडम जैम्पा की गेंद पर LBW आउट हो गए. विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा भी ज्यादा देर नहीं खेल पाए और 66 गेंदों पर 37 रनों की धीमी पारी खेलने के बाद नाथन कूल्टर नाइल की गेंद पर आउट हो गए. तीसरा विकेट गिरने के बाद स्कोरबोर्ड पर अभी महज 4 ही रन और जुड़े थे कि अंबाती रायडू भी चलते बने. रायडू ने 19 गेंदों पर 13 रन बनाए. रायडू को भी जैम्पा ने आउट किया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही. आज अपना 100वां मैच खेल रहे कप्तान एरोन फिंच बिना खाता खोले ही जसप्रीत बुमराह की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमा बैठे. एरोन फिंच का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए मार्कस स्टोएनिस आए. स्टोइनिस ने ख्वाजा के साथ मिलकर 86 रनों की साझेदारी की, वे केदार जाधव का शिकार बने. स्टोइनिस ने 53 गेंदों में 37 रन बनाए. स्टोइनिस के आउट होने के बाद ख्वाजा ने अपना पचासा पूरा किया और कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब भी कुलदीप की फिरकी में फंस गए. वे 19 रन बनाकर धोनी के हाथों स्टंप आउट हो गए.

छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने एश्टन टर्नर ने 23 गेंदों पर 21 रन बनाए और मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. उनकी पारी में 1 छक्का और 1 चौका शामिल है. टर्नर के ठीक बाद ग्लेन मैक्सवैल भी शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 51 गेंदों पर 40 रन बनाए. मैक्सवैल की पारी में 5 चौके शामिल थे. इसके बाद एलेक्स कैरे और नाथन कूल्टर नाइल के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई. आखिरकार कूल्टर नाइल ऑस्ट्रेलिया के सातवें और आखिरी खिलाड़ी के रूप में आउट हुए, उन्हें बुमराह ने आउट किया. कूल्टर ने 28 रन बनाए, जिसमें 3 चौके शामिल थे. कैरे ने भी 36 रनों की शानदार पारी खेली.

भारत की ओर से कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि केदार जाधव ने भी ऑस्ट्रेलिया के एक बल्लेबाज को आउट किया. बता दें कि मौजूदा सीरीज में पांच वनडे मैच खेले जाने हैं. आज के मैच में भारत मे दो स्पिन गेंदबाजों को टीम में जगह दी है. भारत के लिए रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव स्पिन की जिम्मेदारी संभालेंगे. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने स्पिनर एश्टन टर्नर को वनडे पदार्पण का मौका दिया है. यह फिंच के करियर का 100वां वनडे मैच भी है.

इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दो टी-20 मैचों की सीरीज में मेहमान टीम ने भारत को 2-0 से हरा दिया था. विशाखापट्टनम टी-20 में भारत को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया था. इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने धूंआधार शतक जड़ा था. मैक्सवेल की पारी में 9 छक्के शामिल थे.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शेड्यूल-


पहला वनडे- 2 मार्च, हैदराबाद, दोपहर 1.30 बजे
दूसरा वनडे- 5 मार्च, नागपुर, दोपहर 1.30 बजे
तीसरा वनडे- 8 मार्च, रांची, दोपहर 1.30 बजे
चौथा वनडे- 10 मार्च, मोहाली, दोपहर 1.30 बजे
पांचवां वनडे- 13 मार्च, दिल्ली, दोपहर 1.30 बजे

इस प्रकार है दोनों टीमें-

भारत- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया- उस्मान ख्वाजा, एरोन फिंच (कप्तान), मार्कस स्टोएनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन कूल्टर नाइल, एडन जैम्पा, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरे, पैट कमिन्स और जेसन बेहरेनड्रॉफ

लिंक पर क्लिक कर देखें लाइव स्कोर https://cricket.newsnation.in/cricket/4145/ind-vs-aus-1st-odi/Scorecard.html

INDIA India Vs Australia Live Full Score Glenn Maxwell india vs australia live cricket score australia india vs australia India vs Australia Live Score Virat Kohli
      
Advertisment